Model Paper 16 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. NCC Army Wing की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1948 में

(b) 1950 में

(c) 1952 में

(d) 1947 में

उत्तर :-  (a) 1948 में

2. किस I. A. S. अधिकारी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में पदक जीता ?

(a) आलोक रंजन ने

(b) अमन गुप्ता ने

(c) किरण बेदी ने

(d) सुहाइ एलवाई ने 

उत्तर :- (d) सुहाइ एलवाई ने 

3. पूर्व सेना चीफ जनरल बिपिन रावत का देहांत कब हुआ ?

(a) 7 दिसंबर 2021 को

(b) 15 सितंबर 2021 को

(c) 12 दिसंबर 2021 को

(d) 8 दिसंबर 2021 को

उत्तर :- (d) 8 दिसंबर 2021 को 

4. यदि JQS : PWY :: तो KRT : …….… ?

(a) QXZ

(b) QXA

(c) QYZ

(d) PXZ 

उत्तर :- (a) QXZ

5. एनसीसी कैडेट की एक कंपनी में ………… कैडेट्स होते हैं ?

(a) 140  

(b) 150 

(c) 160 

(d) 180

उत्तर :- (c) 160 कैडेट्स  

6. ब्रह्मोस क्या है ?

(a) मिसाइल

(b) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

(c) बम

(d) टैंक 

उत्तर :- (b) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 

7. अरावली पर्वत किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान में

(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) जम्मू-कश्मीर में

(d) उत्तराखंड में 

उत्तर :- (a) राजस्थान में 

8. सीता की ओर इशारा करते हुए राम ने कहा मैं उनकी माता के पुत्र का इकलौता पुत्र हूं । सीता का राम से क्या संबंध होगा ?

(a) भतीजी / भांजी

(b) ममेरी बहन

(c) चाची

(d) बुआ

उत्तर :- (d) बुआ

9. बंदूक से गोली छोड़ने पर पीछे धक्के लगता है ?

(a) न्यूटन के गति का पहला नियम के कारण

(b) न्यूटन के गति का दूसरा नियम करण

(c) न्यूटन के गति का तीसरा नियम के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (c) न्यूटन के गति का तीसरा नियम के कारण

10. तेलंगाना की राजधानी कहां है ? 

(a) हैदराबाद

(b) कोलकाता

(c) इंफाल

(d) मुंबई 

उत्तर :-   (a) हैदराबाद

11. विद्यालय में कौन-सी संधि है ?

(a) स्वर संधि

(b) दीर्घ संधि

(c) विसर्ग संधि

(d) गुण संधि 

उत्तर :- (b) दीर्घ संधि 

12. लाल दवा का रासायनिक नाम लिखो :-

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) पोटेशियम परमैंगनेट

(c) हाइड्रोजन ऑक्साइड

(d) सोडियम परमैंगनेट 

उत्तर :- (b) पोटेशियम परमैंगनेट 

13. ऊर्जा का मात्रक क्या है ?

(a) जूल

(b) फारेनहाइट

(c) सेल्सियस

(d) ग्राम

उत्तर :- (a) जूल 

14. भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है ?

(a) रसगुल्ला

(b) पेड़ा

(c) जलेबी

(d) लड्डू 

उत्तर :- (c) जलेबी 

15. INS विक्रमादित्य शिप एयरक्राफ्ट कोरियर कौन-से कंट्री से लिए थे ?

(a) फ्रांस से

(b) अमेरिका से

(c) रूस से

(d) चीन से

उत्तर :- (c) रूस से

16. अर्जुन पुरस्कार किसे दिया जाता है ?

(a) खिलाड़ियों को

(b) सैनिकों को

(c) कवियों को

(d) अभिनेताओं को 

उत्तर :- (a) खिलाड़ियों को 

17. किसी एक संकेत में FISH को EHRG लिखा जाता है, तो उसी संकेत में JUNGLE को कैसे लिखा जाएगा ?

(a) ITNFCD

(b) KUORFG

(c) ITMFKD

(d) MNBVCX

उत्तर :- (c) ITMFKD

18. 2020-21 ओलंपिक खेल कहां हुआ ?

(a) पेरिस में

(b) अहमदाबाद में

(c) टोक्यो में

(d) फ्रांस में 

उत्तर :- (c) टोक्यो में 

19. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?

(a) हॉकी

(b) क्रिकेट

(c) फुटबॉल

(d) बैडमिंटन 

उत्तर :- (a) हॉकी  

20. RDC का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Real Day Camp

(b) Republic Down Camp

(c) Republic Day Campaign 

(d) Republic Day Camp

उत्तर :- (d) Republic Day Camp 

21. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी ?

(a) श्रीमती सरोजनी नायडू

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 

उत्तर :- (c) श्रीमती इंदिरा गांधी 

22. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?

(a) 5 रंग

(b) 6 रंग

(c) 7 रंग

(d) 8 रंग

उत्तर :- (c) 7 रंग

23. AB : EF :: …….. ?

(a) EF : GH

(b) CD : GH

(c) KL : MN

(d) ST : UV 

उत्तर :- (b) CD : GH

24. INS विक्रांत शिप Up Coming Soon आने वाली है, जो कौन से कंट्री की है ?

(a) फ्रांस की

(b) ब्रिटेन की

(c) अमेरिका की

(d) रूस की

उत्तर :- (b) ब्रिटेन की 

25. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(a) सुजाता मनोहर

(b) बेला त्रिवेदी

(c) हिमा कोहली

(d) फातिमा बीवी 

उत्तर :- (d) फातिमा बीबी 

26. 23 जुलाई को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

(a) चंद्रशेखर आजाद जयंती

(b) गांधी जयंती

(c) भगत सिंह जयंती

(d) वल्लभभाई पटेल जयंती 

उत्तर :- (a) चंद्रशेखर आजाद की जयंती 

27. राष्ट्रपिता के नाम से किसे जाना जाता है ?

(a) महात्मा गांधी को

(b) सुभाष चंद्र बोस को

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल को

(d) लाल बहादुर शास्त्री को

उत्तर :- (a) महात्मा गांधी को 

28. भारत में सबसे ज्यादा जिला वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) उत्तर प्रदेश

(d) असम 

उत्तर :- (c) उत्तर प्रदेश 

29. पूरी दुनिया का सबसे छोटा देश कौन-सा है ?

(a) भूटान

(b) नेपाल

(c) श्रीलंका

(d) वेटिकन सिटी

उत्तर :- (d) वेटिकन सिटी 

30. भारत के सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले जवान का नाम और दिनांक बताएं ?

(a) मेजर सोमनाथ शर्मा, 1950 में

(b) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल, 1971 में

(c) कैप्टन विक्रम बत्रा, 1999

(d) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे, 1999 

उत्तर :- (b) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल, 1971 में

31. मच्छर काटने से क्या हो सकता है ?

(a) डेंगू

(b) रेबीज

(c) प्लेग

(d) स्कर्वी  

उत्तर :- (a) डेंगू

32. लीलावती कलावती से छोटी है, किंतु उतनी नहीं जितनी फूलवती छोटी है । सोमवती पुष्पवती से छोटी है लेकिन कलावती से बड़ी है, तो इन सब में सबसे छोटी कौन है ?

(a) लीलावती

(b) कलावती

(c) फूलवती

(d) पुष्पावती

उत्तर :- (c) फूलवती

33. भारत T-20 वर्ल्ड कप कब जीता था ? 

(a) 2007 में

(b) 2009 में

(c) 2011 में

(d) 2013 में 

उत्तर :- (a) 2007 में 

34. IYD का Full Form लिखें :-

(a) International Youth Day

(b) International Yoga Day

(c) International Young Day

(d) Inter Youth Day

उत्तर – (a) International Youth Day

35. स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है ?

(a) 183 मीटर

(b) 200 मीटर

(c) 180 मीटर

(d) 182 मीटर 

उत्तर :- (d) 182 मीटर ( 597 फीट )

36. Anti Sterility Vitamin कौन-सी है ?

(a) Vitamin – C

(b) Vitamin – D

(c) Vitamin – A

(d) Vitamin – E

उत्तर :- (d) Vitamin – E 

37. वैज्ञानिक रूप में भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(c) श्री रामनाथ कोविंद

(d) श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल 

उत्तर :- (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 

38. पाकिस्तान से लास्ट बार लड़ाई कब हुआ था ?

(a) 1999 में

(b) 1971 में

(c) 1965 में

(d) 1947 में 

उत्तर :- (a) 1999 में 

39. कौन-सी टीम फीफा वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा जीती है ?

(a) फ्रांस

(b) ब्राजील

(c) अमेरिका

(d) इंग्लैंड

उत्तर :- (b) ब्राजील 

40. संसार का सबसे प्राचीन धर्म कौन-सा है ? 

(a) सिख 

(b) हिंदू / सनातन धर्म

(c) बौद्ध 

(d) जैन 

उत्तर :- (b) हिंदू / सनातन धर्म

Share to your friends:

Leave a Comment