Model Paper 14 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. एनसीसी में बालिका स्कंध की स्थापना जुलाई ……….. में हुई ? 

(a) 1949 में 

(b) 1950 में 

(c) 1952 में 

(d) 1954 में 

– (a) 1949 में 

2. टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल लेने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम लिखिए ? 

(a) सुशील कुमार

(b) अभिनव बिंद्रा

(c) नीरज चोपड़ा

(d) पी. वी. सिंधु 

उत्तर :- (c) नीरज चोपड़ा 

3. IIT  का Full Form लिखें :-

(a) International Institute Of Technology

(b) Indian Institute Of Technology

(c) Indian Institute Technology

(d) Indian Institute Of Telecom

उत्तर – (b) Indian Institute Of Technology

4. H2O में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात कितना है ?

(a) 1 : 2

(b) 2 : 1

(c) 3 : 1

(d) 1 : 3 

उत्तर :- (b) 2 : 1

5. एनसीसी का झंडा किन रंगों की पट्टियों से बना है ?

(a) लाल

(b) गहरा ब्लू

(c) हल्का ब्लू

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

6. सिखों के दसवें गुरु का नाम बताएं ? 

(a) महावीर 

(b) गौतम बुद्ध 

(c) गुरु गोविंद सिंह जी 

(d) भगत सिंह 

उत्तर :- (c) गुरु गोविंद सिंह जी

7. ओलंपिक खेल कितने साल बाद होता है ? 

(a) 2 साल बाद

(b) 3 साल बाद

(c) 4 साल बाद

(d) 5 साल बाद

उत्तर :- (c) 4 साल बाद 

8. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ? 

(a) बाबर की 

(b) हुमायूं की 

(c) सिकंदर की 

(d) इल्तुतमिश की 

उत्तर :- (d) इल्तुतमिश की 

9. कोरोनावायरस चीन के किस शहर से पूरे विश्व में फैला ?

(a) तमिलनाडु

(b) वुहान

(c) उड़ीसा

(d) अमेरिका

उत्तर :- (b) वुहान

10. झारखंड की राजधानी कहां है ? 

(a) पटना

(b) कोहिमा

(c) रांची

(d) भोपाल 

उत्तर :-   (c) रांची

11. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के मध्य हुआ था ? 

(a) बाबर और अकबर 

(b) हेमू और अकबर 

(c) पृथ्वीराज चौहान-III और मोहम्मद गौरी 

(d) मोहम्मद गौरी और चंदबरदाई

उत्तर :- (c) पृथ्वीराज चौहान-III और मोहम्मद गौरी 

12. रामायण किसने लिखी है ? 

(a) महर्षि वेदव्यास ने 

(b) महर्षि कवि ऋषि ने 

(c) महर्षि वाल्मीकि ने 

(d) देवर्षि नारद ने 

उत्तर :- (c) महर्षि वाल्मीकि ने

13. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ? 

(a) महाराणा प्रताप 

(b) छत्रपति शिवाजी महाराज 

(c) सम्राट अशोक 

(d) रानी लक्ष्मी बाई 

उत्तर :- (b) छत्रपति शिवाजी महाराज

14. H & H का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Health and Hight

(b) Hemoglobin and Hematocrit 

(c) Health and Hyigiene 

(d) Hemoglobin and Hepatitis 

उत्तर :- (b) Hemoglobin and Hematocrit  

15. 2021 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता ? 

(a) बैडमिंटन में

(b) जैवलिन थ्रो में

(c) हॉकी में

(d) टेनिस में 

उत्तर :- (b) जैवलिन थ्रो में 

16. मिट्टी के बर्तन कौन बनाता है ?

(a) बढ़ई

(b) लोहार

(c) कुम्हार

(d) सोनार

उत्तर :- (c) कुम्हार 

17. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था ?

(a) 5 जुलाई 1916 को

(b) 5 जुन 1916 को

(c) 5 जुलाई 1911 को

(d) 5 जुन 1917 को 

उत्तर :- (a) 5 जुलाई 1916 को 

18. सर्वश्रेष्ठ शांति पुरस्कार कौन-सा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) नोबेल शांति पुरस्कार

(c) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(d) अशोक चक्र 

उत्तर :- (b) नोबेल शांति पुरस्कार 

19. अजंता एलोरा की गुफाएं कहां स्थित है ?

(a) हिमालय में

(b) उत्तराखंड में

(c) महाराष्ट्र में

(d) कर्नाटक में 

उत्तर :- (c) महाराष्ट्र में

20. जनसंख्या के हिसाब से भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?

(a) केरल

(b) दिल्ली

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

उत्तर :- (d) राजस्थान

21. ₹100 के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है ?

(a) गवर्नर का

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

(c) वित्त मंत्री का

(d) राष्ट्रपति का 

उत्तर :- (b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

22. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 अक्टूबर को

(c) 14 सितंबर को

(d) 5 अक्टूबर को 

उत्तर :- (c) 14 सितंबर को

23. TSC का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Thal Sainik Camp 

(b) Thal Sainik Campus 

(c) Thal Sena Camp 

(d) Thermal Sainik Camp 

उत्तर :- (a) Thal Sainik Camp 

24. ‘मारो फिरंगी को’ का नारा किसने दिया ?

(a) भगत सिंह ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) लाल बहादुर शास्त्री ने

(d) मंगल पांडे ने 

उत्तर – (d) मंगल पांडे ने     

25. राष्ट्रीय मंडल खेल 2022 में भारत ने कुल कितने कांस्य पदक जीता ?

(a) 36 कांस्य पदक

(b) 7 कांस्य पदक

(c) 22 कांस्य पदक

(d) 61 कांस्य पदक

उत्तर :- (a) 36 कांस्य पदक 

26. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई व्यक्ति का नाम लिखो ?

(a) रविंद्रनाथ ठाकुर

(b) रविंद्रनाथ टैगोर

(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(d) कैलाश सत्यार्थी 

उत्तर :- (b) रविंद्रनाथ टैगोर

27. स्मार्टफोन निर्माता विवो ने किस खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था ?

(a) विराट कोहली को

(b) रोहित शर्मा को

(c) युवराज सिंह को

(d) महेंद्र सिंह धोनी को 

उत्तर :- (a) विराट कोहली को

28. भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है और किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी

(b) यमुना नदी

(c) सरस्वती नदी

(d) भागीरथी नदी

उत्तर :- (d) भागीरथी नदी

29. शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में आता है ?

(a) अनुच्छेद – 21

(b) अनुच्छेद – 21B

(c) अनुच्छेद – 20A

(d) अनुच्छेद – 21A 

उत्तर :- (d) अनुच्छेद – 21A

30. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) कोलकाता  

उत्तर :- (b) दिल्ली 

31. HIV का Full Form लिखें :-

(a) Head Immuno Deficiency Viruse

(b) Human Immuno Viruse

(c) Human Immuno Different Viruse

(d) Human Immuno Deficiency Viruse

उत्तर – (d) Human Immuno Deficiency Viruse

32. वन-डे मैच में 6 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज का नाम लिखो ?

(a) डेविड वॉर्नर

(b) युवराज सिंह

(c) हर्शल गिब्स

(d) वीरेंद्र सहवाग 

उत्तर :- (c) हर्शल गिब्स 

33. 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते ?

(a) 7 Medals

(b) 19 Medals

(c) 15 Medals

(d) 17 Medals 

उत्तर :- (a) 7 Medals

34. भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है ?   

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा 

उत्तर – (c) कमल   

35. साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया ? 

(a) महात्मा गांधी ने

(b) लाला लाजपत राय ने

(c) भगत सिंह ने

(d) राम प्रसाद बिस्मिल ने 

उत्तर – (b) लाला लाजपत राय ने 

36. भारत के झंडे में चरखा किस आंदोलन के दौरान दिखाया गया था ?

(a) चंपारण आंदोलन के दौरान

(b) खेड़ा आंदोलन के दौरान

(c) खिलाफत आंदोलन के दौरान

(d) सहयोग आंदोलन के दौरान

उत्तर :- (d) सहयोग आंदोलन के दौरान  ( Not Confirmed )

37. LMG का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Light Magic Gun 

(b) Lighter Machine Gun 

(c) Light Machine Guns 

(d) Light Machine Gun 

उत्तर :- (d) Light Machine Gun 

38. बाल दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 5 जून को 

उत्तर – (b) 14 नवंबर को 

39. थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था ?

(a) हेंस लिपर्शी ने

(b) ग्राम बेल ने

(c) न्यूटन ने

(d) गैलीलियो गैलीली ने 

उत्तर :- (d) गैलीलियो गैलिली ने 

40. भारत-पाक युद्ध कब हुआ ?

(a) 1947 में, 1962 में, 1971 में और 1999 में

(b) 1947 में, 1965 में, 1962 में और 1999 में

(c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में

(d) 1962 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में 

उत्तर :- (c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में 

Share to your friends:

Leave a Comment