1. एनसीसी के ध्वज में लाल रंग एनसीसी के किस वर्ग को दर्शाता है ?
(a) Air Wing को
(b) Naval Wing को
(c) Army Wing को
(d) तीनों Wings को
– (c) Army Wing को
2. 1 : 1 :: 25 : ………….. ?
(a) 25
(b) 125
(c) 26
(d) 625
उत्तर :- (a) 25
3. कुरान किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है ?
(a) हिंदू
(b) बौद्ध
(c) इस्लाम
(d) जैन
उत्तर :- (c) इस्लाम
4. भारत के पहले थल सेना अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जनरल राजेंद्र सिंह
(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(c) जनरल बिपिन रावत
(d) जनरल मनोहर पारिकर
उत्तर – (a) जनरल राजेंद्र सिंह
5. एक JW ट्रूप्स में कितने कैडेट होते हैं?
(a) 140
(b) 100
(c) 160
(d) 120
उत्तर :- (b) 100
6. महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 अंडर-17 की मेजबानी कौन – सा देश किया था ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) जापान
उत्तर :- (c) भारत
7. हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ कौन-सा है ?
(a) वेद
(b) मनुस्मृति
(c) महाभारत
(d) दर्शनशास्त्र
उत्तर :- (a) वेद
8. यदि पापा को मम्मी, मम्मी को बहन, बहन को भाई, भाई को मामा, मामा को नानी कहे, तो रक्षाबंधन पर राखी कौन बांधती है ?
(a) बहन
(b) मम्मी
(c) पापा
(d) भाई
उत्तर :- (d) भाई
9. 2022 कॉमनवेल्थ गेम किस देश में हुआ ?
(a) इंग्लैंड में
(b) भारत में
(c) फ्रांस में
(d) जापान में
उत्तर :- (a) इंग्लैंड में
10. त्रिपुरा की राजधानी कहां है ?
(a) चंडीगढ़
(b) इंफाल
(c) अगरतला
(d) भोपाल
उत्तर :- (c) अगरतला
11. बौद्ध धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन-सा है ?
(a) गीता
(b) वेद
(c) त्रिपिटक
(d) बुद्धचरित
उत्तर :- (c) त्रिपिटक
12. भारत की पहली महिला राज्यपाल का नाम बताएं ?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्रीमती सरोजनी नायडू
(c) सुषमा स्वराज
(d) कल्पना चावला
उत्तर – (b) श्रीमती सरोजिनी नायडू
13. राष्ट्रीय Doctor’s Day कब मनाते हैं ?
(a) 20 March को
(b) 5 June को
(c) 15 August को
(d) 1 July को
उत्तर :- (d) 1 July को
14. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) देवेंद्र नाथ टैगोर ने
(b) राजा राममोहन राय ने
(c) केशव चंद्र सेन ने
(d) स्वामी विवेकानंद ने
उत्तर :- (b) राजा राममोहन राय ने
15. ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ नारा किसने दिया ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) भगत सिंह ने
(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
उत्तर – (d) राम प्रसाद बिस्मिल ने
16. कौन-सा देश ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा जीता है ?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड
उत्तर :- (b) ऑस्ट्रेलिया
17. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) विद्यानंद सरस्वती ने
(b) दयानंद सरस्वती ने
(c) राजा राममोहन राय ने
(d) रवीना टैगोर ने
उत्तर :- (b) दयानंद सरस्वती ने
(a) सुदर्शन फकिर
(b) रविंद्र नाथ टैगोर
(c) गोस्वामी तुलसीदास
(d) बंकिम चंद्र चटर्जी
उत्तर :- (b) रवींद्रनाथ टैगोर
19. भारत की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(a) बुलर झील
(b) डल झील
(c) चिल्का झील
(d) सांभर झील
उत्तर :- (c) चिल्का झील
20. स्वतंत्रता के बाद भारत में कौन-सी शासन व्यवस्था को अपनाया ?
(a) निरंकुश शासन व्यवस्था को
(b) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को
(c) संस्थागत शासन व्यवस्था को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को
21. साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन-सा है ?
(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(b) नोबेल शांति पुरस्कार
(c) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(d) भारत रत्न
उत्तर :- (a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
22. भैंस : स्तनधारी :: शुतुरमुर्ग : …………..
(a) स्तनधारी
(b) पक्षी
(c) स्तनपाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) पक्षी
23. भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (d) राष्ट्रपति
24. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के किन शहरों में परमाणु बम गिराए गए थे ?
(a) टोक्यो और ओसाका पर
(b) हिरोशिमा और कावासाकी पर
(c) हिरोशिमा और नागासाकी पर
(d) नागासाकी और टोक्यो पर
उत्तर :- (c) हिरोशिमा और नागासाकी पर
25. कार्बन का शुद्धतम रूप क्या होता है ?
(a) कोयला
(b) हीरा
(c) सोना
(d) चांदी
उत्तर :- (b) हीरा
26. Gravity की खोज किसने किया ?
(a) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने
(b) एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने
(c) न्यूटन ने
(d) आइंस्टीन ने
उत्तर :- (c) न्यूटन ने
27. मानव शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं ?
(a) हृदय को
(b) स्प्लीन को
(c) फेफड़ा को
(d) धमनी को
उत्तर :- (b) स्प्लीन को ( Spleen )
28. हमारी आकाशगंगा का क्या नाम है ?
(a) वीटेन जोन
(b) मिल्की वे
(c) अकाश गंगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) मिल्की वे
29. FIR का फुल फॉर्म लिखें :-
(a) First Information Report
(b) First Informative Report
(c) First Information Rent
(d) Fast Information Report
उत्तर – (a) First Information Report
30. 1999 में प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्री अटल बिहारी वाजपेई
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. मनमोहन सिंह
उत्तर :- (b) श्री अटल बिहारी वाजपेयी
31. अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था ?
(a) सुभाष चंद्र बोस ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) भगत सिंह ने
(d) लाल बहादुर शास्त्री ने
उत्तर :- (b) महात्मा गांधी ने
32. निम्नलिखित में से बेमेल को चुनिए –
(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) लोह
(d) हाइड्रोजन
उत्तर :- (c) लोह ( बाकी सारे रूम टेंपरेचर पर गैस है )
33. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?
(a) गैलीलियो गैलीली ने
(b) हेंस लिपर्शी ने
(c) न्यूटन ने
(d) एडिशन ने
उत्तर :- (a) गैलीलियो गैलीली ने
34. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन-सा है ?
(a) परमवीर चक्र
(b) महावीर चक्र
(c) भारत रत्न
(d) नोबेल पुरस्कार
उत्तर :- (c) भारत रत्न
35. 5 + 6 × 2 – 2 = …….?……. Solve it.
(a) 17
(b) 5
(c) 24
(d) 15
उत्तर :- (d) 15
36. हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया गया था ?
(a) 6 अगस्त 1945 को
(b) 9 अगस्त 1945 को
(c) 12 अगस्त 1945 को
(d) 15 अगस्त 1945 को
उत्तर :- (a) 6 अगस्त 1945 को
37. नेपाल की राजधानी कहां है ?
(a) इस्लामाबाद
(b) काठमांडू
(c) थिंपू
(d) देहरादून
उत्तर :- (b) काठमांडू
38. खून का रंग लाल क्यों होता है ?
(a) हिमोग्लोबिन के कारण
(b) प्लाज्मा के कारण
(c) फोटोसिंथेसिस के कारण
(d) रेड ब्लड सेल्स के कारण
उत्तर :- (a) हिमोग्लोबिन के कारण
39. विटामिन-सी का रासायनिक नाम लिखो ?
(a) स्कर्वी
(b) रेटिनोल
(c) एस्कोरबिक अम्ल
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (c) एस्कोरबिक अम्ल
40. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार का नाम लिखें ?
(a) MVC
(b) SC
(c) PVC
(d) AC
उत्तर :- (c) PVC