Model Paper 33 NCC New Bharti Entrance Exam Hindi Questions Answers

1. आप NCC क्यों लेना चाहते हैं ?

उत्तर :-  

(i) हमें देश की सेवा करने का मौका मिलता है

(ii) सेना भर्ती प्रक्रिया में छूट मिलती है 

(iii) हमें अनुशासन में रहना सिखाया जाता है 

(iv) समय के पाबंद रहना सिखाया जाता है

(v) कठिन परिस्थितियों का सामना करना सिखाया जाता है

(vi) सेना की बेसिक ट्रेनिंग सिखने को मिलती है 

2. NCC में कौन-कौन सी रैंक होती है ? 

उत्तर :-   

(i) लांस कारपोरल – L.Cpl

(ii) कारपोरल – Cpl

(iii) सार्जेंट – Sgt

(iv) अंडर ऑफिसर – U.O

(v) सीनियर अंडर ऑफिसर – S.U.O

3. एनसीसी युवाओं को प्रेरित करने में कैसे सहायक है ?

उत्तर :-   

(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करने में

(ii) एकता और अनुशासन सिखा कर

(iii) नि:स्वार्थ सेवा भाव का विकास करता है

(iv) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना सिखाता है

(v) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना सिखाता है

(vi) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना सिखाता है

(vii) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना सिखाता है

4. दो मानव निर्मित आपदा का नाम लिखें :-

उत्तर :-   

(i) युद्ध

(ii) बम विस्फोट

(iii) एक्सीडेंट

(iv) अतंकवाद

(v) जातिवाद

(vi) भ्रष्टाचार 

5. दो प्राकृतिक आपदाओं के नाम लिखे :-

उत्तर :-  

(i) बाढ़

 (ii) सुखा

(iii) सुनामी

(iv) भूकंप

(v) चक्रवा

(vi) भूस्खलन

6. भारत के 5 पड़ोसी देशो के नाम बताए :-

उत्तर :- 

(i) चीन

 (ii) पाकिस्तान

(iii) Maldiv

 (iv) नेपाल

(v) भूटान

(vi) श्रीलंका 

(vii) म्यांमार

(viii) बांग्लादेश

 (ix) अफगानिस्तान

7. भारत के 6 मौलिक अधिकारों को लिखें :-

उत्तर :- 

(i) स्वतंत्रता का अधिकार

(ii) समानता का अधिकार 

(iii) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार

(iv) शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार 

(v) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(vi) शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने का अधिकार         

8. भारत के पांच धर्मों के नाम लिखें :-

 उत्तर :- 

(i) हिंदू

(ii) मुस्लिम

(iii) सिख 

(iv) ईसाई

(v) बौद्ध 

(vi) जैन 

(vii) Parsi

9. कैंसर बीमारी किन-किन कारणों से होती है ?

 उत्तर :-

(i) गुटखा के सेवन से

(ii) प्रदूषण से 

(iii) शराब का अधिक सेवन से

(iv) एक्सरे विकिरण से

(v) नमक और शक्कर का अधिक सेवन से 

(vi) गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक प्रयोग से 

(vii) सिगरेट का अधिक सेवन से

10. भारत के समुद्र तट से सटे 6 राज्यों का नाम लिखें ?

उत्तर :-

(i) गुजरात

 (ii) महाराष्ट्र 

(iii) गोवा

(iv) कर्नाटक

(v) केरल

(vi) तमिलनाडु 

(vii) ओडिशा

(viii) आंध्र प्रदेश 

(ix) पश्चिम बंगाल 

11. रक्तदान से क्या फायदे हैं ? 5 पॉइंट लिखें ?

 उत्तर :- 

(i) रक्तदान से शरीर में नई एनर्जी आती है

(ii) यह एक महादान है

(iii) इससे Iron की मात्रा बैलेंस रहता है

(iv) रक्तदान से वजन नियंत्रित रहता है

(v) इससे हार्टअटैक खतरा कम होता है

(vi) इससे लीवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है

(vii) रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है

12. AIDS होने का मुख्य कारण क्या है ?

 उत्तर :-

(i) असुरक्षित यौन संबंध

(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से

(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से

(iv) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से

(v) HIV संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से

13. प्रदूषण का प्रकार लिखें :-

 उत्तर :-

(i) वायु प्रदूषण

(ii) जल प्रदूषण 

(iii) ध्वनि प्रदूषण

(iv) मृदा प्रदूषण

14. अपने गांव शहर को स्वच्छ रखने के लिए क्या-क्या करेंगे ?

  उत्तर :-   

(i)  स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक

(ii) वृक्षारोपण 

(iii) खुले में शौच पर पाबंदी लगाकर

(iv) रक्तदान 

(v) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रैली 

(vi) युवाओं का संगठित समूह बनाकर 

(vii) प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता कार्य 

15. भ्रष्टाचार के मुख्य कारण बताएं :-

 उत्तर :-    

(i) बेरोजगारी

(ii) धन कमाने की तृष्णा 

(iii) भूख एवं गरीबी

(iv) प्रभावी कानून की कमी 

(v) नैतिकता का पतन 

16. चार केंद्र शासित प्रदेश का नाम लिखें :-

उत्तर :- 

(i) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(ii) चंडीगढ़

(iii) जम्मू एवं कश्मीर

(iv) लक्षद्वीप

(v) राजधानी क्षेत्र दिल्ली

(vi) लद्दाख

(vii) पुडुचेरी

(viii) दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव

17. Corona से बचने के उपाय लिखो ?

उत्तर :- 

(i) सामाजिक दूरी बनाए रखें

(ii) हाथों को बार-बार धोएं

(iii) चेहरे और आंखों को बार-बार न छुएं

(iv) छींकते-खांसते समय मुंह पर रुमाल रखें 

(v) इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं

(vi) गुनगुने पानी पीने का आदत डालें 

(vii) रोजाना एक बार हल्दी वाला दूध पिएं

18. पशुओं से फैलने वाली बीमारी का नाम लिखें ?

उत्तर :- 

(i) बर्ड फ्लू

(ii) इबोला

(iii) मलेरिया

(iv) डेंगू बुखार

(v) रेबीज

(vi) स्वाइन फ्लू 

(vii) प्लेग 

19. सही/गलत बताएं :-

(i) भारत ने 2020 ओलंपिक में 7 मेडल जीते ?

–  सही

(ii) चीन ने 2020 ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीता ?

–  गलत   

(iii) रवि कुमार ने 2020 ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया ?

–  सही

(iv) पीवी सिंधु ने 2020 ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया ?

–  गलत   

(v) भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री धर्मपाल जी थे ?  

–  गलत  

(vi) बजरंग पुनिया कुश्ती से संबंधित है ?

–  सही

20. हल्दीघाटी युद्ध के बारे में लिखें :-

उत्तर :-  हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच 18 जून 1576 को हुआ था । इस युद्ध में महाराणा प्रताप की जीत हुई थी । इस युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व आमेर के राजा मान सिंह प्रथम ने किया था ।

21. दक्षिण भारत की प्रमुख नदियों का नाम लिखिए ?

– हुगली, दामोदर, स्वर्णरेखा, वैतरणी, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, ब्राह्मणी, कावेरी

22. खरीफ में बोई जाने वाली फसलों के नाम लिखो :-

– चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंग, उड़द, कपास, जूट, मूंगफली और सोयाबीन इत्यादि

23. सही / गलत बताओ :-

(i) जन-गण-मन 58 सेकंड में गाया जाता है ?  

– गलत  

(ii) भारत का नोबेल पुरस्कार विजेता पुरस्कार है ?  

– गलत  

24. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के नाम लिखो ?

– अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा

25. जल प्रदूषण को रोकने के उपाय लिखो ?

उत्तर :- 

– नालो को तालाबों और नदियों में गंदगी ना फैलाएं

– सार्वजनिक के जल वितरण के साथ छेड़छाड़ ना करें

– विसर्जन उचित स्थान पर करें

– जल प्रदूषण संबंधी सभी कानूनों का पालन करें

26. आपदाओं से आप क्या समझते हैं, पांच प्राकृतिक आपदाओं के नाम लिखो ?

उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है, जिसका परिणाम व्यापक मानव छपी है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है । इसके कारण बहुत बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं ।

प्राकृतिक आपदा – बाढ़, भूकंप, सूखा, सुनामी, भूस्खलन, ज्वालामुखी, बादल का फटना इत्यादि

27. दहेज प्रथा से आप क्या समझते हैं ?

– दहेज का अर्थ है जो संपत्ति विवाह के समय वधू के परिवार की तरफ से वर को दी जाती है ।

28. भारत के जनसंख्या वृद्धि का कारण लिखो ?

उत्तर :-     

– जन्म दर में बढ़ोतरी

– मृत्युदर में कमी

– अंधविश्वास

– अशिक्षा एवं अज्ञानता 

– जीवन प्रत्याशा

– सख्त कानून की कमी 

– प्रवास के कारण 

– सरकारी नीतियों के कारण 

29. भारत के पश्चिम में कौन-कौन से राज्य हैं ?

– महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात

30. आदर्श नागरिक के गुण लिखो ?

– कानून का पालन करना

– सभी धर्मों का सम्मान करना

– देश की संपत्ति की रक्षा करना

– स्थानीय समुदाय में भाग लेना

– जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना

– राष्ट्रीय झंडा का सम्मान करना

– समर्थन और संविधान का बचाव करना

31. Translate into English :-

(i) वह जाता है ।      

– He Goes

(ii) जीवन संघर्ष है ।    

– Life is Struggle.

(iii) मेरा रिजल्ट आ जाएगा ।     

– My Result will come today.

(iv) मुझे वहां जाना अच्छा लगा ।     

– I Love going there.

(v) तुम किस कक्षा में पढ़ते हो ?      

– In which Class do you Study.

(vi) तुम कितने भाई बहन हो ?

– How many brothers & Sisters have you

(vii) वह अपने माता पिता के साथ बाजार घूमने गया था ।

– He went to the market with his Parents.

32. मॉडेम क्या है ? इसका फुल फॉर्म लिखो और कंप्यूटर में इसका क्या प्रयोग होता है ?

– यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है जो एनालॉग और डिजिटल डाटा के बीच वास्तविक समय में दो तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है । यह कंप्यूटर या राउटर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है ।

– Modulator-Demodulator

– मॉडेम का प्रयोग कंप्यूटर को टेलीफोन केबल से डाटा भेजने के लिए किया जाता है ।

33. सात बहनों के नाम से प्रसिद्ध राज्यों के नाम लिखो ?

– असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड 

34. कितने महासागर है , उनके नाम लिखो ?

– पांच महासागर – प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक महासागर, दक्षिण महासागर

35. एड्स से बचाव के तरीके लिखो ?

– सुरक्षित यौन संबंध

– निरोध का प्रयोग करें 

– रक्त लेने से पहले उसकी जांच करें

– एक ही सुई बार-बार इस्तेमाल ना करें

– एक ही ब्लड से बार-बार दाढ़ी ना बनाएं 

36. वृक्षारोपण के फायदे लिखो ?

– ऑक्सीजन मिलता है

– फल-फूल लकड़ी आदि मिलता है

– पेड़ पशु और पक्षियों को आश्रय देते हैं

– मिट्टी के कटाव को रोकते हैं

– प्रदूषण से बचाते हैं 

37. जनसंख्या वृद्धि के कारण लिखो ?

– जन्म दर में बढ़ोतरी

– मृत्युदर में कमी

– अंधविश्वास

– अशिक्षा एवं अज्ञानता 

– जीवन प्रत्याशा

– सख्त कानून की कमी 

– प्रवास के कारण 

– सरकारी नीतियों के कारण 

38. सही / गलत लिखो :-

(i) माउंट एवरेस्ट भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है ?

– सही

(ii) भारत के महिला राष्ट्रपति मीरा कुमार थी ?

– गलत 

(iii) भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र है ?

– सही 

39. सही / गलत लिखो :- 

(i) उत्तर प्रदेश का नाम पहले यूनाइटेड प्रोविंस था ?

– सही 

 (ii) उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल है ?

– ( Search on Google ) 

40. वाराणसी में कौन-कौन सी नदी बहती है ?

– गंगा, गोमती, कर्मनाशा, बाणगंगा, वरुणा, गड़ई, चंद्रप्रभा 

Share to your friends:

Leave a Comment