NCC B and C Certificate Exam Questions Answers Model Paper – 23 in Hindi 2022-2023

DRILL, WT, MISC & Special Subjects 

SD / SW 

Time : 03 HRS MAX MARKS : 355 

PART-I : DRILL : ( 10 MARKS )

1. ड्रिल के क्या उद्देश्य है ? ड्रिल के दौरान दी जाने वाली वर्ड ऑफ कमांड की सूची दें । ( 5 ) 

2. संक्षिप्त टिप्पणी लिखो :- ( 3 ) 

(a) सामने सैल्यूट – 

(b) थम – 

(c) फॉलिंग आउट – 

3. गार्ड ऑफ ऑनर में सलामी कितने प्रकार की होती है ? ( 2 ) 

Part-II : Weapon Training : ( 10 Marks )

4. खाली स्थान भरे :- ( 7 ) 

(a) .22 राइफल का मजल वेलोसिटी ……….. है ? 

(b) 7.62 mm LMG का ट्राइपॉड से अधिकतर प्रभावी रेंज ……….. है ? 

(c) टारगेट पर शॉर्ट्स के द्वारा बनाए हुए पैटर्न को ……….. कहते हैं ? 

(d) शॉट गन 12 बोर DBL को ……….. भागों में विखंडित किया जाता है ? 

(e) .22″ में बुलेट की कैलिबर गोला-बारूद की लंबाई ……….. है ? 

(f) SLR 7.62 mm में संचालन ( Operation ) की प्रणाली ……….. है ? 

(g) 9 mm पिस्तौल की मैगजीन क्षमता ……….. राउंड है ? 

5. राइफल .22 को खोलने की क्या तरतीब है ? ( 3) 

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks ) 

Personality Development : ( 75 Marks )

6. वैकल्पिक प्रश्न :- ( 10 ) 

(i) आजीविका के अवसरों को बढ़ाना किस कौशल के अंतर्गत आता है ? 

(a) Literacy (b) functional (c) life (d) vocational 

(ii) ……….. किसी अन्य व्यक्ति की स्थिति के प्रति संवेदनशील होने, उसकी चिंताओं, भय और जरूरतों को समझने और वे कैसा महसूस करते हैं, यह समझने की क्षमता है । 

(a) empathy (b) sympathy (c) altruism (d) none of them

(iii) ……….. का कानून प्रोफेसर रॉबर्ट सियालडिनी द्वारा बनाए गए कानूनों में से एक है ? 

(a) scarcity (b) assertiveness (c) divinity (d) longevity 

(iv) समान्यत: सेना में उच्च अधिकारी किस प्रकार की नेतृत्व शैली का प्रयोग करते हैं ? 

(a) democratic (b) autocratic (c) both of them (d) none of them 

(v) “उनमें आम तौर पर ऐसे कर्मचारी होते हैं जिन्हें पूरे उत्पाद ( या प्रमुख पहचान योग घटक ) या सेवा के निर्माण के लिए दैनिक रूप से एक साथ प्रभावी ढंग से काम करना चाहिए” की विशेषता है ? 

(a) functional teams (b) problem solving teams (c) cross functional team (d) self managed teams 

(vi) अपने स्वार्थों के प्रति सचेतन सम्मान के बिना दूसरे के कल्याण को बढ़ाने के उद्देश्य को ……….. के रूप में माना जाता है ? 

(a) altruism (b) empathy (c) sympathy (d) value 

(vii) संचार की किस शैली में श्रोता अधिक सक्रिय होते हैं ? 

(a) passive (b) assertive (c) aggressive (d) all of them 

(viii) ……….. टीम आपस की समस्याओं की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए विभिन्न कार्य क्षेत्रों के लोगों के जान और कौशल को एक साथ लाती है ? 

(ix) आपकी माता या आपके पिता पक्ष के जीन या दोनों के संयोजन से प्रभावित व्यक्तित्व को ……….. कहा जाता है ? 

(x) ……….. में स्वयं को और हमारे व्यक्तित्व को जानना शामिल है । 

7. निम्नलिखित को मिलाएं :- ( 8 ) 

(a) आत्म जागरूकता (i) नए विचार उत्पन्न करने की छमता 

(b) सहानुभूति (ii) सकारात्मक संबंध स्थापित करने की क्षमता 

(c) महत्वपूर्ण सोच (iii) स्वयं की पहचान 

(d) रचनात्मक सोच (iv) व्यक्त करने की क्षमता 

(e) समस्या को सुलझाने के कौशल (v) किसी अन्य व्यक्ति की स्थिति के प्रति संवेदनशील होने की क्षमता 

(f) पारस्परिक संबंध (vi) समस्याओं से निपटने 

(g) प्रभावी संचार (vii) एक अच्छा नागरिक 

(h) अनुशासन और कर्तव्य (i) जानकारी का विश्लेषण करने की क्षमता

8. निम्नलिखित पर संक्षिप्त नोट लिखें :- ( 4 ) 

(a) आत्म जागरूकता – 

(b) सहानुभूति – 

9. आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच से आप क्या समझते हैं ? आलोचनात्मक सोच में कौन-कौन से कौशल की आवश्यकता होती है ? ( 5 ) 

10. व्यक्तित्व विकास क्यों महत्वपूर्ण है ? व्यक्तित्व को निखारने के क्या उपाय हैं ? ( 2 ) 

11. आप अपनी समस्या समाधान कौशल कैसे विकसित कर सकते हैं ? ( 2 ) 

12. तनाव का प्रबंधन करने के 10 तरीकों की सूची बनाएं ? ( 10 ) 

13. सी. वी. में क्या जानकारी होनी चाहिए ? ( 5 ) 

14. संचार में विभिन्न भाषाई बताएं क्या है ? ( 2 ) 

15. दृढ़ता से आप क्या समझते हैं ? ( 2 ) 

16. बातचीत ( Negotiation ) से क्या तात्पर्य है ? ( 4 ) 

17. एक परिपक्व समूह की किन्हीं चार विशेषताओं के नाम लिखिए ? ( 4 ) 

18. एक प्रभावी संचार के प्रमुख सिद्धांत क्या है ? ( 10 ) 

19. अशाब्दिक संचार से आप क्या समझते हैं ? ( 6 ) 

20. समय प्रबंधन के किन्ही 6 सिद्धांतों को लिखिए ? ( 6 ) 

Leadership : ( 10 Marks )

21. टीम भावना को समझाएं । टीम भावना के मूल्यांकन के लिए किन कारकों पर विचार करना चाहिए ? ( 3 )  

22. निम्नलिखित दोनों में से किसी एक के नेतृत्व की क्वालिटी पर चर्चा करें । ( 2 ) 

(a) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम – 

(b) श्री जे. आर. डी. टाटा – 

23. नेतृत्व के निरंकुश शैली की व्याख्या करें ? ( 2.5 ) 

24. महत्वपूर्ण नेतृत्व लक्षण क्या है ? ( 2.5 ) 

Disaster Management : ( 20 Marks )

25. उत्तराखंड का नैनीताल जिला हाल ही में अचानक आई बाढ़ से तबाह हो गया था, जिसके परिणाम स्वरूप जान-माल का भारी नुकसान हुआ था । आप नैनीताल के जिलाधिकारी हैं । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में आप बचाव, राहत और पुनर्वास की व्यवस्था कैसे करेंगे ? ( 10 ) 

26. प्राकृतिक / अन्य आपदाओं के दौरान पांच प्रकार की आवश्यकता कौन-सी है ? ( 5 ) 

27. सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य क्या है ? ( 5 ) 

Social Awareness : ( 35 Marks )

28. कौशल भारत के उद्देश्य क्या है ? ( 4 ) 

29. स्वच्छ भारत अभियान क्या है और इसके उद्देश्य और लक्ष्य क्या है ? ( 10 ) 

30. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :- ( 4 × 3 = 12 ) 

(a) जल जीवन मिशन – 

(b) सर्व शिक्षा अभियान – 

(c) आजादी का अमृत महोत्सव – 

31. एक्स एनसीसी योगदान के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों का क्या योगदान है ? ( 5 ) 

32. समाज में नशे के सेवन को किस प्रकार रोका जा सकता है ? ( 4 ) 

Health and Hygiene : ( 35 Marks )

33. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का क्या महत्व है ? ( 4 ) 

34. सांप के काटने पर आप रोगी को किस प्रकार से प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करेंगे ? ( 5 ) 

35. संक्रामक बीमारियां कौन सी है ? किन्ही तीन संक्रामक बीमारियों के उदाहरण दो । क्या नोबेल कोरोनावायरस में संक्रामक बीमारी है ? ( 6 ) 

36. डूबने की स्थिति में प्राथमिक उपचार क्या है ? ( 6 ) 

37. दवाओं का उचित प्रशासन के आवश्यक है ? ( 2 ) 

38. मानव शरीर की मांसपेशियों को कितने प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है और उनके नाम क्या है ? ( 2 ) 

39. पेस्टराइजेशन से आप क्या समझते हैं ? ( 5 ) 

40. त्रिकोणासन करने की प्रक्रिया का व्याख्या करो ? ( 5 ) 

Environment Awareness and Conservation : ( 20 Marks )

41. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है ? ( 3 ) 

42. वर्षा के जल को संरक्षित करने का क्या महत्व है ? ( 3 ) 

43. ऊर्जा खपत में वृद्धि के कारणों को बताएं और समझाएं ? ( 10 ) 

44. पर्यावरण के प्रति किसी की क्या जिम्मेदारियां है ? ( 2 ) 

45. ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत को लिखिए ? ( 2 ) 

Obstacle Training : ( 15 Marks )

46. स्टैंडर्ड ऑब्सटिकल कोर्स में कौन-कौन से ऑब्सटिकल आते हैं ? ( 5 ) 

47. बाधा प्रशिक्षण के समय सुरक्षा के कौन-कौन से नियमों का पालन करना चाहिए ? ( 5 ) 

48. ऑब्सटिकल कोर्स के क्या-क्या लाभ है ? ( 5 ) 

General Awareness ( 15 Marks ) 

49. भारत ने किस देश से 6 लाख AK-203 राइफलों की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए ? 

(a) इजराइल (b) रूस (c) फ्रांस (d) यू. एस. ए. 

50. हाल ही में खबरों में रहा अमृत महोत्सव किस आयोजन का उत्सव है ? 

(a) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (b) भारत का 75 वां स्वतंत्रता दिवस (c) 1971 लड़ाई का 50वां साल (d) कारगिल युद्ध का 50वां साल 

51. निम्नलिखित में से किस राज्य में बनिहाल दर्रा स्थित है ? 

(a) जम्मू और कश्मीर में (b) हिमाचल प्रदेश में (c) उत्तराखंड में (d) सिक्किम में 

52. ‘ग्राम उज्वला कार्यक्रम’ किस केंद्रीय मंत्रालय की प्रमुख योजना है ? 

(a) ministry of rural Development (b) ministry of power (c) ministry of environment, forest and climate change (d) ministry of agriculture and farmers welfare 

53. कौन-सा भारतीय राज्य प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ की मेजबानी करता है ? 

(a) ओडिशा (b) पश्चिम बंगाल (c) मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ 

54. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ? 

(a) कर्नाटका में (b) ओडिशा में (c) झारखंड में (d) तमिलनाडु में 

55. पांचवीं बार ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार’ में किस शहर को ‘सबसे स्वच्छ शहर’ से सम्मानित किया गया ? 

(a) मैसूर को (b) इंदौर को (c) चेन्नई को (d) कोचिन को 

56. किस देश ने 2021 में टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती ? 

(a) न्यूजीलैंड ने (b) ऑस्ट्रेलिया ने (c) इंग्लैंड ने (d) साउथ अफ्रीका ने 

57. कुशीनगर जहां भगवान बुद्ध ने अपनी मृत्यु के बाद महापरिनिर्वाण प्राप्त किया, किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ? 

(a) बिहार में (b) उत्तर प्रदेश में (c) मध्यप्रदेश में (d) असम में 

58. भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत ( IAC ) का नाम क्या है ? 

(a) अर्जुन (b) विक्रांत (c) कट्टाबोम्मन (d) भारथी 

59. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ……….. को मनाया गया ? 

60. माउंट एवरेस्ट को नेपाल में ……….. के नाम से भी जाना जाता है ? 

61. ………… भारत और नेपाल के बीच है, जो महाकाली नदी पर एक संधि के बारे में है ? 

62. अजनबी गैस को ……….. के रूप में भी जाना जाता है ? 

63. दीपा करमाकर ……….. खेल से संबंधित है ? 

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) : ( 110 Marks ) 

Armed Forces : ( 10 Marks )

64. युद्ध के समय दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की सूची बनाएं ? ( 5 ) 

65. कोर ऑफ इंजीनियर्स के क्या कार्य हैं ? ( 5 ) 

Map Reading : ( 30 Marks )

66. सही और गलत लिखें :- ( 8 ) 

(a) बैक बियरिंग हमेशा घड़ी की दिशा में लिया जाता है ?

– 

(b) कंपास द्वारा दर्शाया गया पॉइंट को ग्रिड नॉर्थ कहते हैं ? 

– 

(c) फौजी नक्शे का सबसे सामान्य स्केल 1 इंच – 1 मील है ? 

– 

(d) नक्शे के ऊपर रिलीफ दर्शाने के लिए कंटूर एक तरीका है ? 

– 

(e) कंपास के ऊपर बनाए गए निशान को दिन के वक्त इस्तेमाल करते हैं ? 

– 

(f) देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चुंबकीय भिन्नता समान है ? 

– 

(g) कंटूर लाइने कभी आपस में छूती या पार नहीं होती ? 

– 

(h) एक छोटी अलग पहाड़ी को नॉल कहा जाता है ? 

– 

67. निम्नलिखित के जोड़े मिलाओ :- ( 5 ) 

(a) पूर्व (i) 180 डिग्री 

(b) उत्तरी उत्तर पश्चिम (ii) 67 डिग्री 

(c) दक्षिण (iii) 157 और 1/2 डिग्री 

(d) पूर्वी उत्तर पूर्व (iv) 337 और 1/2 डिग्री 

(e) दक्षिण दक्षिण पूर्व (v) 90 डिग्री 

68. उत्तर के कितने प्रकार है ? ( 3 ) 

69. जीपीएस पर एक संक्षिप्त नोट लिखिए ? ( 3 ) 70

70. निम्नलिखित के कन्वेंशनल साइन बनाएं :- ( 3 ) 

(a) लाइट रेलवे या ट्रामवे, टेलीग्राफ लाइन 

(b) सर्किट हाउस, डाकबंगला, ट्रैवलरस् बंग्ला, रेस्ट हाउस 

71. मानचित्र के उपयोग लिखिए ( कोई चार ) ? 

72. सैन्य चिन्ह बनाएं ( कोई चार ) :- ( 4 ) 

(a) पैदल सेना – 

(b) इन्फेंट्री बटालियन – 

(c) एलएमजी – 

(d) 51 mm मोर्टर गन – 

(e) एंटी एयरक्राफ्ट गन – 

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

73. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 ) 

(a) कवर दो प्रकार के होते हैं, वे हैं फायर से कवर और ……….. से कवर ? 

(b) ग्राउंड जो एक सैनिक अपने स्थान से नहीं देख सकता है, उसे ……….. कहा जाता है ? 

(c) सामने वाले क्षेत्र का वर्णन करने के लिए मौखिक आदेशों में उपयोग की जाने वाली जमीन पर एक वस्तु को ……….. कहा जाता है ? 

(d) एडवांस के दौरान लीडिंग सेक्शन से आगे बढ़ने वाले सैनिक के जोड़े को ……….. कहा जाता है ? 

(e) एक कमांडर के आदेश के तहत गोलीबारी करने वाले सैनिकों की एक टुकड़ी को ……….. कहा जाता है ? 

74. फायर नियंत्रण आदेश का अनुक्रम दें ? ( 5 ) 

75. दूरी तय करने से युद्ध के मैदान में सही तरीके से कैसे मदद मिलती है ? ( 3 ) 

76. अनुभाग संरचनाओं के विभिन्न प्रकार क्या है ? ( 5 ) 

77. डेड ग्राउंड क्या है ? ( 2 ) 

78. जलावरण क्या है ? आप निजी जलावरण कैसे करेंगे ? ( 5 ) 

79. मैदान कितने प्रकार के होते हैं, संक्षेप में बताएं ? ( 5 ) 

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

80. रिक्त स्थान भरें :- ( 5 ) 

(a) 7.62 mm SLR की प्रभावी सीमा ……….. मीटर है ? 

(b) एल. एम. जी. की फायर की तीव्र सीमा ……….. प्रति मिनट है ? 

(c) एस. एम. सी. ……….. का विस्तार करें ? 

(d) एल. एम. जी. को ……….. मुख्य समूहों में विभाजित किया जा सकता है ? 

(e) 7.62 mm SLR में ……….. खांचे की संख्या है ? 

81. 5.56 mm INSAS राइफल के संबंध में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें ( कोई दो ) :- ( 2 ) 

(a) कैलीबर – 

(b) फायर की सामान्य दर – 

(c) थूथन वेग – 

Or/ 

5.56 mm INSAS राइफल की सफाई के लिए आवश्यक किन्ही दो वस्तुओं की सूची दीजिए ? ( 2 ) 

82. चार प्रकार के कंपनी सपोर्ट हथियारों का नाम लिखो ? ( 5 ) 

83. राइफल साफ करने के लिए किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है ? ( 3 ) 

Military History : ( 20 Marks )

84. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :- ( 10 ) 

(a) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ – 

(b) भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 – 

85. किसी भी पांच परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता के नाम लिखें ? ( 5 ) 

86. खाली जगह भरे :- ( 5 ) 

(a) पानीपत की तीसरी लड़ाई ………. में लड़ी गई ? 

(b) सेना दिवस ……….. को मनाया जाता है ? 

(c) भारत में पहली बार लड़ाई में गन पाउडर ………. द्वारा उपयोग किया गया था ? 

(d) भारतीय सेना का वर्तमान प्रमुख ……….. है ? 

(e) 1984 में सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशन ……….. चलाया गया था ? 

Communication : ( 5 Marks )

87. रेडियो टेलिफोनिक क्या है ? ( 2 ) 

88. सेटेलाइट के विभिन्न प्रकार क्या है ? ( 3 ) 

Best Of Luck

Jai Hind

Share to your friends:

Leave a Comment