NCC B and C Certificate Exam Questions Answers Model Paper – 15 in Hindi 2022-2023

Objective Model Paper – 3

Total Time : 3 Hrs        Total Marks : 500 ( Written 350 + Practical 150 )

Draft Question Paper NCC Group Hqrs,………………..

CERTIFICATE ‘C’ Exam : 2018

PART-I         DRILL : ( 10 MARKS )

1. सलामी शस्त्र लागू नहीं है :-

(a) सूबेदार मेजर को

(b) मेजर जनरल को

(c) डिफेंस मिनिस्टर को

(d) प्रेसिडेंट को 

उत्तर :- (a) सूबेदार मेजर को

2. तेज चाल में कदम की संख्या प्रति मिनट है ?

(a) 120 कदम प्रति मिनट        (b) 140 कदम प्रति मिनट

(c) 90 कदम प्रति मिनट         (d) 100 कदम प्रति मिनट 

उत्तर :- (a) 120 कदम प्रति मिनट        

3. धीरे चाल में कदम की संख्या प्रति मिनट है ?

(a) 20 कदम प्रति मिनट

(b) 80 कदम प्रति मिनट

(c) 70 कदम प्रति मिनट

(d) 100 कदम प्रति मिनट 

उत्तर :- (c) 70 कदम प्रति मिनट

4. सामने Salute की जाती है ?

(a) 3 गुना                (b) 1 गुना

(c) 4 गुना                (d) 2 गुना 

उत्तर :- (d) 2 गुना 

5. वर्ड ऑफ कमांड का महत्वपूर्ण भाग है :-

(a) आवाज रहित / Loudness

(b) अच्छाई / Clarity

(c) तीव्रता / Pitch

(d) उपर्युक्त सभी / All

उत्तर :-  (d) उपर्युक्त सभी 

6. ड्रिल के निम्नलिखित प्रकार है :-

(a) ओपन ड्रिल                (b) क्लोज ड्रिल

(c) इनमें से कोई नहीं       (d) ए और बी दोनों 

उत्तर :- (d) ए और बी दोनों 

7. तीन लाइन बनाना लागू है , जब कैडेट्स की संख्या ……….. हो ?

(a) 9 से अधिक             (b) 9 से कम

(c) 8 से अधिक             (d) 21 से कम 

उत्तर :- (c) 8 से अधिक

8. यदि स्क्वायड संख्या 11 , 12 , 14 , 17 , 20 है तो इनमें कौन लाइन खाली रखा

    जाता है ?

(a) बाय और मध्य लाइन से नंबर दो फाइल 

(b) मध्य लाइन और मध्य फाइल

(c) नंबर दो फाइल बाय और पीछे से

(d) पिछली लाइन और मध्य से पहली फाइल

उत्तर :- (a) बाय और मध्य लाइन से नंबर दो फाइल 

9. निकट लाइन कमांड कब की जाती है :-

(a) जनरल सेल्यूट से पहले

(b) विसर्जन के पहले

(c) निरीक्षण के पश्चात एवं मार्च पास्ट से पहले

(d) सलामी शस्त्र के पश्चात 

उत्तर :- (c) निरीक्षण के पश्चात एवं मार्च पास्ट से पहले

10. स्क्वाड थम कमांड में :-

(a) दाहिना पैर जमीन पर और बाया पैर बायीं ओर

(b) दाहिना एवं बाया पैर हवा में

(c) बाया पैर जगह पर और दाएं पैर दाहिना पैर को क्रॉस करते हुए

(d) दाहिना और बाया पैर जमीन पर

उत्तर :- (c) बाया पैर जगह पर और दाएं पैर दाहिना पैर को क्रॉस करते हुए

Part-II       Weapon Training : ( 10 Marks )

11. सेक्शन 2 IC के पास कौन-सा हथियार होता है ?

(a) राइफल             

(b) आर एल

(c) मोर्टर                 

(d) 9 एमएम पिस्तौल

उत्तर :- (a) राइफल

12. कार्बाइन को कैरी करने का कितना तरीका है ?

(a) 2           (b) 3

(c) 4           (d) 5 

उत्तर :- (a) 2

13. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?

(a) 25 गज

(b) 20 गज

(c) 40 गज

(d) 30 गज 

उत्तर :- (a) 25 गज

14. एलएमजी के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?

(a) 30 राउंड

(b) 40 राउंड

(c) 32 राउंड

(d) 28 राउंड 

उत्तर :- (a) 30 राउंड

15. 7.62 एमएम एसएलआर की मैगजीन सहित कितना वजन होता है ?

(a) 6.1 किलो             (b) 5.11 किलो

(c) 4.50 किलो           (d) 6.30 किलो 

उत्तर :- (b) 5.11 किलो

16. अच्छी फायरिंग के नियम कौन-कौन है ?

(a) अच्छी पकड़

(b) सही लक्ष्य

(c) अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन

(d) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी 

17. फायरिंग के दौरान रक्षा और सुरक्षा के किन बिंदुओं को ध्यान में रखा जाता है ?

(i) फायरिंग पार्टी फायरिंग पॉइंट से कम से कम 100 मीटर दूर हो

(ii) फायरिंग रेंज के नजदीक के हाई पोस्ट पर लाल झंडा लगाया हो

(iii) संत्री लाल जैकेट पहनकर सही स्थान पर खड़ा नहीं हो

(iv) फायरिंग के पहले और बाद में हथियार की जांच नहीं करना चाहिए 

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी दोनों                   (b) बी और सी दोनों

(c) बी और डी दोनों                 (d) डी और ए दोनों 

उत्तर :- (a) ए और बी दोनों                 

18. फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(i) हथियार का जीरो नहीं होना            (ii) बैरल में तेल का होना बिना

(iii) बैनेट लगाकर फायरिंग करना     (iv) बट को कंधे से सही स्थान पर सही से टिकाना 

सही उत्तर चुने :-

(a) ए, बी और सी                  (b) बी और सी दोनों

(c) सी और डी दोनों             (d) डी और ए दोनों 

उत्तर :- (a) ए, बी और सी

19. 7.62 mm SLR से फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(i) बैरल साफ नहीं

(ii) आधा राइफल उठा हुआ

(iii) साफ गैस रेगुलेटर

(iv) उपयुक्त मैगजीन 

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी दोनों              (b) बी और सी दोनों

(c) सी और डी दोनों            (d) डी और ए दोनों 

उत्तर :- (a) ए और बी दोनों            

20. राइफल की सफाई कब होती है :-

(i) फायरिंग से पहले           (ii) फायरिंग के बाद

(iii) सालाना                      (iv) सप्ताहिक 

सही उत्तर का चयन करें :-

(a) ए और बी दोनों            (b) बी और सी दोनों

(c) सी और डी दोनों          (d) डी और ए दोनों

उत्तर :- (a) ए और बी दोनों           

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

National Integration : ( 30 Marks )

21. बुद्धिज्म की स्थापना की गई थी :-

(a) शुद्धोधन द्वारा

(b) गौतम बुद्ध द्वारा

(c) महावीर द्वारा

(d) आनंद द्वारा 

उत्तर :- (b) गौतम बुद्ध द्वारा

22. राष्ट्रीय एकता का अर्थ है :-

(a) भावना जो देश के नागरिक के बीच होता है

(b) एकता के साथ मिलकर रहना

(c) देशभक्ति मूल्य

(d) राष्ट्रीय कैडेट कोर 

उत्तर :- (b) एकता के साथ मिलकर रहना

23. स्वतंत्रता के पूर्व भारत के प्रमुख नेता थे :-

(a) चंद्रशेखर आजाद

(b) अटल बिहारी वाजपेई

(c) मनमोहन सिंह

(d) नरेंद्र मोदी 

उत्तर :- (a) चंद्रशेखर आजाद

24. भगत सिंह का जन्म हुआ था :-

(a) 28 सितंबर 1907 को             (b) 23 मार्च 1931 को

(c) 24 मार्च 1932 को                 (d) 30 जनवरी 1948 को 

उत्तर :- (a) 28 सितंबर 1907 को

25. लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री थे :-

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ 

उत्तर :- (b) द्वितीय

26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?

(a) 1884 में

(b) 1885 में

(c) 1886 में

(d) 1887 में 

उत्तर :- (b) 1885 में

27. भारत के लौह पुरुष थे :-

(a) महात्मा गांधी                         (b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल        (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद 

उत्तर :- (c) सरदार वल्लभभाई पटेल

28. भारत के पड़ोसी राष्ट्र है :-

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी 

29. भूटान की राजधानी है :- 

(a) ढाका

(b) थिंपू

(c) म्यांमार

(d) इस्लामाबाद 

उत्तर :- (b) थिंपू

30. युवा देश के होते हैं :-

(a) रीढ़               (b) सिर

(c) मुंह                (d) हाथ 

उत्तर :- (a) रीढ़

31. इन राज्यों की राजधानी का नाम बताएं :-

(a) गुजरात – 

(b) मध्य प्रदेश – 

(c) पंजाब – 

(d) हरियाणा – 

(e) उत्तराखंड – 

(f) महाराष्ट्र – 

(g) उत्तर प्रदेश – 

(h) छत्तीसगढ़ – 

(i) सिक्किम – 

(j) गोवा – 

32. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- 

(a) महाभारत की रचना …………. ने की थी ?

– महर्षि वेदव्यास

(b) गौतम बुद्ध ने …………. में तपस्या की थी ?

– बोधगया में

(c) भारत के पहले प्रधानमंत्री …………. थे ?

– पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) सूर्य मंदिर ………… में स्थित है ? 

– कोणार्क, उड़ीसा में

(e) ताजमहल का निर्माण …………. ने कराया था ?

– शाहजहां ने 

Personality Development & Leadership ( 70 Marks )

33. ………… जीवन को सुरक्षित और खुश रखता है ?

(a) विद्यालय

(b) कानून

(c) समाज

(d) परिवार

उत्तर :- (b) कानून

34. देश भक्ति उसे कहते हैं , जो अपने ………… को प्यार करता है ?

(a) अभिभावक

(b) देश

(c) परिवार

(d) रिश्तेदार 

उत्तर :- (b) देश

35. यदि हम यातायात के नियमों का उल्लंघन करें तो न केवल ………… अपने

      जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवन को मुश्किल में डालते हैं ? 

(a) भक्तिशाली

(b) भयंकर

(c) गुलामी

(d) अव्यदायित्व 

उत्तर :- (b) भयंकर

36. ………… नागरिक के उत्तरदायित्व हैं :- 

(a) खेल                     (b) कर का भुगतान

(c) नेता बनना            (d) शिक्षक बनना

उत्तर :- (b) कर का भुगतान

37. रेडियो एवं दूरदर्शन हमें दोनों देते हैं मनोरंजन एवं ………… . 

(a) आनंद                 (b) उत्साह

(c) निर्देश                 (d) ज्ञान 

उत्तर :- (d) ज्ञान 

38. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?

(a) कर्नल जी जी बैबूर

(b) सैम मानेकशॉ

(c) जनरल करिअप्पा

(d) जनरल राजेंद्र सिंह 

उत्तर :- (a) कर्नल जी जी बैबूर

39. राष्ट्रीय कैडेट कोर के अध्यक्ष कौन होते हैं ? 

(a) रक्षा राज्य मंत्री                  (b) लोकसभा के सांसद

(c) रक्षा मंत्री                           (d) वित्त मंत्री

उत्तर :- (c) रक्षा मंत्री

40. सदियों से हमने इसको अपने ………… से पाला है ?

(a) काजल

(b) हवा

(c) दूध

(d) खून 

उत्तर :- (d) खून 

41. सीनियर डिवीजन एनसीसी कंपनी में कितने सीनियर अंडर ऑफिसर होते हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार 

उत्तर :- (a) एक

42. सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर होता है :- 

(a) प्रधानमंत्री             (b) राष्ट्रपति

(c) रक्षा मंत्री               (d) वित्त मंत्री 

उत्तर :- (b) राष्ट्रपति

43. नेतृत्व के प्रकार है :- 

(a) ऑटोक्रेटिक

(b) डेमोक्रेटिक

(c) लेसिज फेयर

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

44. नेता के गुण है :- 

(a) जागरूक, आचरण

(b) साहस, निर्णायकता

(c) विश्वसनीयता, सहनशीलता

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

45. नेता में तुरंत …………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ?

(a) निर्णय                      (b) परिस्थिति छोड़ देने की

(c) रंगने की                   (d) घबराने की 

उत्तर :- (a) निर्णय

46. नेता का दिमाग हमेशा …………. होना चाहिए ?

(a) जागृत

(b) झूठा

(c) बहाने बनाने वाला

(d) प्रशासनिक

उत्तर :- (a) जागृत

47. नेता को इनमें से …………. होना चाहिए ?

(a) व्यवहार कुशल             (b) मंत्री

(c) धनी आदमी                  (d) व्यवसायी

उत्तर :- (a) व्यवहार कुशल

48. कौन सा नेतृत्व के लिए संपर्क में समझा जाता है :-

(a) एक तरफा संबंध

(b) नेतृत्व एवं आपसी संबंध एक समान

(c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

(d) यह एक व्यक्ति के नेतृत्व के साथ जुड़ा है

उत्तर :- (c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

49. हमेशा देने वाला व्यवहार एवं व्यवहार को बनाने वाला एवं दिशा निर्देश देने

      वाला ………… है ?

(a) उपदेश              (b) व्यक्तित्व

(c) भावना               (d) अनुभूति 

उत्तर :- (a) उपदेश

50. कौन-सा अच्छे नेतृत्व के लक्षण नहीं है ?

(a) कार्यकुशलता

(b) समितापूर्ण ( Ego based ) व्यवहार

(c) विविधता मूल्य

(d) बुद्धि 

उत्तर :- (b) समितापूर्ण ( Ego based ) व्यवहार

51. अपने देश के प्रति वफादारी, आर्मी एवं इकाई ………… है ?

(a) आवश्यक             (b) ऐच्छिक

(c) स्थिति                   (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) आवश्यक

52. अच्छे एवं सफल नेतृत्व का महत्वपूर्ण गुण ………… है ?

(a) इमानदारी

(b) अनुशासन

(c) भरोसेमंद

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

53. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो :- 

(a) नेतृत्व :- नेतृत्व लोगों के बीच विश्वास एवं उत्साह का निर्माण करता है और उन्हें

                    अपने निर्देशन में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है ।

(b) मनोबल :- मनोबल एक नैतिक गुण हैं जो किसी मनुष्य के मानसिक शक्ति से

                        उत्पन्न होता है ।

(c) नेता के गुण या लक्षण :- निष्ठावान, उत्साहित, सतर्क, अनुशासित, ऊर्जावान,

                                            विश्वसनीय, ईमानदार, स्वास्थ्य, बुद्धिमान, धैर्यवान,

                                            साहसी 

(d) निर्णय लेना :- यह मौजूदा विषय पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर उपलब्ध

                            विभिन्न विकल्पों में से प्रत्येक विकल्प के सकारात्मक एवं

                            नकारात्मक नतीजों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ विकल्प को

                            चुनने की योग्यता है । 

(e) व्यक्तित्व का विकास :- मानसिक रूप से सुदृढ़, ईमानदारी से अपने व्यक्तित्व

                                           एवं चरित्र के लक्षणों का विश्लेषण करें । 

(f) प्रेरणा :- उत्तेजन; उकसाव; मन की तरंग; उमंग। किसी को किसी कार्य में लगाने

                   अथवा प्रवृत्त करने की क्रिया या भाव। मन में उत्पन्न होनेवाला वह भाव या

                   विचार जिसके संबंध में यह कहा जाता हो कि वह दैवी साधन या कृपा से

                   उत्पन्न हुआ है।

(g) आदर्श नागरिक के गुण –

  • एक अच्छा नागरिक ईमानदार और परिश्रमी होता है।
  • एक अच्छा नागरिक सम्पत्ति का कभी अनुचित लाभ नहीं उठाता।।
  • एक अच्छा नागरिक किसी प्रकार के कर की चोरी नहीं करता।
  • वह प्रत्येक वस्तु से राष्ट्र को अधिक महत्त्वपूर्ण समझता है।
  • वह हमेशा अपने देश के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने के लिए तैयार रहता है।

Disaster Management : ( 20 Marks )

54. ………… को सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना

      जाता है ?

(a) पेड़ों का गिरना

(b) भूकंप

(c) भूस्खलन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-  (c) भूस्खलन  

55. T का अर्थ है ?

(a) नो पार्किंग             (b) रास्ता समाप्त

(c) एक रास्ता             (d) बस स्टॉप 

उत्तर :- (a) नो पार्किंग

56. प्राकृतिक आपदा क्या है ? 

– पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल जब अपने भयानक रूप

में प्रकट होती है तब हम इसे प्राकृतिक आपदा कहते हैं | बाढ़, सूखा, भूकंप,

ज्वालामुखी तथा तूफान आदि प्राकृतिक आपदाएँ कहलाती हैं | जब प्राकृतिक

आपदा आती है तब जान-माल की बहुत हानि होती है | यातायात, संचार सेवाएँ

ठप्प हो जाती हैं, मकान गिर जाते हैं |

57. टिप्पणी लिखें ?

(a) भूकंप – भूकम्प या भूचाल पृथ्वी की सतह के हिलने को कहते हैं। यह पृथ्वी के

                  स्थलमण्डल में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने

                  वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से होता है। भूकम्प बहुत हिंसात्मक हो सकते

                  हैं और कुछ ही क्षणों में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर को

                 ध्वस्त कर सकने की इसमें क्षमता होती है।

(b) चक्रवात – कम वायुमंडलीय दवाब के चारों ओर गर्म हवा की तेज आंधी

                    को चक्रवात कहते हैं. दक्षिणी गोलार्ध में इन गर्म हवा को चक्रवात के

                    नाम से जानते हैं और ये घड़ी की सुई के साथ चलते हैं. उत्तरी गोलार्ध

                    में इन गर्म हवा को हरीकेन या टाइफून कहते हैं.

(c) सुनामी लहरें – सुनामी यानी कोस्टल वेव और हिंदी में इसका मतलब है

                          समुद्र तटीय लहरें. समुद्र के भीतर अचानक जब तेज़ हलचल

                          होने लगती है तो उसमें उफान उठता है. इससे ऐसी लंबी और

                          बहुत ऊंची लहरों का रेला उठना शुरू हो जाता है जो ज़बरदस्त

                          रफ्तार के साथ आगे बढ़ता है. इन्हीं लहरों के रेले

                          को सुनामी कहते हैं.

Social Awareness and Community Development :  35 Marks

58. सामाजिक सेवा के उद्देश्य लिखो ?

उत्तर :-

(i) कैडेट्स को श्रम की गरिमा समझाना

(ii) उनमें रचनात्मक कार्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना

(iii) नि:स्वार्थ सेवा की भावना उत्पन्न करना

(iv) टीम भावना का विकास करना

(v) कैडेटों को संगठित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करना

(vi) कैडेटों को उनके रिक्त समय उर्जा व अन्य संसाधनों का सदुपयोग करना

       सिखाना 

59. एनसीसी कैडेट समाज सेवा के लिए कौन-सा कार्य करता है ?

उत्तर :- (i) रक्तदान             (ii) वृक्षारोपण              (iii) प्रौढ़ शिक्षा

          (iv) सड़क निर्माण     (v) स्वच्छता अभियान   (vi) जागरूकता अभियान 

60. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें :- 

(a) रक्तदान :- रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से

                     अपना रक्त देता है और रक्त-आधान के लिए उसका उपयोग होता है

(b) सामाजिक कल्याण :- समाज कल्याण समाज सेवाओं और संस्थाओं की एक

                                    संगठित प्रणाली है तथा जीवन और स्वास्थ्य का

                                    संतोषजनक स्तर प्राप्त करने के लिए व्यक्ति और समूहों

                                    को सहायता उपलब्ध कराने का एक मात्र ढाँचा है।

(c) वृक्षारोपण :-  छोटे पौधों एक स्थान से खोदकर दूसरे स्थान पर लगाने की प्रक्रिया

                        को वृक्षारोपण ( Tree planting ) कहते हैं। वृक्षारोपण की

                        प्रक्रिया एक तरफ बड़े वृक्षो के रोपण की प्रक्रिया से अलग है तो

                        दूसरी तरफ बीज बोकर पेड़ उगाने की प्रक्रिया से भी भिन्न है।

(d) दहेज निवारण :- दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के अनुसार दहेज लेने, देने या

                              इसके लेन-देन में सहयोग करने पर 5 वर्ष की कैद और

                              15,000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। … दहेज एक

                              सामाजिक समस्या है जिसका उन्मूलन तभी हो सकता है जब

                              हम संकल्पपूर्वक इसके विरुद्ध कदम उठाएं।

Health and Hygiene : ( 30 Marks )

61. मनुष्य के शरीर में ……….. हड्डियां होती है ? 

(a) 205 हड्डियां

(b) 206 हड्डियां

(c) 207 हड्डियां

(d) 208 हड्डियां 

उत्तर :- (b) 206 हड्डियां

62. शरीर की सबसे लंबी हड्डी ………… है ?

(a) फीमर                   (b) टिबिया

(c) टारसेल                 (d) ऊपरी जबड़ा 

उत्तर :- (a) फीमर

63. ………… शुद्ध रक्त को वाहन करता है या हृदय से पूरे शरीर में ले जाता है ?

(a) धमनी

(b) नस

(c) फेफड़ा

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (a) धमनी

64. जीने का मुख्य घटक है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड               (b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन                                 (d) हाइड्रोजन 

उत्तर :- (b) ऑक्सीजन

65. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए कितना देर सोना चाहिए ?

(a) 6 से 8 घंटा 1 दिन में

(b) 8 से 9 घंटा 1 दिन में 

(c) 5 से 10 घंटा 1 दिन में

(d) 7 से 10 घंटा 1 दिन में 

उत्तर :- (a) 6 से 8 घंटा 1 दिन में

66. ट्यूबरकुलोसिस ( TB ) शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

(a) फेफड़ा को

(b) हृदय को

(c) आंख को

(d) कान को 

उत्तर :- (a) फेफड़ा को

67. प्लेग का कारण है ?

(a) विटामिन बी की कमी                (b) मच्छर

(c) चूहा-पिस्सू                                (d) विटामिन ए की कमी 

उत्तर :- (c) चूहा-पिस्सू

68. सतही जल प्रदूषित होता है ?

(a) जानवरों के नहाने द्वारा

(b) कल कारखानों के गंदगी से

(c) कपड़े धोने से

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

69. जल से होने वाली बीमारियां है ?

(a) कोलेरा

(b) डिसेंट्री

(c) डायरिया

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

Q. जानवरों से होने वाली बीमारियां है ? 

(a) रेबीज                     (b) प्लेग

(c) एंथ्रेक्स                    (d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

70. मलेरिया से अपने को कैसे बचाओगे ?

उत्तर :-

(a) अपने आसपास जलजमाव नहीं होने देंगे

(b) जमे हुए पानी पर डीडीटी / केरोसिन का छिड़काव करेंगे

(c) साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे

(d) खिड़कियों में जाली लगाएंगे

(e) सोते वक्त मच्छरदानी लगाएंगे

(f) ओडोमास ऑल आउट , गुड नाइट फास्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल करेंगे 

71. पानी की अशुद्धियों से फैलने वाले किन्ही तीन रोगों के नाम लिखो ?

उत्तर :-  (i) कोलेरा            (ii) डिसेंट्री              (iii) डायरिया

           (iv) पेचिश            (v) पीलिया              (vi) अतिसार

          (vii) हैजा             (viii) बुखार 

Adventure Training : ( 20 Marks )

72. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट स्थित है ?

(a) दार्जिलिंग में

(b) आगरा में

(c) उत्तरकाशी में

(d) श्रीनगर में 

उत्तर :- (a) दार्जिलिंग में

73. गोताखोरी एक ……….. है ?

(a) वाटर एक्टिविटी

(b) एयर एक्टिविटी

(c) माउंटेन एक्टिविटी

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) वाटर एक्टिविटी

74. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है ?

(a) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(b) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(c) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

75. ट्रैकिंग कैंप में ……….. ?

(a) चट्टानों में चढ़ना पड़ता है            (b) साइकिल से जाना पड़ता है

(c) पैदल चलना पड़ता है                 (d) हेलीकॉप्टर से सरकते हैं 

उत्तर :- (c) पैदल चलना पड़ता है

76. पैरा जंपिंग की सुविधाएं ………… शहर में है ?

(a) आगरा में                 (b) नागपुर में

(c) पुणे में                     (d) लखनऊ में 

उत्तर :- (a) आगरा में

77. एडवेंचर कोर्स क्या है ?

उत्तर :- Adventure tourism के अंतर्गत, रिवर राफ़्टिंग, बंजी कूद, हैली

            स्कीइंग, झरना rappelling, साइकिल ट्रेकिंग, स्नोर्कलिंग, स्काई

            डाइविंग, स्कूबा डाइविंग आदि के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

            इसमें जोख़िम और शारीरिक मापदंड जैसे पहलुओं के बारे में अच्छी

            तरह से अवगत कराया जाता है |

78. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर :-

(i) साहसिक भावना का विकास                 (ii) आत्मविश्वास बढ़ाना

(iii) अनुशासन की भावना का विकास       (iv) सहयोग की भावना बढ़ाना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास                    (vi) टीम भावना का विकास

Environment Awareness and Conservation : ( 15 Marks )

79. सोलर सिस्टम में ………… ही एक मात्र ऐसा ग्रह है,जहां जीने के लिए

      सुविधाएं उपलब्ध है ?

(a) पृथ्वी

(b) शनी

(c) प्लूटो

(d) वृहस्पति 

उत्तर :- (a) पृथ्वी

80. विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं उसके वातावरण के पारस्परिक संबंधों

      का अध्ययन किया जाता है , उसे ………… कहते हैं ?

(a) डरमेटोलॉजी

(b) एनवायरमेंट लॉजी

(c) इकोलॉजी

(d) साइकोलॉजी 

उत्तर :- (c) इकोलॉजी

81. इकोलॉजी के पारितंत्र संरचनात्मक घटक है ?

(a) अजैव घटक

(b) जैव घटक

(c) गरीबी

(d) ए और बी दोनों 

उत्तर :- (d) ए और बी दोनों 

82. पारिस्थितिकी के कारक है ?

(a) जलवायु कारक                (b) मृदिय कारक

(c) स्थलाकृति कारक             (d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

83. ………… वातावरण में असंतुलित गैस एवं ग्लोबल वार्मिंग का कारण है ?

(a) जंगलों का कटाव

(b) जैविक कारक

(c) जीवन

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) जंगलों का कटाव

84. ………… पृथ्वी के पारिस्थितिकी संतुलन में मुख्य भूमिका अदा करती है ?

(a) पशु

(b) जंगल

(c) ऑक्सीजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड 

उत्तर :- (b) जंगल

85. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम भारत में लागू किया गया था ?

(a) 1970 में              (b) 1971 में

(c) 1972 में              (d) 1973 में 

उत्तर :- (c) 1972 में

86. वायु प्रदूषण के कारण है ?

(a) धुआं

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) परमाणु विस्फोट

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

87. भू-प्रदूषण रोकने के उपाय है ?

(a) अवशिष्टों का ढ़ेर लगाना

(b) स्वच्छता भूमि भरण

(c) भस्मीकरण

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

88. जल प्रदूषण कम करने के उपाय है ?

(a) उबालकर तथा छानकर           (b) सेडीमेंटेशन

(c) क्लोरीनीकरण                         (d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Obstacle Training : ( 5 Marks )

89. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्य तक कितनी बाधाएं रहती है ?

(a) 10                  (b) 12

(c) 15                  (d) 25

उत्तर :- (a) 10

90. एक ऑब्सटिकल से दूसरे ऑब्सटिकल के बीच सामान्यत: कितनी दूरी

      रहती है ?

(a) 25 फीट

(b) 30 फीट

(c) 25 मीटर

(d) 30 मीटर 

उत्तर :- (b) 30 फीट

91. क्लियर जंप की बीम की संरचना कैसी होती है ?

(a) सीधी                (b) टेढ़ी-मेढ़ी

(d) गोल                 (d) दो कतार में

उत्तर :- (a) सीधी

92. ऊंची दीवाल की ऊंचाई कितनी होती है ?

(a) 8 फीट              (b) 7 फीट

(c) 6 फीट              (d) 5 फीट 

उत्तर :- (c) 6 फीट

93. गेट वॉल्ट की लंबाई कितनी होती है ?

(a) 18 फीट

(b) 12 फीट

(c) 16 फीट

(d) 10 फीट 

उत्तर :- (b) 12 फीट

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 Marks )

Armed Forces : ( 10 Marks )

94. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

उत्तर :- (a) 10

95. पृथ्वी क्या है ?

(a) मिसाइल

(b) टैंक

(c) बम

(d) सूत्र 

उत्तर :- (a) मिसाइल

96. ………… वीरता पुरस्कार है ?

(a) अर्जुन पुरस्कार           (b) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(c) परमवीर चक्र             (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (c) परमवीर चक्र

97. इंडियन मिलिट्री एकेडमी ……….. स्थित है ?

(a) महू में

(b) देहरादून में

(c) दिल्ली में

(d) मुंबई में 

उत्तर :- (b) देहरादून में

98. आई. एन. एस. कावेरी है ?

(a) टैंक

(b) मिसाइल

(c) पनडु्बी

(d) नाउ 

उत्तर :- (c) पनडु्बी

99. युद्ध सेवा पदक कब शुरू किया गया ?

(a) 1977 में                (b) 1980 में

(c) 1999 में                (d) 2009 में 

उत्तर :- (b) 1980 में

100. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना और वायु सेना के रैंक हैं ?

(a) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

(b) जनरल और एडमिरल

(c) वाइस एडमिरल और एयर मार्शल

(d) कोमोडोर एवं एयर कमोडोर 

उत्तर :- (a) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

101. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ?

(a) भारत-पाक युद्ध 1971 में

(b) भारत-पाक युद्ध 1965 में

(c) भारत चीन युद्ध 1962 में

(d) कारगिल युद्ध 1999 में 

उत्तर :- (a) भारत-पाक युद्ध 1971 में

102. आर्मी मेडिकल कोर के क्या मुख्य कार्य है ?

उत्तर :-

(i) तीनों फोर्सेज के सोल्जर्स को स्वास्थ्य सेवाएं देना

(ii) सेना में हाइजीन और सेनिटेशन के बारे में जागरूकता फैलाना

(iii) संयुक्त सेनाओं के साथ मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर बनाना

(iv) खानपान संबंधी स्वास्थ्य मापदंडों को सुनिश्चित करना

Map Reading : ( 30 Marks )

103. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) हरा

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला 

उत्तर :- (c) नीला

104. LG का अर्थ है ?

(a) Light Ground

(b) Lower Ground

(iii) Landing Ground

(iv) None of these

उत्तर :- (iii) Landing Ground

105. बड़ी दोहरी रेलवे लाइन के लिए किस संकेतिक चिन्ह का प्रयोग किया

        जाता है ?

उत्तर :-  (a)

106. ⬜ CH चीन्ह का अर्थ है ?

(a) Common House

(b) Circuit House

(c) Chhatri House

(d) Cold House

उत्तर :- (b) Circuit House

107. मानचित्र में आर. एफ. ( R F ) का अर्थ क्या होता है ?

(a) Railway Forest            (b) Roof Forest

(c) Reserve Forest            (d) Railway Force

उत्तर :- (c) Reserve Forest

108. X चीन्ह का अर्थ है ?

(a) Division

(b) Brigade

(c) Core

(d) Platoon 

उत्तर :- (b) Brigade

109.

उत्तर :-  (a)

110. XXX चीन्ह का अर्थ है ? 

(a) ब्रिगेड          (b) डिवीजन

(c) कोर            (d) आर्मी ग्रुप 

उत्तर :- (c) कोर

111. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है ? 

(a) Lead Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d)Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर :- (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

112. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं :- 

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5 

उत्तर :- (b) 3

113. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- 

(a) मानचित्र में पानी को ………… रंग से दर्शाया जाता है ?

– नीला 

(b) कंपास की मदद से हम ………… डिग्री तक पढ़ सकते हैं ? 

– 360 डिग्री 

(c) दो स्परों के बीच की दबी हुई जगह को ………… कहते हैं ? 

– fj,aVªsV

(d) कंपास की सुई द्वारा हम ………… उत्तर ज्ञात कर सकते हैं ? 

– चुंबकीय उत्तर 

(e) उत्तर ………… प्रकार के होते हैं ?

–  3 प्रकार के

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

114. निम्नलिखित का फुल फॉर्म लिखिए :- 

(a) NDA – National Defence Academy

(b) DTL – Deep Trench Latrine

(c) NGOs – Non Governmental Organisation

(d) CDSE – Combined Defence Service Examination

(e) BLC – Basic Leadership Camp

115. दूरी असल से अधिक दिखाई देने का क्या कारण है ? 

उत्तर :-

(i) जब कम रोशनी हो

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) जब देखने वाला तंग घाटी से देख रहा हो

(iv) देखने वाला ऊपर से नीचे देखा है

(iv) टारगेट और देखने वाले के बीच उठी हुई जमीन हो 

116. चीजें क्यों दिखाई देती है ? 

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही सही इस्तेमाल न करने से वस्तुएं दिखाई देती है – 

जिसमें 6S और 1M का मतलब है :- 

(i) Shape               (ii) Shadow                (iii) Shine

(iv) Surface           (v) Spacing                (vi) Silhout

& (i) Movment

117. सेक्शन फॉर्मेशन क्या है ? उनके नाम लिखें ? 

उत्तर :- युद्ध के समय शत्रु सेना पर अधिकतम गोलीबारी करने और उनकी

            गोलीबारी से बचने के लिए जो संरचना फॉरमेशन बनाई जाती है, उसे

            सेक्शन फॉरमेशन कहते हैं . 

यह 6 प्रकार का होता है :-

  (i) सिंगल फाइल फॉरमेशन               (ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) डायमंड फॉरमेशन                      (iv) एरोहेड फॉरमेशन

 (v) स्पीयर हेड इंफॉर्मेशन                 (vi) एक्सटेंडेड लाइन 

118. इन्फेंट्री बटालियन का वेपन लिखो ?

उत्तर :-

   (i) 5.56 mm INSAS Rifle                        (ii) C.M.G                       (iii) L.M.G

 (iv) M.M.G                                                (v) R.L                            (vi) 9 mm Pistol

(vii) D.S.R  ( Dragunov Sniper Rifle )    (viii) 13 mm Mini Filiar

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

119. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :- 

(a) 7.62 mm SLR राइफल का भरे हुए मैगजीन के साथ वजन ………… है ? 

– 5.1 Kg.

(b) 7.62 mm SLR राइफल का कारगर रेंज ………… है ? 

– 300 Yards

(c) 7.62 mm SLR राइफल 1 मिनट में ………… राउंड फायर कर सकती है ? 

– 60 राउंड

(d) खाली मैगजीन के साथ 5.56 mm INSAS राइफल का वजन ………… किलो

      होता है ? 

– 3.69 Kg.

(e) 5.56 mm INSAS राइफल का कारगर रेंज ………… है ? 

– 400 Mtrs

(f) 5.56 mm INSAS राइफल का नॉर्मल रेट ऑफ फायर ………… राउंड प्रति

     मिनट है ? 

– 60 राउंड

120. एनसीसी कैडेट्स को कितनी प्रकार की फायरिंग कराई जाती है ? 

उत्तर :- चार प्रकार की –

                                   (i) ग्रुपिंग फायर          (ii) एप्लीकेशन फायर

                                 (iii) स्नेप शूटिंग            (iv) एडवांस शूटिंग 

Military History : ( 20 Marks )

121. महाराणा प्रताप पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ? 

उत्तर :- 

122. भारत-पाक युद्ध 1947 48 पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ? 

उत्तर :- 

123. भारत के पड़ोसी देशों के नाम लिखो ? 

उत्तर :-   (i) नेपाल              (ii) भूटान                (iii) म्यांमार

            (iv) चीन                 (v) पाकिस्तान         (vi) अफगानिस्तान

           (vii) बांग्लादेश      (viii) श्रीलंका            (ix) मालदीव

Communication : ( 5 Marks )

124. संचार कितने प्रकार का होता है ?

(a) 4                   (b) 2

(c) 5                   (d) 3

उत्तर :- (b) 2

125. R.T Procedure के सिद्धांत BASS में A का अर्थ क्या होता है ?

(a) Automatic

(b) Allow

(c) Agree

(d) Accuracy

उत्तर :- (d) Accuracy

127. U का Phonetic Language क्या है ? 

(a) Union

(b) Uniform

(c) Unity

(d) Unic 

उत्तर :- (b) Uniform

Best Of Luck                                                                                                                                       Jai Hind

Share to your friends:

Leave a Comment