All Questions with Answers
Certificate ‘B’ Exam – 2021
Time : 03 Hours MM – 355
Part – 1 : Drill – 10 Marks
1. ड्रिल का उद्देश्य क्या है ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) अनुशासन की भावना पैदा करना
(ii) शरीर में फुर्ती लाना
(iii) सही ढंग से कपड़े पहनना सिखाना
(iv) आत्म बल बढाना
(v) मिलजुल कर कार्य करना
(vi) अनुशासन तथा शरीर और दिमाग के तालमेल में सुदृढ़ करना
2. ड्रिल के सिद्धांत लिखो ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) फुर्ती
(ii) स्थिरता
(iii) मिलजुल कर काम करना
3. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :- ( 5 )
(a) धीरे चाल में कदम की लंबाई ………… होती है ?
उत्तर :- 30 Inch
(b) दाहिने सज के आदेश पर सिर और आंखों को ……… तरफ से मोड़ा जाता है ?
उत्तर :- दाहिने
(c) ड्रिल ………… प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :- 2
(d) खुली लाइन चल में ………… कदम लिया जाता है ?
उत्तर :- डेढ़ कदम
(e) सावधान पोजीशन में पंजों के बीच की दूरी ………… होती है ?
उत्तर :- 6 Inch
Part-II : Weapon Training : ( 35 Marks )
4. खाली स्थान भरो :- ( 6 )
(a) राइफल को जोड़ते समय सेफ्टी कैच ………… पर होता है ?
उत्तर :- S पर
(b) .22″ Delux राइफल की लंबाई ……….. इंच होती है ?
उत्तर :- 43 इंच
(c).22″ राइफल की तेज फायर की दर ……….. राउंड प्रति मिनट हैं ?
उत्तर :- 10-15 राउंड प्रति मिनट
(d) .22″ राइफल का वजन ………… है ?
उत्तर :- 6 पाउंड 2 ओंस
(e) .22″ एम्युनिशन के बुलेट की लंबाई ……….. mm होता है ?
उत्तर :- 5.7mm
(f) .22″ राइफल की सफाई ……….. द्वारा की जाती है ?
उत्तर :- चिंदी, पुल-थ्रू द्वारा
5. सही गलत लिखो :- ( 6 )
(a) .22″ राइफल के बैरल में 6 खांचे होते हैं ? – ( सही )
(b) .22″ राइफल को सप्ताह में एक बार सफाई के लिए कोत्त से बाहर निकाला
जाता है ? – ( सही )
(c) टारगेट के मध्य को एमपीआई कहते हैं ? – ( सही )
(d) .22″ राइफल का सामान्य फायरिंग दर 10 राउंड प्रति मिनट है ? – ( गलत )
(e) .22″ राइफल की मजल वेलोसिटी 2500 मीटर प्रति सेकंड है ? – ( गलत )
(f) .22″ राइफल की अधिकतम रेंज 1700 मीटर होती है ? – ( गलत )
6. MPI किसे कहते हैं ? ( 2 )
उत्तर :- ग्रुप के मध्य पॉइंट यानी केंद्र बिंदु को एमपीआई कहते हैं ।
7. फायरिंग से पहले किन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) आरमोरर के द्वारा हथियार इंस्पेक्शन किया हुआ होना चाहिए
(ii) हथियार पहले से जीरोइंग किया हुआ हो
(iii) फायरिंग रेंज यानी बट के ऊपर रेड फ्लैग लगा होना चाहिए
(iv) संतरी रेड कुर्ती पहन कर खड़ा होना चाहिए
(v) आरमोरर फायरिंग रेंज पर होना चाहिए
(vi) एम्युनेशन मैगजीन से निकाला होना चाहिए
(vii) फायरिंग रेंज पर फर्स्ट ऐड का सामान होना चाहिए
(viii) फायरिंग के समय नर्सिंग असिस्टेंट को होना चाहिए
(ix) फायरिंग रेंज पर फायरिंग ऑफिसर या फायरिंग जेसीओ का होना जरूरी है
(x) रेंज पर टारगेट पहले से लगा होना चाहिए
8. .22″ राइफल के किसी 5 भागों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- (i) बट (ii) ट्रिगर (iii) ट्रिगर गार्ड
(iv) मैगजीन (v) बैरल (vi) फोरसाइट
(vii) बैकसाइट
9. फायरिंग के वसूल लिखो ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिस्त
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
10. फायरिंग पोजीशन के प्रकार लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- 4 Position :-
(i) लेटकर – Laying Position
(ii) घुटने के बल – Kneeling Position
(iii) खड़े होकर – Standing Position
(iv) बैठकर – Sitting Position
Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC : ( 5 Marks )
11. एनसीसी कैडेट होने के कोई पांच लाभ बताओ ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) समय के पाबंद रहना सीखते हैं
(ii) अनुशासन की भावना जागृत होती है
(iii) नेतृत्व का गुण विकसित होता है
(iv) जोखिम उठाने की क्षमता का विकास होता है
(v) सेना भर्ती प्रक्रिया में छूट मिलती है
(vi) सही निर्णय लेना सीखते हैं
(vii) मुश्किलों का सामना करना सीखते हैं
(viii) विभिन्न धर्म, जाति, संस्कृतियों के बारे में जानकारी मिलती है
National Integration : ( 30 Marks )
12. किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय एकीकरण क्यों आवश्यक है ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाना
(ii) शांति और सौहार्द बनाना
(iii) देश की प्रगति और विकास
(iv) गरीबी और अक्षमता को हटाना
(v) आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था
(vi) सांस्कृतिक और धार्मिक विकास
(vii) आर्थिक और औद्योगिक विकास
(viii) तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान
(ix) देश की इज्जत और आत्म सम्मान बढ़ाना
13. भारत की सीमा से लगे किन्ही चार पड़ोसी देशों के नाम लिखो ? ( 4 )
उत्तर :-
(i) चीन (ii) पाकिस्तान (iii) अफगानिस्तान
(iv) नेपाल (v) भूटान (vi) बांग्लादेश
(vii) श्रीलंका (viii) म्यांमार (ix) मालदीव
14. राष्ट्रीय एकता में आने वाली पांच बाधाएं लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) क्षेत्रीयता कि भावना (ii) भाषावाद (iii) जातिवाद
(iv) राजनीतिक दल (v) विदेशी तत्व (vi) आर्थिक असमानता
(vii) सांप्रदायिकता
15. राष्ट्रीय एकता के विकास में एनसीसी का योगदान लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) अनुसंधान क्षेत्र में
(b) ज्ञान की प्राप्ति एवं विकासोन्मुख कार्य
(c) अनुशासन
(d) समाज सेवा
(e) अपने कर्तव्यों का निर्वाह
(f) सचेत रहते हुए सजगता का वातावरण तैयार करना
(g) नैतिक गुणों का विकास करना
16. एनसीसी में विभिन्न तरह के कैडेट्स से संबंधित कौन-कौन से कैंप लगाए जाते हैं ?
( 5 )
उत्तर :-
(i) CATC (ii) ATC (iii) BLC (iv) ALC
(v) Army Attachment (vi) EBSB (vii) PTC (viii) IDC
(ix) RDC (x) IMA
17. निम्न राज्यों के राजधनी लिखो :- ( 5 )
(a) कर्नाटक – बेंगलुरु
(b) उड़ीसा – भुवनेश्वर
(c) नागालैंड – कोहिमा
(d) पंजाब – चंडीगढ़
(e) हिमाचल प्रदेश – शिमला
Personality Development ( 65 Marks )
18. किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को बढ़ाने में मदद करने वाले 10 मूल जीवन
कौशल कौन-कौन से हैं ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) आत्मज्ञान (ii) सहानुभूति
(iii) तार्किक सोच (iv) रचनात्मक सोच
(v) तनाव पर नियंत्रण (vi) निर्णयात्मकता
(vii) पारस्परिक संबंध (viii) प्रभावी संचार
(ix) भावनाओं पर नियंत्रण (x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल
19. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखो :- ( 10 )
(a) DM – District Magistrate
(b) NGO – Non Governmental Organization
(c) H & H – Health and Hygiene
(d) RTI – Right to Information
(e) YEP – Youth Exchange Program
20. किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर प्रभाव डालने वाले पांच कारक लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) आत्म जागरूकता (b) सहानुभूति
(c) महत्वपूर्ण सोच (d) समस्या समाधान कौशल
(e) निर्णय लेने (f) तनाव से मुकाबला
(g) प्रभावी संचार
21. संचार अंतर ( Communication Gap ) को कम करने में मदद करने वाले कोई
10 कार्य लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) आगे की योजना
(ii) दूसरों को योजना बनाने में शामिल करना
(iii) दूसरों द्वारा बनाई गई सलाह को सुनना
(iv) उद्देश्य के साथ बोले और विशिष्ट बोले
(v) हास्य की भावना होना
(vi) सहानुभूति होना
(vii) निर्णय न करना
(vii) ग्लोबल लैंग्वेज का इस्तेमाल करके
(viii) Pitch सही रख कर Volume सही रखकर
(ix) Speed सही रख कर
(x) Originator, Medium और Receiver का Coordination सही रख कर
22. समय प्रबंधन के 5 बुनियादी सिद्धांत लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) अपने समय का सदुपयोग करें (ii) समय की दैनिक ही रखें
(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें (iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं
(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें (vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं
23. स्वस्थ मस्तिष्क के व्यक्ति के 10 गुण लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) संविधान के आदेशों, राष्ट्र ध्वज , राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का सम्मान करना
(ii) राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का संतोष रखना
तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाना
(iii) भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को बनाए रखना तथा रक्षा करना
(iv) देश की रक्षा करना तथा आवाहन करने पर राष्ट्रीय सेवा के लिए तत्पर रहना
(v) भारत के सभी लोगों के बीच सद्भाव व आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
(vi) देश के सभी संस्कृति का सम्मान और उनका संरक्षण करना
(vii) प्राकृतिक पर्यावरण जिनके अंतर्गत वन, झील , नदी तथा वन्य जीव है उनकी रक्षा करना
(viii) वैज्ञानिक मनोवृति मानववाद और सुधार की प्रवृत्ति विकसित करना
(ix) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना
(x) सभी व्यक्तिगत तथा सामूहिक कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट लाने के निरंतर प्रयास करना
24. टीम से आप क्या समझते हैं ? ( 10 )
उत्तर :-
दो या अधिक परस्पर निर्भर व्यक्ति जो परिणामों की साझा जिम्मेदारी उठाएं
और जो स्वयं तथा अन्य लोगों द्वारा एक बड़ी सामाजिक व्यवस्था में एक अक्षुण्ण
( Intact ) सामाजिक इकाई माने जाते हो एक टीम अथवा दल कहलाते हैं ।
टीम 4 प्रकार का होता है :- (i) कार्यात्मक टीम (ii) समस्या समाधान टीम
(iii) पार कार्यात्मक टीम (iv) स्व-प्रबंधित टीम
Leadership ( 8 Marks )
25. कोई आठ नेतृत्व लक्षण लिखो ? ( 8 )
उत्तर :-
(i) सतर्कता (ii) आचरण (iii) साहस
(iv) निर्णायकता (v) विश्वसनीयता (vi) धैर्य
(vii) उत्साह (viii) पहल (ix) समग्रता
Disaster Management : ( 15 Marks )
26. पांच प्राकृतिक आपदाओं के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) भूकंप
(ii) चक्रवात
(iii) बाढ़
(iv) सुनामी
(v) सुखा
27. आग बुझाने वाले 5 उपकरणों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) फायरिंग एक्सटिंग्विशर (b) CO2
(c) कुल्हाड़ी (d) बेलचा
(e) फायर बीटर (f) बाल्टी
(g) रेत (h) पानी
(i) फायर हुक
28. आग बुझाने वाली पार्टियों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- 4 Parties :-
(i) Fire Fighting Party
(ii) Fire Picketing Party
(iii) Fire Solvage Party
(iv) Reserve Party
Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )
29. एनसीसी कैडेट्स कौन-कौन सी सामाजिक सेवाएं कर सकते हैं ? ( 10 )
उत्तर :-
(a) रक्तदान (b) वयस्क साक्षरता
(c) दहेज विरोधी अभियान (d) दवा विरोधी अभियान
(e) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान (f) वृक्षारोपण
(g) बाल देखभाल (h) पोलियो उन्मूलन
(i) परिवार नियोजन अभियान (j) स्वच्छता अभियान
30. एड्स क्या है एवं इससे बचने के उपाय लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
एड्स स्वयं कोई बीमारी नही है, पर एड्स से पीड़ित मानव शरीर संक्रामक बीमारियों, जो कि जीवाणु और विषाणु आदि से होती हैं, एच. आई. वी ( वह वायरस जिससे कि एड्स होता है ) रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका-कोशो पर आक्रमण करता है।
बचने का उपाय
(i) सुरक्षित यौन संबंध, निरोध का प्रयोग करें
(ii) रक्त लेने से पहले उस रक्त की जांच कराएं
(iii) हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें
(iv) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लड का इस्तेमाल करें
(v) एचआईवी के बारे में अच्छी जानकारी होने से
31. दहेज प्रथा के पांच कारण और इसकी रोकथाम के पांच उपाय बताएं ? ( 10 )
उत्तर :- दहेज प्रथा के पांच कारण :-
(i) शिक्षा का अभाव
(ii) सामाजिक प्रतिष्ठा की धारणा
(iii) मंहगाई
(iv) लालच
(v) जागरूकता की कमी
(vi) लैंगिक भेदभाव
रोकथाम के उपाय :-
(i) अपनी बेटियों को शिक्षित करें (ii) उन्हें अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें (iii) उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं (iv) समानता का व्यवहार करें (v) दहेज प्रथा का विरोध करें (vi) दहेज लेने वह देने वालों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं (vii) दहेज लेने और देने वालों को हतोत्साहित करें
Health and Hygiene : ( 25 Marks )
32. खाली स्थान भरो :- ( 7 )
(a) मधुमेह को ……….. टीके द्वारा काबू किया जाता है ?
उत्तर :-
(b) सांप के काटने पर ……….. टीका दिया जाता है ?
उत्तर :- एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन
(c) शरीर का सामान्य तापमान ……….. तक होता है ?
उत्तर :- 98.6 F
(d) एनीमिया शरीर में ………… की कमी से होता है ?
उत्तर :- Oxygen
(e) बेरी-बेरी बीमारी विटामिन ……….. की कमी से होता है ?
उत्तर :- ‘B’
(f) हैजा ……….. एवं ……….. द्वारा फैलता है ?
उत्तर :- दूषित पानी और दुषित भोजन से
(g) विटामिन ए की कमी के कारण ……….. रोग होता है ?
उत्तर :- रतौंधी
33. सही और गलत लिखो :- ( 7 )
(a) फै्रक्चर पांच प्रकार के होते हैं ? – ( ग़लत )
(b) टाइफाइड की बीमारी के वाहक मक्खियां होती है ? – ( ग़लत )
(c) मुंह से मुंह लगाकर कृत्रिम श्वास प्रदान की जाती है ? – ( सही )
(d) Venereal Disease सिर्फ इस बीमारी के ग्रसित व्यक्तियों में शारीरिक संबंध
स्थापित करने पर ही होती है ? – ( सही )
(e) खराब पानी पीने से भी पीलिया की बीमारी होती है ? – ( सही )
(f) टीवी एक संक्रामक रोग है ? – ( ग़लत )
(g) मानव शरीर में कुल 208 हड्डियां होती है ? – ( ग़लत )
34. विभिन्न प्रकार के घावों के 5 प्राथमिक उपचार लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
35. अच्छे स्वास्थ्य के क्या तत्व हैं ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) प्रतिदिन स्नान करना (ii) संतुलित भोजन करना
(iii) प्रातः काल जल्दी उठना (iv) नियमित व्यायाम करना
(v) 6 से 8 घंटे की नींद पूरी करना
Adventure Training : ( 15 Marks )
36. पैरासेलिंग में इस्तेमाल होने वाले मुख्य उपकरण लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पैराशूट (ii) स्पीड बोट (iii) मोटर वाहन
(iv) हार्नेस (v) रस्सी (vi) केनोपी
37. एनसीसी में किस प्रकार की एडवेंचर ट्रेनिंग होती है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) माउंटेनियरिंग (ii) रॉक क्लाइंबिंग
(iii) पारा जंपिंग (iv) पैरासेलिंग
(v) स्लीदरिंग (vi) ट्रैकिंग
(vii) वाटर राफ्टिंग (viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन
38. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक 5 वस्तुओं के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रूट मार्च चार्ट (ii) रेड फ्लैग
(iii) सिटी (iv) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
(v) शो चटाई (v) स्लीपिंग बैग
(vi) जूते (vii) टॉयलेट्री आइटम
(viii) मशाल और बैटरी मारकर और चौक
(ix) पानी, भोजन और खाना पकाने के बर्तन
(x) पर्याप्त कपड़े, टोपी
(xi) कैमरा की एक अच्छी जोड़ी
Obstacle Training : ( 7 Marks )
39. एनसीसी कैडेट के प्रशिक्षण के लिए सात प्रकार की बाधाओं का नाम लिखो ? ( 7 )
उत्तर :-
(i) स्ट्रेट बैलेंस (ii) क्लियर जंप (iii) गेट वॉल्ट
(iv) जिगजैग बैलेंस (v) हाई वॉल (vi) स्ट्रीट जंप
(vii) राइट हैंड वॉल्ट (viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट (ix) Ramp
(x) स्ट्रेट बैलेंस
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 110 Marks )
Armed Forces : ( 20 Marks )
40. सेना की 3 लड़ाकू व 2 सहायक शाखाओं के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- लड़ाकू सेना :-
(i) Armered (ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry (iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
सहायक सेना :-
(i) ASC (ii) AMC (iii) AOC
(iv) AEC (v) EME (vi) Signal
41. दिए हुए थल सेना पद के बराबर वायुसेना और नौसेना के पदों का नाम लिखो ?
( 10 )
Army Air Force Navy
(a) नायक – कॉरपोरल लीडिंग सेलर-I
(b) लेफ्टिनेंट – फ्लाइंग ऑफिसर सब-लेफ्टिनेंट
(c) मेजर – स्क्वैड्रन लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर
(d) कर्नल – ग्रुप कैप्टन कैप्टन
(e) ब्रिगेडियर – एयर कोमोडोर कोमोडोर
42. सशस्त्र सेना में लड़ाई के दौरान दिए जाने वाले पांच वीरता पुरस्कार का नाम
लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) PVC (ii) MVC (iii) VRC
(iv) SM (v) AC (vi) SC
Map Reading : ( 25 Marks )
43. सर्विस प्रोटेक्टर किसे कहते हैं ? इसके कोई चार उपयोग बताओ ? ( 10 )
उत्तर :-
हाथी दांत,प्लास्टिक,लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता
है,जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है ।
यह इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस
प्रोटैक्टर Mark-lll A व Mark-4 A का अधिक प्रचलन है ।
चार उपयोग :-
(i) Own Position निकालने में (ii) GR निकालने में
(iii) मैप पर दूरी निकालने में (iv) स्केल का काम
44. कंपास का क्या उपयोग है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) डिग्री मापने में (ii) रूट मार्च में
(iii) मैप सेट करने में (iv) Own Position निकालने में
(v) दिशा ज्ञात करने में
(vi) यह चुंबकीय उत्तर ( Magnetic North ) को दिखाता है
45. कंपास के पांच हिस्सों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) टंग (ii) टंग नॉच (iii) ग्लास विंडो
(iv) ग्लास प्रोटेक्टर (v) हेयर लाइन (vi) लीड
(vii) लूबर लाइन (viii) Prism (ix) Prism Case
(x) एरो हेड (xi) डायल (xii) रिंग नॉच
(xiii) आई होल (xiv) थम्ब रिंग
46. निम्न के संकेतिक चिन्ह बनाओ ? ( 5 )
(a) रोड मेटल किलोमीटर स्टोन के साथ –
(b) Camping Ground / पड़ाव स्थान –
(c) मंदिर –
(d) कंटूर –
(e) पक्का मकान –
Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )
47. रिक्त स्थान भरो :- ( 7 )
(a) हमेशा आड़ ( कवर ) के ……….. से देखे ना कि इसके ऊपर से ?
उत्तर :- पीछे से
(b) भूमि और शस्त्र को अपनी सुविधानुसार प्रयोग करने की कला ………..
कहलाती है ?
उत्तर :- फील्ड क्राफ्ट / FC
(c) पैदल सेना की मूल रणनीति है ……….. ?
उत्तर :- फायर एंड मूव / Fire and Move
(d) कुच के समय ……….. सेक्शन की आंख और कान समझे जाते हैं ?
उत्तर :- Scout
(e) ब्रीकेटिंग ……….. की विधि है ?
उत्तर :- दूरी अनुमान लगाने की
(f) आड़ के दो प्रकार ……….. और ……….. है ?
उत्तर :- नजर से आड़ और फायर से आड़
48. दूरी का अनुमान लगाने की विभिन्न विधियां कौन-सी है ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) इकाई का तरीका (ii) दिखाई का तरीका
(iii) की-रेंज विधि (iv) सेक्शन का औसत विधि
(v) ब्रेकेटिंग विधि (vi) हार्विंग विधि
49. विभिन्न प्रकार के मैदानों के नाम लिखो ? ( 4 )
उत्तर :- 6 प्रकार का —
(i) समतल भूमि – Flat Ground (ii) ऊंची भूमि – High Ground
(iii) नीची भूमि – Low Ground (iv) दबी भूमि – Dead Ground
(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground (vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground
50. चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 8 )
उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है :-
(i) Shape (ii) Shadow (iii) Shine
(iv) Surface (v) Spacing (vi) Silhouette
& (i) Movement
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )
51. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ? उनके पास कौन-कौन से हथियार होते हैं ?
( 10 )
उत्तर :- 10 जवान होते हैं :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle (ii) 5.56 mm INSAS LMG
(iii) 84 mm RL (iv) 9 mm Pistol
(v) 9 mm CMG
52. इन्फेंट्री बटालियन में राइफल कंपनी के सहायक हथियारों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) ATGM (ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar (iv) Rocket Launcher
(v) LMG (vi) MMG
(vii) AGL (viii) AGS
Military History : ( 15 Marks )
53. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर लेख लिखिए ? ( 10 )
उत्तर :-
54. कारगिल युद्ध पर संक्षिप्त नोट लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
Communication : ( 10 Marks )
55. संचार से आप क्या समझते हैं तथा इसके विभिन्न माध्यम लिखिए ? ( 10 )
उत्तर :- संचार एक ऐसी पद्धति है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में इस प्रकार
विचारों,तथ्यों का आदान-प्रदान करते हैं कि उनमें से प्रत्येक विषय के अर्थ तथा उसके
प्रयोग को भलीभांति समझता है ।
इसके विभिन्न माध्यम :-
(a) वीडियो कॉलिंग (b) मोबाइल
(c) इंटरनेट (d) फैक्स
(e) समाचार पत्र (f) रेडियो
Best PDF Available on :- tejasnccarmy.in
( In Hindi & English )
Best Of Luck Jai Hind
This is so helpful for us and Thank you so much sir…such a best way for best scoring and grading
thanks