1. एनसीसी का यूनिफॉर्म क्या है ?
(a) khaki Uniform
(b) Combats
(c) Black Uniform
(d) Smocks
उत्तर :- (a) khaki Uniform
2. दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है ?
(a) एस्परजिलस
(b) स्टेफायलोकोकस
(c) स्यूडोमोनास
(d) लैक्टोबैसिलस
उत्तर :- (d) लैक्टोबैसिलस
3. रवि कुमार दहिया ने कुश्ती में कौन-सा पदक प्राप्त किया था ?
(a) गोल्ड मेडल
(b) सिल्वर मेडल
(c) ब्रॉन्ज मेडल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) सिल्वर मेडल ( रजत पदक )
4. बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताओ ?
(a) मीराबाई चानू
(b) पहलवान सुशील कुमार
(c) विजेंद्र सिंह
(d) लवलीना बोरगोहेन
उत्तर :- (d) लवलीना बोरगोहेन
5. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?
(a) जनरल
(b) सिपाही
(c) फील्ड मार्शल
(d) कैप्टन
उत्तर :- (a) जनरल
6. भारत के प्रथम सीडीएस कौन थे ?
(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(b) जनरल बिपिन रावत
(c) जनरल के. एम. करिअप्पा
(d) जनरल सैम मानेकशॉ
उत्तर :- (b) जनरल बिपिन रावत
7. India का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) Independent National Democratic Intelligent Area
(b) Independent Non Democratic Intelligent Area
(c) Independent National Democratic Intelligent Army
(d) None of these
उत्तर :- (a) Independent National Democratic Intelligent Area
8. शीशा क्या है ?
(a) शुद्ध ठोस पदार्थ
(b) अतिशीतित द्रव पदार्थ
(c) जैल
(d) बहुलक
उत्तर :- (b) अतिशीतित द्रव पदार्थ
9. हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है ?
(a) मनप्रीत सिंह को
(b) सुरेंद्र कुमार को
(c) वीरेंद्र लकरा को
(d) मेजर ध्यानचंद को
उत्तर :- (d) मेजर ध्यानचंद को
10. मध्य प्रदेश की राजधानी कहां है ?
(a) भोपाल
(b) मुंबई
(c) चंडीगढ़
(d) रायपुर
उत्तर :- (a) भोपाल
11. 2020-21 ओलंपिक में कितने देशों ने भाग लिया ?
(a) 205 देशों ने
(b) 206 देशों ने
(c) 207 देशों ने
(d) 210 देशों ने
उत्तर :- (b) 206 देशों ने
12. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
(a) 6 रंग
(b) 7 रंग
(c) 8 रंग
(d) 10 रंग
उत्तर :- (b) 7 रंग
13. भारत-पाक युद्ध कब- कब हुआ ?
(a) 1947 में, 1962 में, 1971 में और 1999 में
(b) 1962 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में
(c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में
(d) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1962 में
उत्तर :- (c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में
14. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला धर्म कौन सा है ?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) बौद्ध
(d) ईसाई
उत्तर :- (d) ईसाई
15. भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है ?
(a) रसगुल्ला
(b) पेड़ा
(c) जलेबी
(d) लड्डू
उत्तर :- (c) जलेबी
16. 2019 का वर्ल्ड कप किस देश ने जीता था ?
(a) इंग्लैंड ने
(b) न्यूजीलैंड ने
(c) ऑस्ट्रेलिया ने
(d) भारत ने
उत्तर :- (a) इंग्लैंड ने
17. फतेहपुर किन नदियों के बीच स्थित है ?
(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र के बीच
(b) यमुना और सरस्वती के बीच
(c) गंगा और यमुना के बीच
(d) गंगा और कोसी के बीच
उत्तर :- (c) गंगा एवं यमुना के बीच
18. थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था ?
(a) न्यूटन ने
(b) थॉमस अल्वा एडिसन ने
(c) आइंस्टीन ने
(d) गैलीलियो गैलिली ने
उत्तर :- (d) गैलीलियो गैलिली ने
19. मीराबाई चानू Olympic में कौन-सा मेडल जीती है ?
(a) गोल्ड मेडल
(b) ब्रॉन्ज मेडल
(c) सिल्वर मेडल
(d) कोई नहीं
उत्तर :- (c) सिल्वर मेडल
20. उत्तर प्रदेश में एनसीसी मुख्यालय कहां है ?
(a) इलाहाबाद में
(b) बनारस में
(c) कानपुर में
(d) लखनऊ में
उत्तर :- (d) लखनऊ में
21. W.W.W का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) World Wind Web
(b) World Wide Website
(c) World Wide Web
(d) Worst Wide Web
उत्तर :- (c) World Wide Web
22. शहीद दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 5 जून को
(c) 26 जुलाई को
(d) 30 जनवरी को
उत्तर :- (d) 30 जनवरी को
23. तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?
(a) रक्षा मंत्री
(b) जनरल
(c) C.D.S
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (d) राष्ट्रपति
24. अरावली पर्वत किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखंड में
(b) राजस्थान में
(c) जम्मू-कश्मीर में
(d) सिक्किम में
उत्तर :- (b) राजस्थान में
25. NASA का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) National Aeronautics & Spacific Administration
(b) National Aeronautics & Space Administration
(c) National Army & Space Administration
(d) National Armed & Space Administration
उत्तर :- (b) National Aeronautics & Space Administration
26. दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कहां है ?
(a) दक्षिणी अफ्रीका में
(b) रूस में
(c) उत्तरी अफ्रीका में
(d) चीन में
उत्तर :- (c) उत्तरी अफ्रीका में
27. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(a) 5 राज्यों से
(b) 8 राज्यों से
(c) 7 राज्यों से
(d) 10 राज्यों से
उत्तर :- (b) 8 राज्यों से
28. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी ?
(a) भगत सिंह
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) रासबिहारी बोस ने
उत्तर :- (d) रासबिहारी बोस ने
29. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
उत्तर :- (c) ऑस्ट्रेलिया
30. WTLO का पूरा नाम लिखो ।
(a) Whole Time Lady Officers
(b) Whole Time Ladies Office
(c) Whole Timing Lady Officers
(d) What Time Lady Officers
उत्तर :- (a) Whole Time Lady Officers
31. अयोध्या किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) गंगा नदी के किनारे
(b) यमुना नदी के किनारे
(c) ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे
(d) सरयू नदी के किनारे
उत्तर :- (d) सरयू नदी के किनारे
32. WYV, PRO, IKH, ……… ? अगला Word क्या होगा :-
(a) CBZ
(b) CEB
(c) DFC
(d) BDA
उत्तर :- (d) BDA
33. गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा कब मिला ?
(a) 2008 में
(b) 2015 में
(c) 2020 में
(d) 2010 में
उत्तर :- (a) 2008 में
34. राष्ट्रगान कितने समय में गाया जाता है ?
(a) 58 सेकंड में
(b) 60 सेकंड में
(c) 52 सेकंड में
(d) 45 सेकंड में
उत्तर :- (c) 52 सेकंड में
35. एक त्रिभुज का दो कोण क्रमश: 65 डिग्री और 50 डिग्री है, तो तीसरा कोण बताओ ?
(a) 65 डिग्री
(b) 75 डिग्री
(c) 85 डिग्री
(d) 95 डिग्री
उत्तर :- (a) 65 डिग्री
36. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन करें :-
(a) आरी
(b) कुल्हाड़ी
(c) बेलचा
(d) बंदूक
उत्तर :- (d) बंदूक
37. बजरंग पुनिया किस खेल से संबंधित है ?
(a) खो-खो से
(b) क्रिकेट से
(c) कुश्ती से
(d) बैडमिंटन से
उत्तर :- (c) कुश्ती से
38. सिंधु घाटी किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखंड में
(b) पंजाब में
(c) जम्मू कश्मीर में
(d) राजस्थान में
उत्तर :- (b) पंजाब में
39. ISRO की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1979 में
(b) 1977 में
(c) 1965 में
(d) 1969 में
उत्तर :- (d) 1969 में
40. संविधान कब बना था ?
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 26 नवंबर 1950 को
(c) 26 जनवरी 1949 को
(d) 26 नवंबर 1949 को
उत्तर :- (d) 26 नवंबर 1949 को