1. एड्स को हिंदी में क्या कहते हैं ?
– उपार्जित प्रतिरक्षी और पूर्णता सहलक्षण
2. महाराष्ट्र में कौन-कौन सी देवी की पूजा की जाती है ?
– मुंबा देवी, ब्रजेश्वरी देवी, सप्तश्रृंगी देवी, एकवीरा देवी, रेणुका देवी , मंघारदेवी
3. देश में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के उपाय बताएं ?
– सख्त कार्रवाई कर आतंकवादियों का मनोबल तोड़ देना चाहिए
– समाज के सभी लोगों को स्वयं एकजुट रहना चाहिए एवं डटकर मुकाबला करना चाहिए
– सरकार द्वारा कठोर कानून बनाना चाहिए
– आतंकवाद से होने वाले नुकसान लोगों को समझा कर
4. उत्तर प्रदेश की सीमाएं कौन-कौन से राज्य से लगी हुई है ?
– उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और दिल्ली
5. वाराणसी में स्थित पांच धार्मिक स्थलों के नाम लिखो ?
– काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, संकट मोचन मंदिर, रामनगर का किला, नया विश्वनाथ मंदिर, अहिल्या घाट, भारत माता मंदिर, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट
6. फिट इंडिया से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- यह एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनूठा और रोमांचक प्रयास है ।
7. पानी की शुद्धिकरण के पांच तरीकों को लिखें ?
उत्तर :-
(i) उबालकर – Boiling
(ii) प्यूरीफायर द्वारा – Filtration
(iii) क्लोरिनिकरण द्वारा – Chlorinisation
(iv) अवसादन द्वारा – Sedimentation
(v) आसवन द्वारा – Distillation
8. एनसीसी का उद्देश्य लिखो ?
उत्तर :-
(i) देश के युवाओं के का चरित्र विकास करना
(ii) भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता के दृष्टिकोण का विकास करना
(iii) साहसिक अभियानों में रुचि पैदा करना
(iv) खेल भावना और नि:स्वार्थ सेवा भाव का विकास करना
(v) देश सेवा के लिए एक युवा बल तैयार करना
9. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है ?
– इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है ।
10. यातायात को सुरक्षित बनाने के उपाय लिखो ?
– वाहन चलाते समय सीट बेल्ट,हेलमेट लगाना चाहिए
– कभी भी वनवे में या गलत दिशा या रिवर्स में गाड़ी ना चलाएं
– हमेशा अपने बाएं तरफ चलें
– सड़क पर गाड़ी घूमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए
– अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय सावधानी बरतें
– सभी वाहनों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए
– यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम कानूनों को दिमाग में रखें
11. प्रदूषण को कैसे दूर करें , इसके उपाय बताइए ?
– निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें
– सौर ऊर्जा लगवाएं
– घरों में सोलर पैनल लगवाएं
– अधिक मात्रा में पेड़ लगाएं
12. सही / गलत लिखो :-
(i) कुतुब मीनार आगरा में स्थित है ?
– गलत
(ii) बिस्मिल्लाह का एक प्रसिद्ध तबला वादक थे ?
– गलत
(iii) रिहंद बांध मध्य प्रदेश में स्थित है ?
– गलत
13. पर्यावरण प्रदूषण कितने प्रकार का होता है ?
– 4 प्रकार का –
(i) वायु प्रदूषण
(ii) जल प्रदूषण
(iii) मृदा प्रदूषण
(iv) ध्वनि प्रदूषण
14. स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखें ?
उत्तर :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधी जी के 150 वी जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था । खुले में शौच की प्रवृत्ति से भारत को मुक्ति दिलाना ही इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालय का निर्माण करने के साथ ही लोगों से अपील भी की, कि वह इन शौचालयों का प्रयोग करें और भारत को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका प्रदान करें ।
15. शिक्षा के बारे में निबंध लिखें ?
उत्तर :- शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो हर किसी के जीवन में बहुत उपयोगी है । शिक्षा वह है, जो हम पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है । यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है । यह मनुष्य को सशक्त बनाती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है ।
16. बल क्या है ? इसका मात्रक लिखिए !
उत्तर :- बल द्रव्यमान के साथ वस्तु का एक परस्पर क्रिया है, जो वस्तु वेग को बदलने का कारण बनता है । उसे किसी वस्तु को धकेलने या खींचने के रूप में परिभाषित किया जा सकता है । बल एक स्पर्श राशि है, जिसका अर्थ है इसके परिमाण और दिशा दोनों होते हैं ।
इसका मात्रक न्यूटन होता है ।
17. कार्य की सही परिभाषा लिखो ?
उत्तर :- बल लगाकर किसी वस्तु को दिशा में विस्थापित करने को कार्य कहते हैं ।
18. लोहे में जंग क्यों लगता है ?
उत्तर :- भूरे रंग की परत लोहे का ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया के कारण आयरन ऑक्साइड बनने से होता है, जिसे धातु का संक्षारण या लोहे में जंग लगना कहते हैं ।
19. गति का समीकरण लिखो इसका तीसरा नियम लिखो उत्तर :-
समीकरण :- v = u + at
गति का तीसरा नियम – गति का तीसरा नियम यह इंगित करता है, कि जब एक वस्तु किसी दूसरे वस्तु पर बल का प्रयोग करता है, तो दूसरा वस्तु भी उतने ही बल का प्रयोग वापस उस पहले वस्तु पर करता है । प्रयोग किए गए दोनों बल परिणाम में बराबर होते हैं और दिशा में विपरीत ।
20. निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष क्या है ?
उत्तर :-
निकट दृष्टि दोष – आंखों का ऐसा दोष है, जिसमें निकट की चीजें तो साफ-साफ देखती है, लेकिन दूर की चीजें धुंधली दिखती है ।
दूर दृष्टि दोष – आंखों का ऐसा दोष है, जिसमे दूर की चीजें तो साफ दिखती है, लेकिन नजदीक की चीजें धुंधली दिखती है ।
21. एंजाइम क्या है ?
उत्तर :- रासायनिक क्रियाओं को उत्प्रेरित करने वाले प्रोटीन को ही एंजाइम कहते हैं ।
22. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में होने वाले रासायनिक समीकरण लिखो ?
उत्तर :- 6CO2 + 6H2O = C6H2O6 + 6O2
23. दशहरा पर निबंध लिखो ?
उत्तर 🙁 Write Yourself )
24. राष्ट्रीय एकता पर 200 से 500 शब्दों में एक निबंध लिखें ?
उत्तर :- राष्ट्रीय एकता से तात्पर्य है – भारत विभिन्न धर्मों, जातियों, संप्रदायों और संस्कृतियों का समूह है । जितनी भाषाएं, रीति-रिवाज, धर्म तथा जातीय भारत पर मिलेंगी, उतनी संसार के किसी देश में नहीं । हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन आदि हमारे देश में निवास करते हैं । इतनी विविधता के बावजूद भी हमारा देश एक राष्ट्र है, एक शक्ति है । यहां के निवासी राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित है ।
25. भारत का मानचित्र बनाइए ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
26. अपने स्कूल / कॉलेज के ANO का नाम बताएं ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
27. पर्यावरण पर 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखो ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
28. दुर्गा पूजा पर 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखो ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
29. आपके राज्य में कुल कितने जिले हैं ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
30. अपने जिले के जिला अधिकारी का नाम लिखो ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
31. अच्छी टीम की विशेषताएं लिखो ?
उत्तर :-
(i) टीम के सभी सदस्य को एक दूसरे पर एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए
(ii) टीम लीडर की बात सभी लोगों को मानना चाहिए
(iii) टीम के सभी सदस्य को अपने विचार रखने की आजादी होनी चाहिए
(iv) हर एक सदस्य के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए
(v) पदोन्नति एकता से करनी चाहिए
(vi) कोई भी कार्य एक साथ मिलकर करना चाहिए
32. चंद्रशेखर आजाद और अशोक सम्राट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
33. योगासन कब और कहां करनी चाहिए ?
उत्तर :- योगासन खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही करनी चाहिए । अगर आप सुबह के जगह पर कोई और समय का चयन किया है, तो खाना खाने के 3-4 घंटे बाद ही योगासन करें ।
योगासन किसी शांत जगह पर और खुली हवा में करनी चाहिए ।
34. अपनी कमजोरी तथा ताकत बताएं ?
उत्तर :- ( Write Yourself )
35. CAA का फुल फॉर्म लिखें :-
– Citizenship Amendment Act