1. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?
(a) ADG
(b) रक्षा मंत्री
(c) DG
(d) थल सेना अध्यक्ष
उत्तर :- (c) DG ( डायरेक्टर जनरल )
2. विषम शब्द चुने :-
(a) बंदूक
(b) पिस्टल
(c) तोप
(d) आरी
उत्तर :- (d) आरी
3. भारत ………. को आजाद हुआ था ?
(a) 26 जनवरी 1947 को
(b) 15 अगस्त 1947 को
(c) 26 जनवरी 1950 को
(d) 15 अगस्त 1950 को
उत्तर :- (b) 15 अगस्त 1947 को
4. एक कोड भाषा में CASH को ECUJ के रूप में लिखा जाता है । उस भाषा में BANK को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) MCDP
(b) PMCD
(c) DCPM
(d) PCMP
उत्तर :- (c) DCPM
5. CTO का Full Form लिखें :-
(a) Care Taker Office
(b) Cabin Taker Officer
(c) Care Train Officer
(d) Care Taker Officer
उत्तर – (d) Care Taker Officer
6. नेशनल वार मेमोरियल का उद्घाटन कब हुआ था ?
(a) 18 फरवरी 2019 को
(b) 25 फरवरी 2019 को
(c) 25 फरवरी 2020 को
(d) 27 फरवरी 2019 को
उत्तर :- (b) 25 फरवरी 2019 को
7. विषम शब्द चुने :-
(a) पानी
(b) आग
(c) सोला
(d) ज्वालामुखी
उत्तर :- (a) पानी
8. फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के विजेता देश ………. है ?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
उत्तर :- (c) फ्रांस
9. उत्तर प्रदेश का नाम पहले क्या था ?
(a) उत्तराखंड
(b) यूनाइटेड प्रोविंस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) उत्तर प्रोविंस
उत्तर :- (b) यूनाइटेड प्रोविंस
10. पश्चिम बंगाल की राजधानी कहां है ?
(a) इंफाल
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) गांधीनगर
उत्तर :- (b) कोलकाता
11. 1, 4, 9, 12, 17, 20, ……… ? अगला संख्या क्या है :-
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
उत्तर :- (a) 25
12. भारत के उस अंतरिक्ष मिशन का नाम बताएं जिसमें आने वाले समय में 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएंगे ?
(a) प्रमोचन यान
(b) गगनयान
(c) प्रमोचन यान – 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) गगनयान मिशन
13. नेशनल कैडेट कोर डे कब मनाया जाता है ?
(a) अक्टूबर के चौथे रविवार को
(b) नवंबर के चौथे रविवार को
(c) दिसंबर के चौथे रविवार को
(d) जनवरी के चौथे रविवार को
उत्तर :- (b) नवंबर के चौथे रविवार को
14. भरतनाट्यम किस राज्य की कला है ?
(a) केरल की
(b) पंजाब की
(c) असम की
(d) तमिलनाडु की
उत्तर :- (d) तमिलनाडु की
15. झीलों का शहर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) उदयपुर और नैनीताल को
(b) जम्मू-कश्मीर को
(c) शिलांग को
(d) सिक्किम को
उत्तर :- (a) उदयपुर और नैनीताल को ( 7-7 झीलें हैं )
16. दीपा करमाकर किस खेल से संबंधित है ?
(a) जिमनास्टिक से
(b) कुश्ती से
(c) बैडमिंटन से
(d) फुटबॉल से
उत्तर :- (a) जिमनास्टिक से
17. IFC का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) International Financial Corporation
(b) International First Corporation
(c) International Financial Coordination
(d) Internet Financial Corporation
उत्तर :- (a) International Financial Corporation
18. भारत की लोवोलीना बोरगोहेन को 2020 टोक्यो ओलंपिक में किस खेल में कांस्य पदक मिला ? ( Bronze Medal )
(a) कबड्डी में
(b) कुश्ती में
(c) बॉक्सिंग में
(d) बैडमिंटन में
उत्तर :- (c) बॉक्सिंग में
19. यदि 5 किताबों का मूल्य ₹ 120 है तो 7 किताबों का मूल्य कितना होगा ?
(a) ₹170
(b) ₹168
(c) ₹180
(d) ₹268
उत्तर :- (b) 168 रुपया
20. ₹ 100 की धनराशि 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?
(a) ₹130
(b) ₹150
(c) ₹180
(d) ₹125
उत्तर :- (d) ₹125
21. भारत में एनसीसी की शुरुआत किसने की थी ?
(a) सुदर्शन फकीर
(b) रविंद्र नाथ टैगोर
(c) पंडित हृदयनाथ कुंजरू
(d) बंकिम चंद्र चटर्जी
– (c) पंडित हृदयनाथ कुंजरू
22. रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(a) फुटबॉल से
(b) बैडमिंटन से
(c) क्रिकेट से
(d) कबड्डी से
उत्तर :- (c) क्रिकेट से
23. सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ था ?
(a) 2008 में
(b) 2005 में
(c) 2010 में
(d) 2016 में
उत्तर :- (b) 2005 में
24. जब ₹100 की नोट की शुरुआत हुई थी तो किसका फोटो था ?
(a) महात्मा गांधी का
(b) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का
(c) जॉर्ज-I का
(d) जॉर्ज-VI का
उत्तर :- (d) जॉर्ज-VI का
25. स्वतंत्रता दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 15 अगस्त को
(c) 5 सितंबर को
(d) 15 जनवरी को
उत्तर :- (b) 15 अगस्त को
26. CISF का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Central Indian Security Force
(b) Central Industrial Security Force
(c) Central Industrial Safe Force
(d) Central Indo Security Force
उत्तर :- (b) Central Industrial Security Force
27. यदि कोई छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में 500 अंकों में से 430 अंक प्राप्त करता है, तो उसके प्राप्त किए गए अंकों का प्रतिशत बताएं ?
(a) 86%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 96%
उत्तर :- (a) 86%
28. पर्यटन दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 27 सितंबर को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 26 दिसंबर को
(d) 15 अक्टूबर को
उत्तर :- (a) 27 सितंबर को
29. जय हिंद का नारा किसने दिया था ?
(a) भगत सिंह ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) आबिद हसन सफरानी ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने
उत्तर :- (c) आबिद हसन सफरानी ने
30. जीएसटी कब लागू किया गया था ?
(a) 26 जुलाई 2017 को
(b) 2 अक्टूबर 2020 को
(c) 1 जुलाई 2017 को
(d) 5 सितंबर 2018 को
उत्तर :- (c) 1 जुलाई 2017 को
31. CO का फुल फॉर्म लिखो :-
(a) Coding Officer
(b) Commanding Officer
(c) Commander Office
(d) Central Officer
उत्तर :- (b) Commanding Officer
32. दादर नगर हवेली कहां स्थित है ?
(a) दक्षिण भारत में
(b) पूर्वी भारत में
(c) उत्तरी भारत में
(d) पश्चिम भारत में
उत्तर :- (d) पश्चिमी भारत में
33. डूरंड कप किस खेल में दिया जाता है ?
(a) कबड्डी में
(b) फुटबॉल में
(c) वॉलीबॉल में
(d) बास्केटबॉल में
उत्तर :- (b) फुटबॉल में
34. भारत में कुंभ मेला कितने वर्ष बाद लगता है ?
(a) 9 वर्ष बाद
(b) 6 वर्ष बाद
(c) 12 वर्ष बाद
(d) 4 वर्ष बाद
उत्तर :- (c) 12 वर्ष बाद
35. नदी संगम कहां पर है ?
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद, प्रयागराज में
(c) पटना में
(d) कानपुर में
उत्तर :- (b) इलाहाबाद, प्रयागराज में
36. भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ?
(a) सेव
(b) आम
(c) केला
(d) संतरा
– (b) आम
37. पंजाब की राजधानी कहां है ?
(a) देहरादून
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़
उत्तर :- (d) चंडीगढ़
38. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है ?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) यमुना नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर :- (d) ब्रह्मपुत्र नदी
39. वह जाता है । ( Translate into English )
(a) He Is Going
(b) He Goes
(c) He Went
(d) He Go
उत्तर :- (b) He Goes
40. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ?
(a) मोहनदास महात्मा गांधी
(b) गांधीजी
(c) मोहनदास करमचंद गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) मोहनदास करमचंद गांधी