1. एनसीसी को हिंदी में क्या कहते हैं ?
(a) राष्ट्रीय क्रेडिट कोर
(b) राष्ट्रीय कैडेट कोर
(c) राष्ट्र क्रेडिट कॉर्प्स
(d) राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स
उत्तर :- (b) राष्ट्रीय कैडेट कोर
2. गांधी जी को किसने मारा था ?
(a) चंद्रशेखर आजाद ने
(b) नाथूराम गोडसे ने
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) भगत सिंह ने
उत्तर :- (b) नाथूराम गोडसे ने
3. गोल्डन टेंपल कहां स्थित है ?
(a) जयपुर में
(b) अमृतसर में
(c) पटना में
(d) कोलकाता में
उत्तर :- (b) अमृतसर में
4. महात्मा बुध का जन्म कहां हुआ था ?
(a) लुंबिनी, नेपाल में
(b) बोधगया, बिहार में
(c) रांची, झारखंड में
(d) जयपुर, राजस्थान में
उत्तर :- (a) लुंबिनी, नेपाल में
5. एनसीसी में कितने निदेशालय हैं ?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
उत्तर :- (c) 17
6. वर्ष 2021 में भारत का ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता किस खेल से संबंध रखता है ?
(a) हॉकी से
(b) क्रिकेट से
(c) जैवलिन थ्रो से
(d) कबड्डी से
उत्तर :- (c) जैवलिन थ्रो से
7. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कब हटाई गई ?
(a) 5 अगस्त 2019 को
(b) 7 अगस्त 2019 को
(c) 5 अगस्त 2020 को
(d) 7 अगस्त 2020 को
उत्तर :- (a) 5 अगस्त 2019 को
8. 1962 की लड़ाई किस-किस देश के बीच हुई थी ?
(a) भारत और पाकिस्तान के बीच
(b) भारत और श्रीलंका के बीच
(c) भारत और चीन के बीच
(d) भारत और अमेरिका के बीच
उत्तर :- (c) भारत और चीन के बीच
9. कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादक देश कौन सा है ?
(a) ब्राज़ील
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) नेपाल
उत्तर :- (a) ब्राज़ील
10. गुजरात की राजधानी कहां है ?
(a) भुवनेश्वर
(b) अमरावती
(c) गांधीनगर
(d) देहरादून
उत्तर :- (c) गांधीनगर
11. गांधी जी का समाधि स्थल कहां है ?
(a) आगरा, उत्तर प्रदेश
(b) राजघाट, दिल्ली
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) पटना, बिहार
उत्तर :- (b) राजघाट, दिल्ली
12. CDS का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Chief of Defence Staff
(b) Chief of Defence Staffs
(c) Chief of Defence Staffing
(d) Chief of Defences Staff
उत्तर :- (a) Chief of Defence Staff
13. काकोरी कांड कब हुआ था ?
(a) 8 मई 1933 को
(b) 1 अगस्त 1920 को
(c) 9 अगस्त 1925 को
(d) 9 अगस्त 1942 को
उत्तर :- (c) 9 अगस्त 1925 को
14. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल कितने पदक जीते ?
(a) 7 पदक
(b) 19 पदक
(c) 7 पदक
(d) 10 पदक
उत्तर :- (b) 19 पदक
15. राम मंदिर कहां स्थित है ?
(a) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) अयोध्या, उत्तर प्रदेश
(d) आगरा, उत्तर प्रदेश
उत्तर :- (c) अयोध्या, उत्तर प्रदेश में
16. किसके कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ?
(a) हिमोग्लोबिन के कारण
(b) सूर्य की रोशनी के कारण
(c) क्लोरोफिल के कारण
(d) फोटोसिंथेसिस के कारण
उत्तर :- (c) क्लोरोफिल के कारण
17. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह पर कौन-सा जानवर है ?
(a) शेर
(b) बाघ
(c) चिता
(d) कंगारू
उत्तर :- (b) बाघ
18. भारत में सर्वप्रथम कंप्यूटर कहां लगाया गया था ?
(a) कोलकाता में
(b) दार्जिलिंग में
(c) दिल्ली में
(d) जयपुर में
उत्तर :- (a) कोलकाता में
19. चीनी का कटोरा किस राज्य को कहते हैं ?
(a) बिहार को
(b) उत्तर प्रदेश को
(c) तमिलनाडु को
(d) छत्तीसगढ़ को
उत्तर :- (b) उत्तर प्रदेश को
20. कोरोनावायरस का टीका लगाने वाली पहली महिला का नाम लिखो ?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) श्रीमती सरोजनी नायडू
(d) मार्गेट कीनन
उत्तर :- (d) मार्गेट कीनन
21. विश्व का सबसे बड़ा समुद्र कौन सा है ?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) हिंद महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) दक्षिण महासागर
उत्तर :- (c) प्रशांत महासागर
22. 32 : 8 :: 36 : ……… ?
(a) 12
(b) 8
(c) 9
(d) 18
उत्तर :- (c) 9
(a) Foreign Direct Investment
(b) Foreign Directer Investment
(c) For Direct Investment
(d) Foreign Direct Invest
उत्तर :- (a) Foreign Direct Investment
24. C माता है A और B कि, यदि D पति है B का तो C कौन है D कि ?
(a) सास
(b) मौसी
(c) पत्नी
(d) बहन
उत्तर :- (a) सास
25. एक मेज जिसकी कीमत ₹150 है, 10% हानि पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य कितना होगा ?
(a) ₹235
(b) ₹135
(c) ₹125
(d) ₹225
उत्तर :- (b) ₹135
26. वर्ड डॉक्यूमेंट किस का हिस्सा है ?
(a) कंप्यूटर विंडो
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(d) किसी का नहीं
उत्तर :- (c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का
27. 2022 कॉमनवेल्थ गेम कहां हुआ था ?
(a) टोक्यो में
(b) मुंबई में
(c) बर्मिंघम में
(d) पेरिस में
उत्तर :- (c) बर्मिंघम में
28. विश्व स्वास्थ्य संगठन कहां स्थित है ?
(a) न्यूयॉर्क में
(b) बेंगलुरु में
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड में
(d) जयपुर में
उत्तर :- (c) जेनेवा, स्विट्जरलैंड में
29. पृथ्वी की कौन-सी परत सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
(a) भीतरी परत
(b) ओजोन परत
(c) ऊपरी परत
(d) समुद्री परत
उत्तर :- (b) ओजोन परत
30. नीरज चोपड़ा : भाला फेंक : : कुश्ती : ……….. ?
(a) रवि कुमार दहिया
(b) बजरंग पुनिया
(c) लवलीना बोरगोहेन
(d) मीराबाई चानू
उत्तर :- (a) रवि कुमार दहिया
31. महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था ?
(a) सुभाष चंद्र बोस ने
(b) भगत सिंह ने
(c) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
उत्तर :- (a) सुभाष चंद्र बोस ने
32. LPG का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Liquefied Petrol Gas
(b) Liquid Petroleum Gas
(c) Liquefied Petroleum Gas
(d) Liquefied Petroleum Gases
उत्तर :- (c) Liquefied Petroleum Gas
33. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) बाबर
(b) औरंगजेब
(c) बहादुर शाह जफर
(d) अकबर
उत्तर :- (c) बहादुर शाह जफर
34. कच्चे रेशम के उत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर :- (b) दूसरा
35. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने मेडल जीते थे ?
(a) 22 मेडल
(b) 7 मेडल
(c) 19 मेडल
(d) 61 मेडल
उत्तर :- (a) 61 मेडल
36. कौन से देश से भारत का सबसे ज्यादा लंबा बॉर्डर सटा हुआ है ?
(a) नेपाल का
(b) चीन का
(c) पाकिस्तान का
(d) बांग्लादेश का
उत्तर :- (d) बांग्लादेश का
37. भारत पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 28 जनवरी को
(b) 23 मार्च को
(c) 25 जनवरी को
(d) 15 अगस्त को
उत्तर :- (c) 25 जनवरी को
38. निम्नलिखित में से कौन-सा संसद का स्थाई एवं उच्च सदन है ?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) यह दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :- (a) राज्यसभा
39. कोयले की खान कहां स्थित है ?
(a) झारखंड में
(b) राजस्थान में
(c) मध्यप्रदेश में
(d) उत्तराखंड में
उत्तर :- (a) झारखंड में
40. 5, 7, 3, 2 का LCM निकालें ?
(a) 140
(b) 220
(c) 180
(d) 210
उत्तर :- (d) 210