1. एनसीसी में कितने Directoriates हैं ?
(a) 17
(b) 16
(c) 20
(d) 18
उत्तर :- (a) 17
2. जीवन संघर्ष है । ( Translate into English )
(a) Life is Struggle
(b) Life are Struggle
(c) Life is a war
(d) Life is hard
उत्तर :- (a) Life is Struggle
3. 5 बिल्ली 5 चूहे को 5 मिनट में खाती है तो 2 बिल्ली 2 चूहों को कितने मिनट में खाएगी ?
(a) 10 मिनट में
(b) 8 मिनट में
(c) 5 मिनट में
(d) 2 मिनट में
उत्तर :- (c) 5 मिनट में
4. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां हुई थी ?
(a) पेरिस में
(b) भारत में
(c) रूस में
(d) जापान में
उत्तर :- (d) जापान में
5. एनसीसी के ध्वज में हल्का नीला रंग एनसीसी के किस वर्ग को दर्शाता है ?
(a) Army Wing को
(b) Naval Wing को
(c) Air Wing को
(d) तीनों Wings को
– (c) Air Wing को
6. विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 16 अगस्त को
(b) 14 सितंबर को
(c) 10 जनवरी को
(d) 11 जुलाई को
उत्तर :- (c) 10 जनवरी को
7. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष क्या है ?
(a) आम
(b) बरगद
(c) पीपल
(d) अशोक
उत्तर :- (d) अशोक
8. G, I, L, P, …….. ? अगला Letter क्या होगा :-
(a) T
(b) U
(c) V
(d) W
उत्तर :- (b) U
9. साक्षी मलिक किस खेल से संबंधित है ?
(a) जिम्नास्टिक से
(b) फ्री स्टाइल कुश्ती से
(c) बैडमिंटन से
(d) फुटबॉल से
उत्तर :- (b) फ्री स्टाइल कुश्ती से
10. बिहार के राजधानी कहां है ?
(a) पटना
(b) रांची
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
उत्तर :- (a) पटना
11. यदि LTSK : NVUM :: तो ………. : OWXP
(a) NWWO
(b) NVWP
(c) MVWO
(d) MUVN
उत्तर :- (d) MUVN
12. मीराबाई चानू किस जगह की रहने वाली है ?
(a) हिमाचल प्रदेश, शिमला की
(b) राजस्थान, जयपुर की
(c) बिहार, पटना की
(d) मणिपुर, इंफाल की
उत्तर :- (d) मणिपुर, इंफाल की
13. भारत के किस प्रधानमंत्री को शांति पुरुष कहा जाता है ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री को
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू को
(c) नरेंद्र मोदी को
(d) अटल बिहारी वाजपेई को
उत्तर :- (a) लाल बहादुर शास्त्री जी को
14. यदि कोई छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में 300 अंकों में से 213 अंक प्राप्त करता है, तो उसके प्राप्त किए गए अंकों का प्रतिशत बताएं ?
(a) 86%
(b) 71%
(c) 66%
(d) 96%
उत्तर :- (b) 71%
15. कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?
(a) काम
(b) मेहनत
(c) ऊर्जा
(d) परिश्रम
उत्तर :- (c) ऊर्जा / एनर्जी
16. राष्ट्रीय ध्वज का आकार किसने दिया था ?
(a) भीमराव अंबेडकर ने
(b) पिंगली वेंकैया ने
(c) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने
(d) महात्मा गांधी ने
उत्तर :- (b) पिंगली वेंकैया ने
17. कबड्डी के मैदान की लंबाई और चौड़ाई लिखो ?
(a) 12 मीटर लंबाई और 11 मीटर चौड़ाई
(b) 11 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
(c) 12 मीटर लंबाई और 12 मीटर चौड़ाई
(d) 12.5 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
उत्तर :- (d) 12.5 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई
18. कौन-सा महत्वपूर्ण बिल मुस्लिम महिलाओं के लिए पास किया गया ?
(a) शिक्षा संबंधी बिल
(b) नौकरी संबंधी बिल
(c) खेल संबंधी बिल
(d) तीन तलाक बिल
उत्तर :- (d) तीन तलाक
19. Bihar का राजकीय वृक्ष क्या है ?
(a) आम
(b) बरगद
(c) पीपल
(d) अशोक
उत्तर :- (c) पीपल
20. मणिपुर की राजधानी कहां है ?
(a) आइजोल
(b) इंफाल
(c) शिलांग
(d) गंगतोक
उत्तर :- (b) इंफाल
21. सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ?
(a) लद्दाख में
(b) जम्मू कश्मीर में
(c) उत्तराखंड में
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर :- (a) लद्दाख में
22. 19, 57, 171, 513, ………. ? अगला संख्या क्या है :-
(a) 1549
(b) 1639
(c) 1539
(d) 1739
उत्तर :- (c) 1539
23. CRPF का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Central Reserve Police Force
(b) Central Reserve Protection Force
(c) Command Reserve Police Force
(d) Central Reserve Police Finance
उत्तर :- (a) Central Reserve Police Force
24. वॉलीबॉल के 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(a) 8 खिलाड़ी
(b) 6 खिलाड़ी
(c) 12 खिलाड़ी
(d) 11 खिलाड़ी
उत्तर :- (b) 6 खिलाड़ी
25. ताजमहल शाहजहां ने किसकी स्मृति में बनवाया था ?
(a) गुलबदन के
(b) मुमताज महल के
(c) नूरजहां के
(d) रानी रूपमती के
उत्तर :- (b) मुमताज महल के
26. घना पक्षी बिहार कहां स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) कोलकाता
उत्तर :- (c) भरतपुर
27. ओलंपिक चीन्ह का क्या अर्थ है ?
(a) खेलने की ललक
(b) चैलेंज
(c) निरंतरता
(d) अखंडता
उत्तर :- (c) निरंतरता
28. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
(a) गंगा नदी
(b) नील नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) कोसी नदी
उत्तर :- (b) नील नदी
29. भारत में कितनी प्रमुख भाषाएं बोली जाती है ?
(a) 22 भाषाएं
(b) 45 भाषाएं
(c) 121 भाषाएं
(d) 115 भाषाएं
उत्तर :- (c) 121 भाषाएं
30. Naval Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?
(a) 1952 में
(b) 1950 में
(c) 1948 में
(d) 1954 में
उत्तर :- (a) 1952 में
31. दिल्ली से कौन-सी नदी गुजरती है ?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) यमुना नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर :- (c) यमुना नदी
32. नोटबंदी कब हुआ था ?
(a) 8 नवंबर 2020 को
(b) 16 नवंबर 2019 को
(c) 8 अक्टूबर 2020 को
(d) 8 नवंबर 2016 को
उत्तर :- (d) 8 नवंबर 2016 को
33. भारत का सबसे नया केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव
(d) लक्षद्वीप
उत्तर :- (c) दादर नगर हवेली एवं दमन और दीव
34. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति किस राज्य के थे ?
(a) बिहार के
(b) असम के
(c) उत्तर प्रदेश के
(d) महाराष्ट्र के
उत्तर :- (a) बिहार राज्य के
35. चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में पूरा करता है ?
(a) लगभग 28 दिनों में
(b) लगभग 28.3 दिनों में
(c) लगभग 365 दिनों में
(d) लगभग 30 दिनों में
उत्तर :- (b) लगभग 28.3 दिनों में
36. ऐसा कौन-सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है ?
(a) कंगारू चूहा
(b) कंगारू
(c) चूहा
(d) ऊंट
उत्तर :- (a) कंगारू चूहा
37. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 2 अक्टूबर 1879 को
(b) 2 अक्टूबर 1887 को
(c) 2 अक्टूबर 1869 को
(d) 2 अक्टूबर 1969 को
उत्तर :- (c) 2 अक्टूबर 1869 को
38. गलवान घाटी में किस देश के साथ भारत का मनमुटाव चल रहा है ?
(a) पाकिस्तान के साथ
(b) चीन के साथ
(c) अमेरिका के साथ
(d) ईरान के साथ
उत्तर :- (b) चीन के साथ
39. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
(b) श्री बी एल एल जोशी
(c) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(d) श्री रामानंद शर्मा
उत्तर :- (a) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
40. एक त्रिभुज के दो कोण क्रमश: 70 डिग्री और 55 डिग्री है, तो तीसरा कोण बताओ ?
(a) 85 डिग्री
(b) 75 डिग्री
(c) 65 डिग्री
(d) 55 डिग्री
उत्तर :- (d) 55 डिग्री