1. जनसंख्या के हिसाब से भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
(a) केरल
(b) दिल्ली
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर :- (d) राजस्थान
2. इनमें से क्या कंप्यूटर की सबसे छोटी सूचना भंडारण की इकाई है ?
(a) गीगाबाइट
(b) बीट
(c) मेगाबाइट
(d) टेराबाइट
उत्तर :- (b) बीट
3. निम्न में से किस ग्रह का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह ‘लापेटस’ है ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) बुध
(d) अरुण
उत्तर :- (b) शनि
4. सुंदरलाल बहुगुणा को किस पर्यावरण आंदोलन से जुड़ेंगे ?
(a) चिपको आंदोलन
(b) नमंतर आंदोलन
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(d) अपीको मूवमेंट आंदोलन
उत्तर :- (a) चिपको आंदोलन
5. भारत में प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर :- (d) महाराष्ट्र
6. भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है और किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सरस्वती नदी
(d) भागीरथी नदी
उत्तर :- (d) भागीरथी नदी
7. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इनमें से कौन सी सेवाएं प्रदान करता है ?
(a) ऑनलाइन रिचार्ज और E-Wallet Payment
(b) पेमेंट कोरियर डिलीवरी
(c) मैसेंजर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) ऑनलाइन रिचार्ज और E-Wallet Payment
8. भारत के झंडे में चरखा किस आंदोलन के दौरान दिखाया गया था ?
(a) चंपारण आंदोलन के दौरान
(b) खेड़ा आंदोलन के दौरान
(c) खिलाफत आंदोलन के दौरान
(d) सहयोग आंदोलन के दौरान
उत्तर :- (d) सहयोग आंदोलन के दौरान ( Not Confirmed )
9. ओलंपिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) सुनीता
(c) रानी
(d) अग्रवाल
उत्तर :- (a) कर्णम मल्लेश्वरी
10. पुरानी हिंदी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम सितारे हिंद रखा था ?
(a) राजा लक्ष्मण सिंह ने
(b) राजा शिव प्रसाद ने
(c) इंशा अल्लाह खाने
(d) सदा सुख लाल ने
उत्तर :- (b) राजा शिव प्रसाद ने
11. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
(a) अरावली
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) हिमालय
उत्तर :- (a) अरावली
12. कोरोनावायरस चीन के किस शहर से पूरे विश्व में फैला ?
(a) तमिलनाडु
(b) वुहान
(c) उड़ीसा
(d) अमेरिका
उत्तर :- (b) वुहान
13. कुंभ का आयोजन निम्न में से कहां किया जाता है ?
(a) हरिद्वार
(b) उज्जैन
(c) नाशिक
(d) यह सभी सही है
उत्तर :- (d) यह सभी सही है
14. सौरमंडल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
उत्तर :- (c) मंगल
15. पौधे के किस भाग को किसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) बाह्य
(b) दल
(c) पंखुड़ी
(d) पुंकेसर
उत्तर :- (c) पंखुड़ी
16. संकल्प प्रोजेक्ट किस बीमारी के इलाज के लिए बनाया गया है ?
(a) मलेरिया
(b) HIV
(c) कैंसर
(d) TB
उत्तर :- (b) HIV
17. निम्न में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
(a) कांच
(b) तांबा
(c) शीशा
(d) पानी
उत्तर :- (d) पानी
18. ATM का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- Automated Teller Machine
19. LPG का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- Liquefied Petroleum Gas
20. LAN का पूरा नाम लिखो ।
(a) Local Area Network
(b) Local Airtel Network
(c) Local Area Net
(d) Local Area Networking System
उत्तर :- (a) Local Area Network
21. WWW का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- World Wife Web
22. सीता की ओर इशारा करते हुए राम ने कहा मैं उनकी माता के पुत्र का इकलौता पुत्र हूं । सीता का राम से क्या संबंध होगा ?
(a) भतीजी / भांजी
(b) ममेरी बहन
(c) चाची
(d) बुआ
उत्तर :- (d) बुआ
23. किसी एक संकेत में FISH को EHRG लिखा जाता है, तो उसी संकेत में JUNGLE को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) ITNFCD
(b) KUORFG
(c) ITMFKD
(d) MNBVCX
उत्तर :- (c) ITMFKD
24. AB : EF :: …….. ?
(a) EF : GH
(b) CD : GH
(c) KL : MN
(d) ST : UV
उत्तर :- (b) CD : GH
25. लीलावती कलावती से छोटी है, किंतु उतनी नहीं जितनी फूलवती छोटी है । सोमवती पुष्पवती से छोटी है लेकिन कलावती से बड़ी है, तो इन सब में सबसे छोटी कौन है ?
(a) लीलावती
(b) कलावती
(c) फूलवती
(d) पुष्पावती
उत्तर :- (a) लीलावती
26. यदि पापा को मम्मी, मम्मी को बहन, बहन को भाई, भाई को मामा, मामा को नानी कहे, तो रक्षाबंधन पर राखी कौन बांधती है ?
(a) बहन
(b) मम्मी
(c) पापा
(d) भाई
उत्तर :- (d) भाई
27. भैंस : स्तनधारी :: शुतुरमुर्ग : …………..
(a) स्तनधारी
(b) पक्षी
(c) स्तनपाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) पक्षी
28. 1 : 1 :: 25 : ………….. ?
(a) 25
(b) 125
(c) 26
(d) 625
उत्तर :- (a) 25
29. निम्नलिखित में से बेमेल को चुनिए –
(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) लोह
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :- (c) लोह ( बाकी सारे रूम टेंपरेचर पर गैस है )
30. जिस तरह उड़ान तोता से संबंधित है, उसी तरह रेंगना किससे संबंधित है ?
(a) खरगोश से
(b) मछली से
(c) सांप से
(d) घड़ियाल से
उत्तर :- (c) सांप से
31. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चीन की जगह कौन सी संख्या आएगी ?
4, 12, 36, 108, ….. ?
(a)144
(b) 324
(c) 304
(d) 112
उत्तर :- (b) 324
32. एक कोड भाषा में CASH को ECUJ के रूप में लिखा जाता है । उस भाषा में BANK को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) MCDP
(b) PMCD
(c) DCPM
(d) PCMP
उत्तर :- (c) DCPM
33. नेशनल कैडेट कोर डे कब मनाया जाता है ?
(a) अक्टूबर के चौथे रविवार को
(b) नवंबर के चौथे रविवार को
(c) दिसंबर के चौथे रविवार को
(d) जनवरी के चौथे रविवार को
उत्तर :- (b) नवंबर के चौथे रविवार को
34. विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 16 अगस्त को
(b) 14 सितंबर को
(c) 10 जनवरी को
(d) 11 जुलाई को
उत्तर :- (c) 10 जनवरी को
35. ओलंपिक चीन्ह का क्या अर्थ है ?
(a) खेलने की ललक
(b) चैलेंज
(c) निरंतरता
(d) अखंडता
उत्तर :- (c) निरंतरता
36. उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले हैं ?
उत्तर :- ( Search on Google )
37. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
(b) श्री बी एल एल जोशी
(c) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(d) श्री रामानंद शर्मा
उत्तर :- (a) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
38. दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है ?
(a) एस्परजिलस
(b) स्टेफायलोकोकस
(c) स्यूडोमोनास
(d) लैक्टोबैसिलस
उत्तर :- (d) लैक्टोबैसिलस
39. शीशा क्या है ?
(a) शुद्ध ठोस पदार्थ
(b) अतिशीतित द्रव पदार्थ
(c) जैल
(d) बहुलक
उत्तर :- (b) अतिशीतित द्रव पदार्थ
40. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला धर्म कौन सा है ?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) बौद्ध
(d) ईसाई
उत्तर :- (d) ईसाई
41. WTLO का पूरा नाम लिखो ।
(a) Whole Time Lady Officers
(b) Whole Time Ladies Office
(c) Whole Timing Lady Officers
(d) What Time Lady Officers
उत्तर :- (a) Whole Time Lady Officers
42. ANO का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- Associate NCC Officer
43. LMG का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- Light Machine Gun
44. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन है ? ( CDS )
उत्तर :- ( Search on Google )
45. एनसीसी का उद्देश्य क्या है ? ( Moto )
उत्तर :- एकता और अनुशासन
46. CTO का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- Care Taker Officer
47. शहीद दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 5 जून को
(c) 26 जुलाई को
(d) 30 जनवरी को
उत्तर :- (d) 30 जनवरी को
48. कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताएं ?
उत्तर :-
(i) हाथ को बार-बार धोएं
(ii) साफ-सफाई का ख्याल रखें, मास्क लगाएं
(iii) बाहर से घर आने के बाद कपड़े बदलें
(iv) चेहरे और आंखों को बार-बार न छुएं
(v) सामाजिक दूरी बनाए रखें
(vi) अच्छा भोजन खाएं
(vii) अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं
(viii) गुनगुने पानी पीने की आदत डालें
(ix) रोजाना एक बार हल्दी वाला दूध पिएं
(x) छींकते-खांसते समय मुंह पर रुमाल रखें
49. NDA का पूरा नाम लिखो ।
उत्तर :- National Defence Academy
50. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?
उत्तर :- Defence Ministery में
51. जल का पूरा नाम लिखो ।
(a) NaCl
(b) KmNO4
(c) H2O
(d) CO2
उत्तर :- (c) H2O