NCC ‘B’ CERTIFICATE EXAMINATION 2022
DRILL, WT, MISC & Special Subjects
SD / SW
Time : 03 HRS MAX MARKS : 355
PART-I : DRILL : ( 10 MARKS )
1. खाली स्थान भरें :- ( 5 )
(a) समीक्षा परेड ………… कदम चलती है ?
(b) क्वार्टर गार्ड की नफरी ……….. की होती है ?
(c) सावधान स्थिति का कोड में ……….. डिग्री बनता है ?
(d) धीरे चाल में एनसीसी कैडेट की स्पीड ……….. प्रति मिनट होती है ?
(e) पीछे मुड़ ……….. पांव पर बोला जाता है ?
2. सही और गलत बताएं :- ( 5 )
(a) सलामी शस्त्र में चार हरकतें होती है ?
–
(b) विश्राम हालत में राइफल 45 डिग्री आगे झुकी होती है ?
–
(c) वर्ड ऑफ कमांड तीन प्रकार का होता है ?
–
(d) थम की कमांड बाएं पैर पर दी जाती है ?
–
(e) विसर्जन के वर्डस ऑफ कमांड पर राइफल बगल में होती है ?
–
Part-II : Weapon Training : ( 35 Marks )
3. .22 राइफल के किन्ही 10 भागों के नाम लिखिए ? ( 10 )
4. पूरा नाम लिखिए :- ( 15 )
(a) SLR –
(b) LMG –
(c) MPI –
(d) HAT –
(e) INSAS –
5. भर की कमांड पर आप क्या करते हैं ? ( 10 )
Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC : ( 5 Marks )
6. एनसीसी में लगाए जाने वाले किन्ही पांच किस्मों के कैंपों का नाम लिखिए ? ( 3 )
7. एनसीसी गान का पहला अंतरा पैरा जो मुखड़े के बाद आता है, लिखिए ? ( 2 )
National Integration : ( 30 Marks )
8. भारत के किन्ही चार पूर्वी राज्य के नाम लिखिए ? ( 4 )
9. किन्ही पांच भारतीय प्रधानमंत्री का नाम लिखिए ? ( 5 )
10. उन 6 देशों का नाम बताओ, जिनकी सीमा भारत देश से जुड़ती है । ( 6 )
11. सही और गलत बताएं :- ( 5 )
(a) राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया था ?
–
(b) महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ ?
–
(c) ब्रिटिश ने भारत में व्यापक रेलवे नेटवर्क बनाया ?
–
(d) भारत के पूर्व में लगने वाले पड़ोसी देश का नाम ईरान है ?
–
(e) भारत के पहले राष्ट्रपति जवाहरलाल नेहरू थे ?
–
12. खाली स्थान भरे :- ( 10 )
(a) सेना दिवस ……….. को मनाया जाता है ?
–
(b) भारत के राष्ट्रपति ……….. है ?
–
(c) सम्राट अशोक ने ……….. धर्म को अपनाया ?
–
(d) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ……….. शहर में है ?
–
(e) भारत के सेना प्रमुख ……….. हैं ?
–
Personality Development & Leadership : ( 73 Marks )
13. एक अच्छे लीडर के कोई 10 गुण लिखिए ? ( 8 )
14. अच्छे नागरिक के गुण लिखिए ? ( 5 )
15. व्यक्तिगत संचार के तीन अलग-अलग तरीके क्या है ? ( 10 )
16. व्यक्तित्व को आकार देने वाले कारक कौन-से हैं ? ( 10 )
17. एनसीसी भारत के युवा व्यक्तित्व को निखारने में कैसे सहायक होती है ? ( 10 )
18. निर्णय लेने और समस्या समाधान पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ? ( 10 )
19. उदाहरण के साथ सहानुभूति की व्याख्या करें ? ( 10 )
20. एक रचनात्मक व्यक्ति की विशेषताएं क्या है ? ( 10 )
Disaster Management : ( 15 Marks )
21. किन्हीं पांच आपातकालीन स्थितियों के नाम लिखिए ? ( 5 )
22. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( SDMA ) की भूमिका की व्याख्या करें ? ( 5 )
23. एनसीसी कैडेटों ने कोविड-19 के समय में नागरिक प्रशासन की कैसे मदद की है ? ( 5 )
Social Awareness : ( 30 Marks )
24. राष्ट्रीय विकास में समाज सेवा का योगदान लिखो ? ( 10 )
25. वृक्षारोपण से क्या-क्या लाभ होते हैं ? ( 10 )
Health and Hygiene ( 30 Marks )
30. किन्ही 10 योगा आसनों के नाम लिखिए ? ( 5 )
31. गंदे पानी से होने वाली कोई चार बीमारियों के नाम लिखिए ? ( 5 )
Adventure Training : ( 15 Marks )
32. साहसिक कार्य के लक्ष्य क्या है ? ( 7 )
33. एनसीसी में किन्ही चार साहसिक गतिविधियों को लिखिए ? ( 8 )
Obstacle Training : ( 7 Marks )
34. एनसीसी कैडेट्स के लिए मानक बाधा कोर्स में क्या बाधाएं हैं ? ( 7 )
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) : ( 110 Marks )
Armed Forces : ( 20 Marks )
35. भारतीय थल सेना के अधिकारियों की रैंक संरचना लिखिए ? ( 10 )
36. सशस्त्र सेनाओं के तीन अंगों के नाम लिखिए ? ( 3 )
37. इन्फेंट्री बटालियन में कौन से हथियार होते हैं ? ( 7 )
Map Reading : ( 25 Marks )
38. नीचे दी गई जगहों के रूढ़ी चीन्ह बनाओ । ( 10 )
(a) कब्र – (b) गुरुद्वारा – (c) मंदिर – (d) चर्च – (e) गांव – (f) ईदगाह – (g) कच्ची सड़क – (h) अस्पताल – (i) रेलवे लाइन – (j) बिजली की लाइन –
39. मैप किसे कहते हैं ? ( 5 )
40. कंपास के किन्ही पांच हिस्से-पुर्जो के नाम लिखिए ? ( 5 )
41. 8 छोटी दिशाओं को उनकी डिग्री के साथ नाम दें ? ( 5 )
Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )
42. दूरी तय करने के तरीके क्या है ? उनके नाम दो । ( 6 )
43. सेक्शन फॉरमेशन कितनी प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखिए । ( 6 )
44. लैंड मार्क, टारगेट और रेफरेंस प्वाइंट की परिभाषा लिखिए ? ( 6 )
45. चीज़ों को देखने के लिए जिम्मेदार विभिन्न कारक क्या है ? ( 7 )
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )
46. सैनिकों की संख्या के साथ इन्फेंट्री बटालियन का संगठन बनाएं ? ( 10 )
47. राइफल की सफाई के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ? ( 5 )
Military History : ( 15 Marks )
48. कैप्टन विक्रम बत्रा, पी. वी. सी. पर एक छोटा नोट लिखें, जिसमें कारगिल युद्ध में उनका वीरतापूर्ण कार्य शामिल है ? ( 5 )
49. भारत में कितने अधिकारियों और जवानों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है । 10 पी. वी. सी. पुरस्कार विजेताओं के नाम लिखिए । ( 10 )
Communication : ( 10 Marks )
50. वाई-फाई नेटवर्क के क्या लाभ है ? ( 10 )
Best Of Luck
Jai Hind
Yahi questions aayega kya