Model Paper 15 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. एनसीसी दिवस …………. को मनाया जाता है ?

(a) 4 नवंबर को

(b) नवंबर के दुसरे रविवार को 

(c) 14 नवंबर को 

(d) नवंबर के चौथा रविवार को

उत्तर :- (d) नवंबर के चौथा रविवार को

2. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

(a) अरावली

(b) विंध्य

(c) सतपुड़ा

(d) हिमालय

उत्तर :- (a) अरावली

3. मीराबाई चानू कौन-सा मेडल जीता है ?

(a) Gold Medal

(b) Bronze Medal

(c) Silver Medal

(d) None of These

उत्तर :- (c) Silver Medal

4. तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

(a) थल सेना अध्यक्ष

(b) सी. डी. एस.

(c) राष्ट्रपति

(d) रक्षा मंत्री 

उत्तर :- (c) राष्ट्रपति 

5. एनसीसी के ध्वज में गहरा नीला रंग एनसीसी के ……….. वर्ग को दर्शाता है ? 

(a) Army Wing को 

(b) Naval Wing को 

(c) Air Wing को 

(d) तीनों Wings को 

– (b) Naval Wing को 

6. CMG का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Carbine Machine Guns 

(b) Carbine Machine Gun 

(c) Carbine Magic Gun 

(d) Carbon Machine Gun 

उत्तर :- (b) Carbine Machine Gun 

7. बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

(a) गंगा नदी को

(b) हुगली नदी को

(c) दामोदर नदी को

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (c) दामोदर नदी को 

8. कुंभ का आयोजन निम्न में से कहां किया जाता है ?

(a) हरिद्वार

(b) उज्जैन

(c) नाशिक

(d) यह सभी सही है

उत्तर :- (d) यह सभी सही है

9. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी ?

(a) श्रीमती राबड़ी देवी

(b) श्रीमती सरोजनी नायडू

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) सुचेता कृपलानी 

उत्तर :- (a) श्रीमती राबड़ी देवी 

10. तमिलनाडु की राजधानी कहां है ? 

(a) चंडीगढ़

(b) गंगतोक

(c) जयपुर

(d) चेन्नई 

उत्तर :-   (d) चेन्नई 

11. नालंदा विश्वविद्यालय में कौन-सी भाषा पढ़ाई जाती है ?

(a) अंग्रेजी

(b) पाली, संस्कृत

(c) उर्दू

(d) पंजाबी 

उत्तर :- (b) पाली, संस्कृत 

12. सोन नदी बिहार के किस स्थान पर आकर गंगा नदी में मिलती है ?

(a) आरा में

(b) राजगीर में

(c) सासाराम में

(d) पटना में 

उत्तर :- (d) पटना में 

13. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 मार्च को

(b) 5 जून को

(c) 21 जून को

(d) 26 जुलाई को 

उत्तर :- (a) 8 मार्च को 

14. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है ?     

(a) शेर

(b) हिरण

(c) बाघ

(d) चिता 

उत्तर – (c) बाघ     

15. ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा किसने दिया ?

(a) बाल गंगाधर तिलक ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) चंद्रशेखर आजाद ने 

उत्तर – (a) बाल गंगाधर तिलक ने 

16. INSAS का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Indian Small Arm System

(b) Indian Small Arm Systematic 

(c) Indian Small Army System

(d) Indian Smaller Arm System

उत्तर :- (a) Indian Small Arm System 

17. विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत बताएं ?

(a) मशरूम

(b) बादाम

(c) सूर्य की रोशनी

(d) संतरे का जूस 

उत्तर :- (c) सूर्य की रोशनी यानी धूप

18. 225 का वर्गमूल बताओ :-

(a) 16

(b) 17

(c) 18

(d) 15

उत्तर :- (d) 15

19. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

(a) गंगा नदी को

(b) सरयू नदी को

(c) कोसी नदी को

(d) सोन नदी को

उत्तर :- (c) कोसी नदी को 

20. सौरमंडल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) बृहस्पति

उत्तर :- (c) मंगल

21. पंकज आडवाणी का संबंध किस खेल से है ?

(a) बिलियर्ड्स और स्नूकर से

(b) कबड्डी से

(c) फुटबॉल से

(d) क्रिकेट से 

उत्तर :- (a) बिलियर्ड्स और स्नूकर खेल से

22. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) गंगा नदी के किनारे

(b) यमुना नदी के किनारे

(c) गोमती नदी के किनारे

(d) सोन नदी के किनारे 

उत्तर :- (c) गोमती नदी के किनारे

23. भारत ने पहला वर्ल्ड कप कब जीता ?

(a) 1961 में

(b) 2007 में

(c) 1986 में

(d) 1983 में

उत्तर :- (d) 1983 में 

24. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी ?

(a) रासबिहारी बोस ने

(b) महात्मा गांधी ने

(c) सुभाष चंद्र बोस ने

(d) चंद्रशेखर आजाद ने 

उत्तर :- (a) रासबिहारी बोस ने

25. लौहगढ़ नामक किला किसने बनवाया था ?

(a) महाराजा सूरजमल ने

(b) अकबर ने

(c) छत्रपति शिवाजी ने

(d) लक्ष्मी बाई ने

उत्तर :- (a) महाराजा सूरजमल ने

26. भाखड़ा नांगल परियोजना क्या है ?

(a) स्वच्छता परियोजना

(b) विद्युत परियोजना

(c) खेल परियोजना

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (b) विद्युत परियोजना

27. गांधी जयंती कब मनाई जाती है ?

(a) 14 नवंबर को

(b) 5 अक्टूबर को

(c) 5 सितंबर को

(d) 2 अक्टूबर को 

उत्तर :- (d) 2 अक्टूबर को 

28. संकल्प प्रोजेक्ट किस बीमारी के इलाज के लिए बनाया गया है ?

(a) मलेरिया

(b) HIV

(c) कैंसर

(d) TB

उत्तर :- (b) HIV

29. यदि 1 : 08 :: तो ……… , : 125 

(a) 8

(b) 125/8

(c) 125

(d) 115/8 

उत्तर :- (b) 125/8

30. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ का नारा किसने दिया ?

(a) बाल गंगाधर तिलक ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) भगत सिंह ने

(d) मोहम्मद इकबाल ने 

उत्तर – (d) मोहम्मद इकबाल ने      

31. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

(a) देवव्रत

(b) सिद्धार्थ

(c) गौतम

(d) ऋषि

उत्तर :- (b) सिद्धार्थ 

32. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?

(a) नाथुलपंती वेंकटरमन

(b) फातिमा बीबी

(c) हरिलाल जे. कानियां

(d) रंजन गोगोई

उत्तर – (c) हरिलाल जे. कानिया 

33. कानपुर किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) गंगा नदी के किनारे

(b) यमुना नदी के किनारे

(c) गोमती नदी के किनारे

(d) सोन नदी के किनारे 

उत्तर :- (a) गंगा नदी के किनारे

34. महाभारत का पहला नाम क्या था ? 

(a) महाभारत 

(b) जय 

(c) जयभारत 

(d) भारतवर्ष 

उत्तर :- (b) जय

35. राष्ट्रमंडल खेल कितने साल बाद होते हैं ?

(a) 2 साल बाद

(b) 3 साल बाद

(c) 4 साल बाद

(d) 5 साल बाद

उत्तर :- (c) 4 साल बाद 

36. अकबरनामा किसने लिखा है ? 

(a) फिरदौसी ने 

(b) अबुल फजल ने 

(c) फैजी ने 

(d) बीरबल ने 

उत्तर :- (b) अबुल फजल ने

37. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ? 

(a) 1565 में 

(b) 1665 में 

(c) 1764 में 

(d) 1865 में 

उत्तर :- (c) 1764 में

38. भारत के अंतिम गवर्नर जनरल तथा प्रथम वायसराय कौन थे ? 

(a) लॉर्ड विलेजेली 

(b) लॉर्ड रिपन 

(c) लॉर्ड कैनिंग 

(d) लॉर्ड हैस्टिंग

उत्तर :- (c) लॉर्ड कैनिंग

39. निम्न में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

(a) कांच

(b) तांबा

(c) शीशा

(d) पानी

उत्तर :- (d) पानी

40. सेना कितने प्रकार की होती है ?

(a) 2 प्रकार की

(b) 3 प्रकार की

(c) 4 प्रकार की

(d) 5 प्रकार की

उत्तर :- (b) 3 प्रकार की

Share to your friends:

Leave a Comment