Model Paper 5 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. एनसीसी गान के रचयिता कौन है ? 

(a) रविंद्र टैगोर

(b) सुदर्शन फकीर

(c) रविंद्र ठाकुर

(d) महर्षि वाल्मीकि 

उत्तर :- (b) सुदर्शन फकीर 

2. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते थे  ? 

(a) 7 गोल्ड मेडल

(b) 22 गोल्ड मेडल

(c) 19 गोल्ड मेडल

(d) 61 गोल्ड मेडल 

उत्तर :- (b) 22 गोल्ड मेडल 

3. भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है ? 

(a) इंदिरा गांधी

(b) प्रतिभा पाटिल

(c) सोनिया गांधी

(d) द्रौपदी मुर्मू 

उत्तर :- (d) द्रौपदी मुर्मू 

4. भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है ?

(a) जन-गण-मन

(b) वंदे मातरम

(c) सारे जहां से अच्छा

(d) ऐ मेरे वतन के लोगों

उत्तर – (b) वंदे मातरम    

5. Air Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1948 में

(b) 1950 में

(c) 1952 में

(d) 1950 में 

उत्तर :- (d) 1950 में 

6. BDI का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Back Depression lnventory

(b) Beck Depression lnvention

(c) Beck Depression lnventory

(d) Beck Depressive lnventory

उत्तर :- (c) Beck Depression lnventory

7. भारत में मूल अधिकारों की संख्या कितनी है ? 

(a) 6 मूल अधिकार

(b) 8 मूल अधिकार

(c) 10 मूल अधिकार

(d) 12 मूल अधिकार 

उत्तर :- (a) 6 मूल अधिकार

8. मेड-इन-इंडिया का लोगो क्या है ?

(a) शेर का

(b) हाथी का

(c) बिल्ली का

(d) बाघ का

उत्तर :- (a) शेर का

9. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?   

(a) श्री राजनाथ सिंह

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) सरदार बलदेव सिंह

(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

उत्तर – (c) सरदार बलदेव सिंह    

10. ओणम कहां का लोक नृत्य है ?

(a) केरल का

(b) बिहार का

(c) तमिलनाडु का

(d) असम का

उत्तर :- (a) केरल का

11. MBBS का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Medicine and Bachelor of Surgery

(b) Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery

(c) Bachelor of Medicine and Bachelor in Surgery

(d) Bachelor of Medicine and Surgery

उत्तर :- (b) Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery

12. विजय दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 16 दिसंबर को

(b) 5 सितंबर को

(c) 26 जुलाई को

(d) 15 अगस्त को 

उत्तर – (a) 16 दिसंबर को    

13. उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है ? 

(a) लखनऊ

(b) चंडीगढ़

(c) पटना

(d) बेंगलुरु 

उत्तर :-   (a) लखनऊ

14. कौन से दो देश Palk Strait से अलग होते हैं ? 

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और श्रीलंका

(d) भारत और नेपाल 

उत्तर :- (c) भारत और श्रीलंका 

15. इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 26 जनवरी 1950 को

(b) 26 जनवरी 1949 को

(c) 26 जनवरी 1948 को

(d) 26 जनवरी 1952 को 

उत्तर – (a) 26 जनवरी 1950 को   

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1887 में

(b) 1985 में

(c) 1885 में

(d) 1947 में 

उत्तर – (c) 1885 में     

17. फूलों की घाटी किसे कहते हैं ? 

(a) श्रीनगर को

(b) जम्मू कश्मीर को

(c) उत्तराखंड को

(d) हिमाचल प्रदेश को 

उत्तर :- (c) उत्तराखंड को 

18. “आराम-हराम है” का नारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) जवाहरलाल नेहरू ने 

उत्तर – (d) जवाहरलाल नेहरू ने      

19. 1 क्रिकेट टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं।

(a) 15 खिलाड़ी

(b) 16 खिलाड़ी

(c) 11 खिलाड़ी

(d) 20 खिलाड़ी

उत्तर :- (c) 11 खिलाड़ी

20. भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे ?

(a) पीयूष गोयल

(b) अश्विनी वैष्णव

(c) जॉन मथाई 

(d) लालू प्रसाद यादव

उत्तर – (c) जॉन मथाई     

21. भारत में सबसे कम जिला वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) उत्तर प्रदेश

(d) असम 

– (a) गोवा  ( मात्र 2 जिले हैं )

22. B.Ed का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Bachelor in Education

(b) Bachelor of Engineering

(c) Batchmate of Education

(d) Bachelor of Education

उत्तर :- (d) Bachelor of Education

23. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाते हैं ? 

(a) 11 जुलाई को

(b) 5 जून को

(c) 14 नवंबर को

(d) 30 जनवरी को

उत्तर :- (a) 11 जुलाई को 

24. भारत का राष्ट्रगान क्या है ?  

(a) जन-गण-मन

(b) वंदे मातरम

(c) सारे जहां से अच्छा

(d) ऐ मेरे वतन के लोगों

उत्तर – (a) जन-गण-मन    

25. भारत की जलपरी किसे कहते हैं ? 

(a) इंदिरा गांधी को

(b) किरण बेदी को

(c) आरती साहा को

(d) पी. वी. सिंधु को

उत्तर :- (c) आरती साहा को

26. जय जवान-जय किसान का नारा किसने दिया ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) महात्मा गांधी ने   

उत्तर – (c) लाल बहादुर शास्त्री ने    

27. सूर्य ………… विटामिन प्रदान करता है ? 

(a) विटामिन – डी

(b) विटामिन – सी

(c) विटामिन – बी

(d) विटामिन – ए 

उत्तर :- (a) विटामिन – डी 

28. संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 26 जनवरी को

(b) 26 नवंबर को

(c) 15 अगस्त को

(d) 5 सितंबर को 

उत्तर – (b) 26 नवंबर को   

29. 2021 ओलंपिक में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते ?

(a) 1 गोल्ड मेडल

(b) 5 गोल्ड मेडल

(c) 7 गोल्ड मेडल

(d) 10 गोल्ड मेडल

उत्तर :- (a) 1 गोल्ड मेडल

30. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन-सी है ?

(a) गंगा नदी

(b) यमुना नदी

(c) सोन नदी

(d) ब्रह्मपुत्र नदी 

उत्तर – (a) गंगा नदी     

31. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं ? 

(a) Modem को

(b) Mouse को

(c) Monitor को

(d) CPU को

उत्तर :- (d) CPU को 

32. पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) लॉर्ड माउंटबेटन

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

उत्तर – (b) सी. राजगोपालाचारी    

33. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 5 जून को 

उत्तर – (a) 5 सितंबर को 

34. IIM का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Indian Institute of Management

(b) Indian Institute in Management

(c) International Institute of Management

(d) Indian Institute of Mathematics

उत्तर :- (a) Indian Institute of Management

35. संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?

(a) 9 अनुसूचियां

(b) 10 अनुसूचियां

(c) 11 अनुसूचियां

(d) 12 अनुसूचियां

उत्तर :- (d) 12 अनुसूचियां

36. आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2024 कौन से देश में आयोजन हुआ था ?

(a) भारत और इंग्लैंड में

(b) अमेरिका और वेस्टइंडीज में

(c) ऑस्ट्रेलिया और लंदन में

(d) अमेरिका और इंग्लैंड में

उत्तर :- (b) अमेरिका और वेस्टइंडीज में

37. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

उत्तर – (b) सुभाष चंद्र बोस ने 

38. विटामिन-ए की कमी से कौन-सा रोग होता है ? 

(a) रतौंधी

(b) स्कर्वी

(c) बेरी-बेरी

(d) रेबीज 

उत्तर :- (a) रतौंधी रोग 

39. उगता सुर्य किस राज्य को कहा जाता है ?

(a) सिक्किम को

(b) अरुणाचल प्रदेश को

(c) उत्तराखंड को

(d) जम्मू और कश्मीर को 

उत्तर – (b) अरूणाचल प्रदेश को

40. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?   

(a) 1945 में

(b) 1947 में

(c) 1950 में

(d) 1999 में 

उत्तर – (d) 1999 में 

Share to your friends:

Leave a Comment