1. एनसीसी में ………. स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर :- (a) 3
2. भारत के मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद को
(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद को
(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन को
उत्तर :- (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को
3. LIC का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Life Insurance Corporation of India
(b) Life Insurance Corporate of India
(c) Life Insurance Corporation of Indian
(d) Lifetime Insurance Corporation of India
उत्तर :- (a) Life Insurance Corporation of India
4. कॉमनवेल्थ 2022 में महिला बॉक्सिंग में कौन गोल्ड मेडल जीती थी ?
(a) लवलीना बोरगोहेन ने
(b) मीराबाई चानू ने
(c) नीतू गंघास ने
(d) बजरंग पुनिया ने
उत्तर :- (c) नीतू गंघास ने
5. वर्तमान में एनसीसी कैडेटों की स्वीकृत संख्या कितनी है ?
(a) 13 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 12.5 लाख
उत्तर :- (a) 13 लाख
6. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) जयपुर
उत्तर :- (b) मुंबई
7. निम्न में से किस ग्रह का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह ‘लापेटस’ है ?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) बुध
(d) अरुण
उत्तर :- (b) शनि
8. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(a) बचेंद्री पाल
(b) कल्पना चावला
(c) पी. वी. सिंधु
(d) इंदिरा गांधी
उत्तर :- (a) बछेंद्री पाल
9. थॉमस कप 2022 में बैडमिंटन किसने जीता था ?
(a) इंडोनेशिया ने
(b) भारत ने
(c) मलेशिया ने
(d) डेनमार्क ने
उत्तर :- (b) भारत ने
10. सुंदरलाल बहुगुणा को किस पर्यावरण आंदोलन से जुड़ेंगे ?
(a) चिपको आंदोलन
(b) नमंतर आंदोलन
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(d) अपीको मूवमेंट आंदोलन
उत्तर :- (a) चिपको आंदोलन
11. खाने वाले नमक का सूत्र लिखो ?
(a) NaCl
(b) Na2Cl
(c) NaCl2
(d) Na2Cl2
उत्तर :- (a) NaCl
12. एनसीसी जॉइन करने के बाद आप क्या योगदान देंगे ?
(a) सामाजिक सेवा
(b) जागरूकता रैली
(c) आपातकाल में मदद
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
13. क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर :- (d) राजस्थान
14. ऐ मेरे वतन के लोगों किसने लिखा था ?
(a) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी ने
(c) सुदर्शन फकीर ने
(d) कवि प्रदीप ने
उत्तर :- (d) कवि प्रदीप ने
15. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?
(a) शक्ति और साहस को
(b) बलिदान को
(c) विकास और उर्वरता को
(d) शांति और सत्य को
उत्तर :- (c) विकास और उर्वरता को
16. BSF का Full Form लिखें :-
(a) Border Security Force
(b) Border Security Fire
(c) Best Security Force
(d) Border Secure Force
उत्तर – (a) Border Security Force
17. छत्तीसगढ़ की राजधानी कहां है ?
(a) रायपुर
(b) आइजोल
(c) शिलांग
(d) शिमला
उत्तर :- (a) रायपुर
18. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 26 जनवरी को
(b) 8 जून को
(c) 5 सितंबर को
(d) 14 नवंबर को
उत्तर :- (b) 8 जून को
19. भारत में प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर :- (d) महाराष्ट्र
20. एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) दिसंबर के चौथे रविवार को
(b) 16 जुलाई को
(c) 16 अप्रैल को
(d) नवंबर के चौथे रविवार को
उत्तर :- (d) नवंबर के चौथे रविवार को
21. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन-सी है ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल की
(b) अयोध्या का राम मंदिर
(c) हरिद्वार का शिव मंदिर
(d) हिमाचल प्रदेश का हनुमान मंदिर
उत्तर :- (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल की
22. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तिलिया हैं ?
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26
उत्तर :- (b) 24
23. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है ?
(a) कोलकाता बंदरगाह
(b) मुंबई बंदरगाह
(c) चेन्नई बंदरगाह
(d) कोचीन बंदरगाह
उत्तर :- (b) मुंबई बंदरगाह
24. पत्ते हरा क्यों होते हैं ?
(a) हिमोग्लोबिन के कारण
(b) क्लोरोफिल के कारण
(c) धूप के कारण
(d) पानी के कारण
उत्तर :- (b) क्लोरोफिल के कारण
25. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इनमें से कौन सी सेवाएं प्रदान करता है ?
(a) ऑनलाइन रिचार्ज और E-Wallet Payment
(b) पेमेंट कोरियर डिलीवरी
(c) मैसेंजर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) ऑनलाइन रिचार्ज और E-Wallet Payment
26. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?
(a) शक्ति और साहस का
(b) बलिदान का
(c) विकास और उर्वरता का
(d) शांति और सत्य का
उत्तर :- (d) शांति और सत्य का
27. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(a) 20 जुलाई 1947 को
(b) 18 जुन 1947 को
(c) 22 जुन 1948 को
(d) 22 जुलाई 1947 को
उत्तर :- (d) 22 जुलाई 1947 को
28. हम सब भारतीय हैं, पंक्ति किस Song का है ?
(a) जन-गण-मन का
(b) NCC सॉन्ग का
(c) वंदे मातरम का
(d) सारे जहां से अच्छा का
उत्तर :- (b) NCC Song का
29. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
(a) नील नदी
(b) गंगा नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) यमुना नदी
उत्तर :- (b) गंगा नदी
30. ओलंपिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) सुनीता
(c) रानी
(d) अग्रवाल
उत्तर :- (a) कर्णम मल्लेश्वरी
31. पाटलिपुत्र नगर किसने बसाया था ?
(a) अशोक ने
(b) चंद्रगुप्त मौर्य ने
(c) अजातशत्रु ने
(d) अकबर ने
उत्तर :- (c) अजातशत्रु ने
32. ऑरेंज सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) नागपुर को
(b) जयपुर को
(c) कोलकाता को
(d) मुंबई को
उत्तर :- (a) नागपुर को
33. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना है ?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 3 : 2
उत्तर :- (d) 3 : 2
34. सिखों के प्रथम गुरु का नाम बताएं ?
(a) गुरु नानक देव
(b) गौतम बुद्ध
(c) गुरु गोविंद सिंह जी
(d) महावीर
उत्तर :- (a) गुरु नानक देव
35. NSG का Full Form लिखें :-
(a) Non Security Guard
(b) National Security Guarantee
(c) National Security Guard
(d) National Supreme Guard
उत्तर – (c) National Security Guard
36. सबसे बड़ा रेगिस्तान कहां पर है ?
(a) दक्षिणी अफ्रीका में
(b) चीन में
(c) उत्तरी अफ्रीका में
(d) अमेरिका में
उत्तर :- (c) उत्तरी अफ्रीका में
37. पौधे के किस भाग को किसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) बाह्य
(b) दल
(c) पंखुड़ी
(d) पुंकेसर
उत्तर :- (c) पंखुड़ी
38. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर :- (b) लॉर्ड माउंटबेटन
39. पुरानी हिंदी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम सितारे हिंद रखा था ?
(a) राजा लक्ष्मण सिंह ने
(b) राजा शिव प्रसाद ने
(c) इंशा अल्लाह खाने
(d) सदा सुख लाल ने
उत्तर :- (b) राजा शिव प्रसाद ने
40. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितनी बार युद्ध हुआ है ?
(a) 2 बार
(b) 3 बार
(c) 4 बार
(d) 5 बार
उत्तर :- (c) 4 बार