Best Pdf Available on Website :- tejasnccarmy.in
‘B’ CERTIFICATE EXAM – 2020
NCC Group …………………………………………………
Paper – I,II,III Common Subjects ( Army,Naval,Air Wings )
PART-I : DRILL : ( 30 MARKS )
1. ड्रिल का उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) टर्नआउट और वियरिंग ठीक करना
(ii) टीम भावना का विकास करना
(iii) नेतृत्व की भावना जागृत करना
(iv) कैडेट्स में अनुशासन की भावना का विकास करना
(v) कैडेट्स में देश प्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का
विकास करना
2. आप लाइन तोड़ से क्या समझते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- इस आदेश की मिलने पर दाय मुड़े और लाइन तोड़े । इस आदेश पर
सैल्यूट नहीं दिया जाता कैडेट ग्राउंड में ही रहते हैं यह परेड का अंत ना
होकर एक विराम की अवस्था है ।
3. आदेश के शब्दों को परिभाषित करें ? ( 10 )
उत्तर :- यह दो प्रकार का होता है :-
(i) चेतावनी और (ii) कार्यकारी
वर्ड ऑफ कमांड की विशेषताएं :-
(i) जोर से और साफ-साफ बोलें
(ii) साधारण तथा ऊंची आवाज में बोले
(iii) लंबा फैला कर शीघ्र बोले
(iv) दो भागों के बोलने के बीच अंतर हो
4. रिक्त स्थान भरो :- ( 10 )
(i) कमांड पद ……….. और ……….. भागों में बांटा गया है ?
उत्तर :- चेतावनी और कार्यकारी
(ii) कमांड पीछे मुड़ ………… पैर पर दिया जाता है ?
उत्तर :- बाएं पैर पर
(iii) जनरल सलामी ……….. को और ऊपर के Rank को दिया जाता है ?
उत्तर :- मेजर
(iv) गार्ड माउंटिंग बढ़ते दस्ते का नफरी ……….. है ?
उत्तर :- 8
Part-II : Weapon Training : ( 35 Marks )
5. रिक्त स्थान को भरे :- ( 5×2 = 10 )
(i) .22″ राइफल बैरल में ………… कुत्तर है ?
उत्तर :- .22″
(ii) .22″ राइफल डीलक्स की मैगजीन की क्षमता ……….. है ?
उत्तर :- 5 राउंड
(iii) .22″ राइफल की मजल वेलोसिटी ……….. है ?
उत्तर :- 1030 फीट प्रति सेकंड
(iv) हथियार से निशाना साधने का ……….. तरीका है ?
उत्तर :- 4 तरीका
(v) आमतौर पर ……….. गज की दूरी पर डीलक्स राइफल से निशाना लिया
जाता है ?
उत्तर :- 25 गज
6. राइफल्स की सफाई के लिए आवश्यक चीजों की सूची दें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पुल्थ्रू
(ii) चिंदी
(iii) तेल
(iv) रॉड
(v) दरी
(vi) बॉडी ब्रश
(vii) चेम्बर ब्रश
(viii) वायर गॉज
7. लेट कर पोजीशन की व्याख्या करें ? ( 5 )
उत्तर :- इस आदेश पर अपना बायां पैर लंबा फैला कर आगे बढ़ाएं और राइफल
को बाएं हाथ से पकड़ कर पेट के बल लेट जाएं । भूमि पर इस प्रकार
लेटे कि आपका सीना बाइक हनी और दाई के उनके बीच भूमि पर एक
त्रिभुज का आकार बनाएं । कंधे बराबर हो और दाया हाथ स्थिरता प्रदान
करते हुए हो ।
8. अच्छा निशानेबाजी के सिद्धांत लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिष्ट
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
9. ट्रिगर नियंत्रण क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) एकाग्रता
(ii) स्थिरता
(iii) ट्रिगर दबाना
10. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं ? ( 5 )
उत्तर :- 4 तरीके :-
(i) खड़ा होकर
(ii) लेट कर
(iii) बैठकर
(iv) घुटने के बल
Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC : ( 5 Marks )
11. एनसीसी द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति का नाम बताएं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) सहारा छात्रवृत्ति
(ii) बेस्ट कैडेट अवार्ड
(iii) कैडेट वेलफेयर सोसाइटी
National Integration : ( 30 Marks )
12. भारत में राष्ट्रीय एकता की क्या आवश्यकता है ? ( 5 )
उत्तर :- राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता इन कारणों से है :-
(i) सद्भाव, कानून व्यवस्था, गरिमा और आत्मसम्मान को बनाए रखने में मदद
करता है
(ii) सांस्कृतिक और धार्मिक विकास को बढ़ावा मिलता है
(iii) राष्ट्र की वृद्धि में योगदान
(iv) लोगों के कल्याण में वृद्धि करना
13. भारत के पांच धर्मों के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) हिंदू
(ii) मुस्लिम
(iii) सिख
(iv) ईसाई
(v) बौद्ध
(vi) जैन
(vii) पारसी
14. निम्नलिखित राज्यों की राजधानियां लिखें :- ( 5 )
(i) महाराष्ट्र – मुंबई
(ii) नागालैंड – कोहिमा
(iii) ओडिशा – भुवनेश्वर
(iv) कर्नाटक – बेंगलुरु
(v) मणिपुर – इंफाल
15. राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना
(ii) गरीबी उन्मूलन
(iii) सड़क निर्माण
(iv) उच्च शिक्षा
(v) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
16. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )
(a) राष्ट्रीय पक्षी ……….. है ?
उत्तर :- मोर
(b) राष्ट्रीय पशु ……….. है ?
उत्तर :- बाग
(c) राष्ट्रीय प्रतीक ……….. है ?
उत्तर :- अशोक स्तंभ
(d) राष्ट्रीय भाषा ……….. है ?
उत्तर :- हिंदी
(e) राष्ट्रीय ध्वज ……….. है ?
उत्तर :- तिरंगा झंडा
17. देश ( उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य ) के प्रत्येक क्षेत्र से प्रमुख नदी का
नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
उत्तर में – झेलम, चिनार, रावी, सतलुज और व्यास
पूर्व में – महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, पनार
पश्चिम में – नर्मदा, ताप्ती, साबरमती, लूनी
दक्षिण में – भूसी, कृष्णा, शिप्रा, ताप्ती
मध्य में – यमुना, घाघरा, गंडक, गोमती, गंगा
Personality Development & Leadership : ( 65 Marks )
18. कैसे आप अपने व्यक्तित्व में सुधार कर सकते हैं ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) आत्म जागरूकता (ii) सहानुभूति
(iii) गंभीर सोच (iv) रचनात्मक सोच
(v) समस्या समाधान कौशल (vi) निर्णय लेना
(vii) पारस्परिक संबंध (viii) प्रभावी संचार
(ix) भावनाओं से मुकाबला करना (x) तनाव से मुकाबला करना
19. नेतृत्व के गुण क्या है ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) आचरण (ii) सतर्कता
(iii) साहस (iv) निर्णय
(v) एकता (vi) विश्वसनीयता
(vii) धैर्य (viii) उत्साह
(ix) पहल (x) समग्रता
(xi) न्यायिकता
20. व्यक्तित्व / चरित्र के विकास में एनसीसी की भूमिका क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की मुख्य भूमिका है
(ii) एकता और अनुशासन के साथ श्रद्धा से देश की सेवा करना
(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना
(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना
(v) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
(vi) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना
(vii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना
(viii) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना
21. आपके पसंदीदा नेता कौन है और क्यों ? ( 5 )
उत्तर :- ( स्वयं लिखें )
22. अच्छा नागरिक के कर्तव्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) समर्थन और संविधान का बचाव करना
(ii) कानून का पालन करना
(iii) सभी धर्मों का सम्मान करना
(iv) देश की संपत्ति की रक्षा करना
(v) स्थानीय समुदाय में भाग लेना
(vi) जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना
23. मनोबल क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
मनोबल एक नैतिक गुण है, जो किसी मनुष्य के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होता है ।
मनोबल बढ़ाने के तरीके :-
(i) खाना-पीना का स्तर अच्छा होना
(ii) रहने की उत्तम व्यवस्था
(iii) मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था
(iv) स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधा
(v) धार्मिक स्थल का होना
24. एक अच्छे नेता में क्या-क्या गुण होने चाहिए ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) सतर्कता (ii) साहस
(iii) निर्णायकता (iv) आचरण
(v) उत्साह (vi) पहल
(vii) न्याय (viii) ज्ञान
(ix) सत्यनिष्ठा (x) वफादारी
Disaster Management : ( 15 Marks )
25. फायर फाइटिंग दलों का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- फायर फाइटिंग की चार पार्टियां होती है :-
(i) फायर फाइटिंग पार्टी
(ii) फायर पिकेटिंग पार्टी
(iii) फायर सॉलवेज पार्टी
(iv) फायर रिजर्व पार्टी
26. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का नाम बताएं ? ( 5 )
उत्तर :- प्राकृतिक आपदा मानव निर्मित आपदा
(i) भूकंप (i) युद्ध
(ii) सुखा (ii) एक्सीडेंट
(iii) सुनामी (iii) बम विस्फोट
(iv) बाढ़ (iv) जातिवाद
(v) ज्वालामुखी (v) आतंकवाद
27. आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में भूमिका के बारे में
बताएं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पूर्व चेतावनी
(ii) शेल्टर की व्यवस्था करना
(iii) मनोबल बढ़ाना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) सुरक्षा तथा गस्ती देना
(vi) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(vii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना
(viii) भोजन तथा दवा वितरण करना
Social Awareness : ( 30 Marks )
28. सामाजिक सेवाओं के 5 उदाहरण लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रक्तदान (ii) वृक्षारोपण
(iii) स्वच्छता अभियान (iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) जागरूकता अभियान (vi) कुष्ठ रोग निवारण अभियान
(vii) पल्स पोलियो अभियान (viii) ट्रैफिक कंट्रोल
29. परिवार नियोजन क्या है ? ( 5 )
उत्तर – परिवार नियोजन का अर्थ है “परिवार नियंत्रित करना” , परिवार
नियोजन का अर्थ केवल बच्चों के जन्म को रोकना नहीं है,
परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार
का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक
स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।
(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए ।
(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना
(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई जाए ।
(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को हतोत्साहित किया जाए
30. एड्स का मुख्य कारण क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) एचआईवी संक्रमित रक्त लेने से
(iii) एचआईवी संक्रमित सुई लेने से
(iv) एचआईवी संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से
(v) एचआईवी संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
(vi) एचआईवी संक्रमण के बारे में सही जानकारी ना होने से
31. समाज के लिए व्यक्ति की जिम्मेदारी पर छोटे नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- हमारा यह परम कर्तव्य है कि समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी
तरह से निभाएं । हमें जो कुछ भी समाज से मिला है, वह समाज को
लौटाएं । हम जो कुछ भी बनते हैं, उसमें जितना योगदान हमारे परिश्रम
का होता है उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का भी होता है । इसलिए
समाज से हमें जो कुछ भी मिला, उसे लौटाना हमारा दायित्व है ।
32. नशीले पदार्थों की तस्करी पर लागू नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- नशीली दवाओं की तस्करी दुनिया भर के अधिकांश देशों के लिए सबसे
गंभीर समस्याओं से एक है । अलग-अलग देशों में जुर्माने और कई वर्षों
की जेल से लेकर मौत की सजा है । आमतौर पर नशीले पदार्थों की
तस्करी का मतलब अवैध दवाओं का उत्पादन वितरण और विक्री है ।
33. अपने गांव या शहर में एनसीसी कैडेट सफाई एवं स्वच्छता के लिए क्या
सामाजिक सेवाएं दे सकते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) स्वयं साफ-सफाई करते हुए उदाहरण पेश कर
(ii) युवाओं का एक संगठित समूह बनाकर जागरूकता रैली निकालकर
(iii) वृक्षारोपण करके
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) घरेलू कूड़ा-कचरा का सही निपटान करवाकर
(vi) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता रैली निकालकर
( नशा मुक्त अभियान, दहेज निवारण, बाल-विवाह, भ्रूण हत्या इत्यादि )
Health and Hygiene : ( 25 Marks )
34. पांच जल जनित रोगों के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पेचिश (ii) पीलिया
(iii) अतिसार (iv) अल्सर
(v) एलर्जी (vi) बुखार
35. आप कैसे रसोई घर की स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) बर्तन को गर्म पानी से धो कर रखेंगे
(ii) बने हुए भोजन को ढक कर रखेंगे
(iii) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए
(iii) बचे हुए सब्जी के छिलके आदि को डस्टबिन में डालेंगे
(iv) रसोई घर की रोजाना अच्छी तरह सफाई करके
(v) रसोई घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देंगे
36. इन स्थितियों में प्राथमिक उपचार कैसे करेंगे ? ( 5 )
(a) लू लगना :-
उत्तर :-
(i) शरीर पर ठंडा पानी डालें
(ii) नमक का पानी दे
(iii) छायादार जगह पर लिटाएं
(b) सांप के काटने पर :-
उत्तर :-
(i) सांप काटे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाएं
(ii) काटे हुए स्थान के ऊपर रस्सी या फीते से कसकर बांधे
(iii) काटे हुए स्थान को ब्लड से चीरा लगाकर विषाक्त खून निकाल दे
(iv) सांप काटे व्यक्ति को जल्दी से निजी अस्पताल ले जाए
(v) सांप काटे व्यक्ति को सोने ना दे
37. व्यक्तिगत स्वच्छता के कारकों के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) शारीरिक स्वच्छता
(ii) पौष्टिक भोजन
(iii) व्यायाम
(iv) विश्राम एवं नींद
(v) आनंददायक वातावरण
(vi) चिंता रहित जीवन
38. रिक्त स्थान को भरें :- ( 5 )
(a) मानव शरीर ……….. हड्डियों से बना है ?
उत्तर :- 206 हड्डियों से
(b) मानव खोपड़ी ……….. बचाता है ?
उत्तर :- मस्तिष्क
(c) हृदय ……….. छाती पर स्थित है ?
उत्तर :- बाएं
(d) तंत्रिका तंत्र ……….. और ……….. अंग है ?
उत्तर :- मस्तिष्क और सुषुम्ना
Adventure Training : ( 15 Marks )
40. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक सामान बताएं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रूट मार्च चार्ट (ii) बैनर
(iii) सिटी (iv) रेड फ्लैग
(v) एंबुलेंस (vi) वाटर कैंपर
(vii) मेगा फोन
41. स्लीदरिंग क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- यह एक एरियल स्पोर्ट है । इसमें कैडेट्स को हेली के द्वारा रस्सी से
सरकने का अभ्यास कराया जाता है । यह एक रोमांचक साहसिक
गतिविधियों में से एक है । इससे कैडेटों में जोखिम उठाने की क्षमता का
विकास होता है और आत्मबल बढ़ता है ।
42. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) कैडेट्स में साहस का विकास
(ii) नेतृत्व गुणों का विकास
(iii) आत्मविश्वास पैदा करना
(iv) टीम भावना का विकास
(v) जोखिम उठाने की क्षमता का विकास
Environment Awareness and Conservation : ( 15 Marks )
43. वर्षा जल संचयन कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं ? ( 5 )
उत्तर :- संचयन करने का तरीका :-
(i) वर्षा का पानी संचय करने के लिए दबी हुई जमीन को तालाब बना कर
(ii) उसके बाद तीन तरफ से बांध बना दिया जाता है
(iii) तलाब को एक तरफ से खुला रखा जाता है
फायदे :-
(i) जमा किए गए जल को फिल्टर करके पीने का इस्तेमाल
(ii) जानवरों को नहलाने और खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल
44. प्रदूषण के प्रकार लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- यह चार प्रकार का होता है :-
(i) जल प्रदूषण
(ii) वायु प्रदूषण
(iii) ध्वनि प्रदूषण
(iv) मृदा प्रदूषण
Obstacle Training : ( 5 Marks )
45. मानक बाधाओं पाठ्यक्रमों में बाधाएं क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) Straight Balance (ii) High Jump (iii) Gate Vault
(iv) Double Stride Jump (v) Zig-Zag Balance
(vi) Right Hand Vault (vii) Left Hand Vault
(viii) Ramp (ix) Clear Jump (x) Straight Balance
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) : ( 105 Marks )
Armed Forces : ( 10 Marks )
46. सेना के किसी भी पांच सेवाओं के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) ASC (ii) AMC (iii) AOC
(iv) AEC (v) EME (vi) Signal
47. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )
(a) थल सेना अध्यक्ष का नाम ……….. है ?
उत्तर :- जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(b) भारतीय सेना की ……….. कमानें है ?
उत्तर :- 7
(c) हमारे रक्षा मंत्री का नाम ……….. है ?
उत्तर :- श्री राजनाथ सिंह
(d) अपर महानिदेशक एनसीसी बिहार और झारखंड का नाम ……….. है ?
उत्तर :-
(e) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ……….. है ?
उत्तर :- जनरल
48. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )
(a) भारतीय सेना के प्रमुख ……….. होते है ?
उत्तर :- जनरल
(b) सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ……….. हैं ?
उत्तर :- राष्ट्रपति
(c) सेना मुख्यालय स्थान ……….. में है ?
उत्तर :- दिल्ली में
(d) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ……….. है ?
उत्तर :- जनरल
(e) भारतीय सैन्य अकादमी ……….. में स्थित है ?
उत्तर :- देहरादून में
49. सहायक सेवाओं का पूरा नाम लिखें :- ( 5 )
(a) ASC – Army Service Corps
(b) AMC – Army Medical Corps
(c) AOC – Army Ordinance Corps
(d) AEC – Army Education Corps
(e) EME – Electrical & Mechanical Engineer
Map Reading : ( 25 Marks )
50. कंपास के किसी भी पांच भागों का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) टंग (ii) टंग नॉच (iii) ग्लास विंडो
(iv) ग्लास प्रोटेक्टर (v) हेयर लाइन (vi) थम्ब रिंग
(vii) लूबर लाइन (viii) Prizm (ix) Prizm Case
(x) एरो हेड (xi) डायल (xii) रोटरी ग्लास
(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच (xv) डायरेक्शन मार्क
51. पारंपरिक संकेत / हथियार प्रतीक बनाएं :- ( 5 )
(a) बांध –
(b) हथियार –
(c) मंदिर –
(d) डाकघर –
(e) कंपनी –
52. उत्तर के विभिन्न प्रकार लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- तीन प्रकार का होता है :-
(i) वास्तविक उत्तर
(ii) चुंबकीय उत्तर
(iii) मानचित्र का उत्तर
53. नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) अपनी पोजीशन मालूम करना
(ii) दुश्मन की पोजीशन मालूम करना
(iii) मार्च करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव
(iv) दो स्थानों के बीच की दूरी
(v) किसी भी स्थान की जानकारी हासिल करना
54. पारंपरिक साइन / हथियार प्रतीक बनाएं :- ( 5 )
(a) सर्किट हाउस –
(b) चर्च –
(c) एलएमजी –
(d) गांव –
(e) कंटूर –
Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )
55. दूरी को मापने के किसी भी 5 तरीकों को लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) सेक्शन का औसत विधि
(iv) की रेंज विधि
(v) ब्रेकेटिंग विधि
(vi) हाविंग विधि
56. चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )
उत्तर :- 6 S और 1 M के सही–सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –
(i) Shape (ii) Shadow
(iii) Shine (iv) Surface
(v) Spacing (vi) Silhouette
& (i) Movement
57. खंड गठन ( सेक्शन फॉरमेशन ) के प्रकार लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) File Formation (ii) Single File Formation
(iii) Diamond Formation (iv) Spear-Head Formation
(v) Aero-Head Formation (vi) Extended Line Formation
58. आड़ ( Cover ) के सही उपयोग के किसी भी 5 बुनियादी बातों को लिखें ?
( 5 )
उत्तर :-
(i) जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखी जा सके व सुगमता से उसके
ऊपर फायर डाला जा सके
(ii) जहां से शत्रु की निगरानी और उसके फायर से बचा जा सके
(iii) जहां सुगमता से आगे बढ़ा जा सके
(iv) जहां काफी समय तक आरामदेह स्थिति में रहा जा सके
59. आसान लक्ष्य के संकेत के तरीके क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
इस तरकीब को याद रखने के लिए GRAD शब्द का इस्तेमाल करते हैं –
G – Group
R – Range
A – Aid
D – Discription
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )
60. रिक्त स्थान को भरे :- ( 5 )
(a) 7.62 mm SLR की कुत्तर ……….. है ?
उत्तर – 7.62 mm
(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई ……….. है ?
उत्तर :- 1397 mm
(c) 7.62 mm SLR का वजन ……….. है ?
उत्तर :- 5.1 Kg.
(d) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ……….. है ?
उत्तर :- 300 गज
(e) 7.62 mm SLR में ……….. खांचे होते हैं ?
उत्तर :- 6 खांचे
61. 7.62 mm SLR के किसी भी पांच सफाई सामग्री का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पुल थ्रू (ii) चिंदी (iii) तेल
(iv) दरी (v) रॉड (vi) बॉडी ब्रश
(vii) चेंबर ब्रश (viii) वायर गॉज
62. स्नैप शूटिंग और रैपिड फायर को परिभाषित करें ? ( 5 )
उत्तर :-
स्नैप शूटिंग – इसमें कैडेट्स पांच शॉट फिगर टारगेट पर 25 गज से फायर करते
हैं । प्रत्येक हिट के लिए 10 अंक दिया जाता है । इस प्रकार
अधिकतम 50 अंक होते हैं । इसमें गति के बच्चा सटीक निशाना
लगाने का अधिक महत्व होता है ।
रैपिड फायर :- इसमें लगातार फायरिंग होता है, बिना ब्रेक के ।
Military History : ( 15 Marks )
63. फील्ड मार्शल सम मानेक्शा की जीवनी पर 10 लाइन लिखे ? ( 10 )
उत्तर :- मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था
u वे इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच (1932) के लिए चुने गए 40 छात्रों में से
एक थे । 1934 में भारतीय सेना में भर्ती हुए । मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे
जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त
किया था ,जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश का जन्म हुआथा । 1969 में उन्हें
सेनाध्यक्ष बनाया गया और 1973 में फिल्ड मार्शल का सम्मान प्रदान किया गया ।
उनका शानदार कॅरियर ब्रिटिश इंडियन आर्मी से प्रारंभ हुआ और 4 दशकों तक ,
जिसके दौरान 5 युद्ध भी हुए । 1972 में भारत सरकार उन्हें पद्म विभूषण से
सम्मानित किया । उनकी मृत्यु 27 जून 2008 को रात्रि 12:30 बजे वेलिंगटन के सैन्य
अस्पताल के ICU में हुई ।
64. पांच परमवीर चक्र जीते हुए 5 योद्धाओं के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) मेजर सोमनाथ शर्मा
(ii) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
(iii) कैप्टन विक्रम बत्रा
(iv) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे
(v) सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव
Communication : ( 10 Marks )
65. युद्ध क्षेत्र में संचार के महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) कमांडर और सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच संवाद
(ii) शत्रु के विषय में जानकारी देना
(iii) युद्ध में बदलाव के संकेत देना
(iv) सैनिकों को आगे के लिए तैयार करना
(v) राशन की आपूर्ति, घायल एवं शहीद हुए सैनिकों के विषय में सूचनाएं देना
66. मोबाइल और वाईफाई जैसे वायरलेस तकनीक का विशेषताएं लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
Best PDF available on:- tejasnccarmy.in
( In Hindi & English )
Best Of Luck Jai Hind