Model Paper 18 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. डीजी एनसीसी का रैंक क्या है?

(a) जनरल 

(b) लेफ्टिनेंट 

(c) लेफ्टिनेंट जनरल 

(d) कैप्टन 

उत्तर :- (c) लेफ्टिनेंट जनरल

2. गलवान घाटी कहां पर स्थित है ?

(a) जम्मू के नजदीक

(b) भारत और चीन बॉर्डर के पास

(c) भारत में

(d) चीन में 

उत्तर :- (b) भारत और चीन बॉर्डर के पास 

3. चंद्रमा पर उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति नाम लिखें ?

(a) नील आर्म स्ट्रांग

(b) यूरी गागरिन

(c) राकेश शर्मा

(d) कल्पना चावला

उत्तर :- (a) नील आर्म स्ट्रांग 

4. नागासाकी पर परमाणु बम कब गिराया गया था ?

(a) 6 अगस्त 1945 को

(b) 9 अगस्त 1945 को

(c) 12 अगस्त 1945 को

(d) 15 अगस्त 1945 को 

उत्तर :- (b) 9 अगस्त 1945 को

5. एनसीसी का झंडा कब बना है ?

(a) 1948 में 

(b) 1950 में 

(c) 1952 में 

(d) 1954 में 

उत्तर :- (d) 1954 में 

6. कोरोनावायरस की बीमारी में प्रयुक्त दो टीकाकरण के नाम लिखो ?

(a) जॉनसन और डेप्टासेल

(b) कोविशिल्ड और जॉनसन

(c) कोविशिल्ड और को-वैक्सीन

(d) डेप्टासेल और को-वैक्सीन 

उत्तर :- (c) कोविशिल्ड और को-वैक्सीन 

7. सूर्य मंदिर कहां स्थित है ?

(a) अमृतसर, पंजाब में

(b) कोणार्क, उड़ीसा में

(c) श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में

(d) लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 

उत्तर :- (b) कोणार्क, उड़ीसा में 

8. जिस तरह उड़ान तोता से संबंधित है, उसी तरह रेंगना किससे संबंधित है ?

(a) खरगोश से

(b) मछली से

(c) सांप से

(d) घड़ियाल से

उत्तर :- (c) सांप से

9. 15 जून को क्या मनाया जाता है ?

(a) विश्व पर्यावरण दिवस

(b) विश्व योग दिवस

(c) विश्व पवन दिवस

(d) विश्व एड्स दिवस 

उत्तर :- (c) विश्व पवन दिवस 

10. नागालैंड की राजधानी कहां है ? 

(a) कोहिमा

(b) शिमला

(c) तिरुवंतपुरम

(d) बेंगलुरु 

उत्तर :-   (a) कोहिमा

11. बौद्ध धर्म की पहली पुस्तक का नाम लिखो ?

(a) ऋग्वेद

(b) कुरान

(c) वेद

(d) त्रिपिटक 

उत्तर :- (d) त्रिपिटक

12. एक बाइट में कितना बिट होता है ?

(a) 8 बिट

(b) 9 बिट

(c) 10 बिट

(d) 11 बिट 

उत्तर :- (a) 8 बिट 

13. कैलाश मंदिर कहां स्थित है ?

(a) उत्तराखंड में

(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) झारखंड में

(d) महाराष्ट्र में 

उत्तर :- (d) महाराष्ट्र में 

14. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम लिखें ?

(a) कैलाश सत्यार्थी

(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(c) रविंद्र नाथ टैगोर

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

उत्तर :- (c) रविंद्र नाथ टैगोर

15. A की मां की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?

(a) मौसेरा भाई

(b) भतीजी

(c) मौसी

(d) मौसेरी बहन 

उत्तर :- (d) मौसेरी बहन

16. GCI का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Girl’s Credit Instructor

(b) Girl’s Cadet Instrument

(c) Girl’s Cadet Instructor

(d) Girl Cadet Instructor

उत्तर – (c) Girl’s Cadet Instructor 

17. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 Km.  चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 Km. चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 Km.  जाता है तो अब उसका मुख किस दिशा की ओर है ?

(a) East

(b) West

(c) North

(d) South

उत्तर :- (c) North

18. विषम शब्द का चयन करें :-

(a) पानीपत

(b) सारनाथ

(c) हल्दीघाटी

(d) कुरुक्षेत्र 

उत्तर :- (b) सारनाथ 

19. भारत और चीन के बीच प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(a) 1947 में

(b) 1962 में

(c) 1965 में

(d) 1971 में

उत्तर :- (b) 1962 में 

20. यदि Q का अर्थ जोड़ना है और K का अर्थ भाग देना तो 30 K 2 Q 13 = कितना होगा ?

(a) 25

(b) 26

(c) 27

(d) 28 

उत्तर :- (d) 28

21. मौर्य वंश के प्रमुख शासक का नाम लिखो ?

(a) राजा बृहद्रथ

(b) बिंदुसार

(c) चंद्रगुप्त मौर्य

(d) अशोक  

उत्तर :- (c) चंद्रगुप्त मौर्य 

22. विश्व का प्रथम पुरुष अंतरिक्ष यात्री कौन था ?

(a) राकेश शर्मा

(b) नील आर्मस्ट्रांग

(c) कल्पना चावला

(d) यूरी गागरिन  

उत्तर :- (d) यूरी गागरिन 

23. पूरे भारत में एनसीसी के कितने ग्रुप हेडक्वार्टर हैं ?

(a) 15

(b) 16

(c) 17

(d) 18

उत्तर :- (c) 17

24. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1999 में

(b) 1988 में

(c) 1987 में

(d) 1985 में 

उत्तर :- (b) 1988 में 

25. स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की थी ? 

(a) 1880 में 

(b) 1896 में 

(c) 1875 में 

(d) 1828 में 

उत्तर :- (c) 1875 में

26. ATM का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Auto Tailor Machine

(b) Automated Teller Machine

(c) Automatic Trailor Machine

(d) Automatic Tailor Mechanic

उत्तर :- (b) Automated Teller Machine

27. एक 5 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े टैंक में पानी भरा है, जिसकी गहराई 3 मीटर है, तो टैंक में पानी की मात्रा बताओ ?

(a) 60 m³

(b) 70 m³

(c) 80 m³

(d) 90 m³

उत्तर :- (a) 60 m³

28. साइमन कमीशन भारत में कब आया था ? 

(a) 1917 में 

(b) 1928 में 

(c) 1947 में 

(d) 1915 में 

उत्तर :- (b) 1928 में

29. विजय विश्व तिरंगा प्यारा किस का गीत है ? 

(a) पंडित विजय का 

(b) पंडित अयोध्या सिंह का 

(c) श्यामलाल गुप्त का 

(d) माखनलाल चतुर्वेदी का 

उत्तर :- (c) श्यामलाल गुप्त का

30. पुष्कर मेला कहां लगता है ? 

(a) दिल्ली में 

(b) जयपुर में 

(c) अजमेर में 

(d) बीकानेर में 

उत्तर :- (c) अजमेर में

31. क्रिसमस-डे कब मनाया जाता है ? 

(a) 26 जनवरी में 

(b) 15 अगस्त में 

(c) 25 दिसंबर में 

(d) 5 जून में 

उत्तर :- (c) 25 दिसंबर में

32. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चीन की जगह कौन सी संख्या आएगी ?

4, 12, 36, 108, ….. ?

(a)144

(b) 324

(c) 304

(d) 112

उत्तर :- (b) 324

33. खिलाफत आंदोलन कब चलाया गया था ? 

(a) 1937 में 

(b) 1920 में 

(c) 1927 में 

(d) 1930 में 

उत्तर :- (b) 1920 में

34. राष्ट्रपति भवन कहां स्थित है ? 

(a) आगरा में 

(b) दिल्ली में 

(c) मुंबई में 

(d) अहमदाबाद में 

उत्तर :- (b) दिल्ली में

35. सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है ?

(a) मेक्सिको की खाड़ी

(b) थाईलैंड की खाड़ी

(c) बंगाल की खाड़ी

(d) स्वेज की खाड़ी  

उत्तर :- (c) बंगाल की खाड़ी 

36. होमरूल लीग की स्थापना कब हुई थी ? 

(a) 1925 में 

(b) 1916 में 

(c) 1935 में 

(d) 1937 में 

उत्तर :- (b) 1916 में 

37. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?

(a) बेनजीर भुट्टो

(b) सिरिमावो भंडार नायके

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) शेख हसीना

उत्तर :- (b) सिरिमावो भंडार नायके 

38. BSNL का फुल फॉर्म लिखो :-

(a) Bharat Sanchar Nigam Limited

(b) Bharat Samachar Nigam List

(c) Bharat Smart Nigam Limited

(d) Bharat Sanchar Nirmad Limited

उत्तर :- (a) Bharat Sanchar Nigam Limited

39. भूल-भुलैया कहां स्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) जयपुर में

(c) कोलकाता में

(d) मुंबई में 

उत्तर :- (a) लखनऊ में 

40. लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन कब मनाया जाता है ?

(a) 14 नवंबर को

(b) 5 सितंबर को

(c) 2 अक्टूबर को

(d) 15 अगस्त को 

उत्तर :- (c) 2 अक्टूबर को 

Share to your friends:

Leave a Comment