NCC Exam Original Model Paper 10
NCC Group Headquarters, …………………….
‘B’ Certificate Examination : 2019-20
Senior Division / Wing – Army Wing
Paper – I, II, III Common Subjects ( Army, Naval, Air )
Paper-IV ( Specialized Subjects )
Time : 03 Hours Max. Marks : 350
Date :
Regt. No. : ____________ Rank : ________ Name : ________________
School/College Name : _______________________________________
Sign of Individual ____________ Invigilator Sign ______________
_________________________________________________________
Common Subjects
PART-I DRILL : ( 10 MARKS )
1. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )
(a) आदेश देते समय ……….. और ……….. का ध्यान रखा जाता है ?
उत्तर :- सावधान और विश्राम
(b) ……….. से कम कैडेट हो तो एक लाइन में फॉल इन करते हैं ।
उत्तर :- 6
(c) ……….. कदम दौड़ के चल में लिया जाता है ।
उत्तर :- 180 का दम
(d) विसर्जन के समय स्क्वाड ……….. घूमता है ?
उत्तर :- दाहिने तरफ
(e) भारत का राष्ट्रपति ……….. पुरुष गार्ड का हकदार है ?
उत्तर :- 150
2. खुली लाइन चल के क्रम में आप कितने मूवमेंट लेंगे ? ( 2 )
उत्तर :- डेढ़ कदम आगे लेती है
3. विसर्जन और लाइन तोड़ में क्या अंतर है ? ( 2 )
उत्तर :-
विसर्जन :- इस आदेश पर दाय मुड़े सेल्यूट करें यदि कोई अधिकारी हो तो थोड़े विराम के बाद तेज चाल से ग्राउंड से बाहर जाए यह परेड को अंत करने का आदेश है ।
लाइन तोड़ :- इस आदेश के मिलने पर दाहिने मुड़े और लाइन तोड़े इस आदेश पर सैल्यूट नहीं दिया जाता है कैडेट्स ग्राउंड में ही रहते हैं यह परेड का अंत ना होकर एक विराम की अवस्था है यानी 5 मिनट का ब्रेक ।
4. विश्राम स्थिति में आने से पहले राइफल की स्थिति क्या होती है ? ( 1 )
उत्तर :- Tol Sastra
Part-II Weapon Training : ( 35 Marks )
5. .22 राइफल के आठ भागों को लिखें ? ( 8 )
उत्तर :- (i) बैरल (ii) ट्रिगर (iii) ट्रिगर गार्ड (iv) बोल्ट
(v) कॉकिंग हैंडल (vi) बट (vii) बट प्लेट (viii) बट स्क्रू
6. अच्छे निशानेबाज के गुणों को लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) मजबूत पकड़ (ii) दुरुस्त शिस्त
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
7. छोटे हथियार को परिभाषित कीजिए ? ( 3 )
उत्तर :- वह उपकरण जिसका प्रयोग अपने शत्रु को चोट पहुंचाने वह उसको वश
में करने या हत्या करने के लिए किया जाता है छोटा हथियार कहलाता है
8. फायरिंग अभ्यास में उपयोग के किन्ही दो सुरक्षा गियर्स का नाम लिखें ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) फायरिंग रेंज पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए
(ii) एम्युनेशन को बट से 100 मीटर दूर रखना चाहिए
(iii) फायरिंग रेंज पर लाल झंडे लगाकर रखना चाहिए
(iv) फायरिंग रेंज पर संत्री को लाल कपड़े पहनाकर खड़ा करना चाहिए
(v) फायरिंग रेंज पर हमेशा शस्त्रों को टारगेट की ओर रखना चाहिए
9. .22 राइफल के विभिन्न फायरिंग पदों ( पोजीशन ) का नाम लिखें ? ( 4 )
उत्तर :- .22 राइफल से तीन पोजीशन से फायर किया जाता है :-
(i) खड़े होकर (ii) घुटनों के बल (iii) लेट कर
10. 5.56 mm INSAS राइफल की कोई भी तीन विशेषताएं लिखिए ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) वजन में हल्का (ii) कैरी करने में आसान
(iii) छोटी लंबाई (iv) स्वदेश निर्मित है
(v) इसमें तीन पोजीशन होती है
(vi) ग्रेनेड Fire करने में सक्षम है
(vii) 10 सफाई का सामान बट में रखा जा सकता है
(viii) बाकी राइफल्स की अपेक्षा कारगर रेंज ज्यादा है
(ix) मैगजीन ट्रांसपेरेंट होता है Round ऊपर से दिखता है
11. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )
(a) 7.62 mm की प्रभावी सीमा गज ………… है ?
उत्तर :- 300 गज
(b) निशाना लेते समय आंख ………. , ………. और ………. एक लाइन में होते हैं ?
उत्तर :- अपरचर होल , फोरसाइट नोक और पॉइंट ऑफ एम
(c) 7.62 mm SLR राइफल की मैगजीन में ………… राउंड भरते हैं ?
उत्तर :- 20 राउंड
(d) 7.62 mm SLR की मजल वेलोसिटी ………… है ?
उत्तर :- 2700 फीट प्रति सेकंड
(e) 5.56 mm INSAS राइफल एक ………… हथियार है ?
उत्तर :- हल्का
12. सही या गलत लिखें :- ( 6 )
(a) .22 MK-IV राइफल की मैगजीन क्षमता 10 Rounds है ? – ( सही )
(b) 5.56 mm INSAS की प्रभावी रेंज 400 मीटर है ? – ( सही )
(c) .22 राइफल की अधिकतम सीमा 100 गज है ? – ( गलत )
Part-III : Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC : ( 5 Marks )
13. एनसीसी का उद्देश्य लिखो ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) देश के युवाओं के का चरित्र विकास करना
(ii) भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता के दृष्टिकोण का विकास करना
(iii) साहसिक अभियानों में रुचि पैदा करना
(iv) खेल भावना और नि:स्वार्थ सेवा भाव का विकास करना
(v) देश सेवा के लिए एक युवा बल तैयार करना
14. खाली स्थान को भरिए :- ( 3 )
(a) आर डी सी ( RDC ) का अर्थ ……….. है ?
उत्तर :- Republic Day Camp
(b) ……… एनसीसी के महानिदेशक ………… है ?
उत्तर :-
(c) एनसीसी दिवस नवंबर के ……….. को मनाया जाता है ?
उत्तर :- चौथे रविवार को
National Integration : ( 30 Marks )
15. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में प्रयुक्त रंग लिखें और उनके महत्व का वर्णन कीजिए ? ( 6 )
उत्तर :-
केसरिया रंग – बलिदान का प्रतीक है, राष्ट्र के प्रति हिम्मत और निस्वार्थ भावना
को दिखाता है
सफेद रंग – राष्ट्र की शांति शुद्धता और ईमानदारी को प्रदर्शित करता है, यह
शांति और सत्य का प्रतीक है
हरा रंग – यह विश्वास, उर्वरता खुशहाली, समृद्धि और प्रगति को इंगित करता है,
यह विकास और उर्वरता का प्रतीक है
16. राष्ट्रीय गान पर संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 4 )
उत्तर :- राष्ट्रीय गान एक पवित्र देश भक्ति गान है, जिसे अधिकारिक तौर पर देश
द्वारा राष्ट्रीय पहचान की अभिव्यक्ति के रूप में माना जाता है, भारत का
राष्ट्रीय गान जन-गण-मन नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा
लिखा गया था, भारत का यह प्यारा गाना उन भावनाओं को प्रतिबिंबित
करता है जो एक स्वर में गूंजती है
17. राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका का वर्णन कीजिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना (ii) गरीबी उन्मूलन
(iii) सड़क निर्माण (iv) उच्च शिक्षा
(v) मानव संसाधन विकास (vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
18. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अंग्रेजो के खिलाफ कब लड़ा गया था ? ( 2 )
उत्तर :- 1857 में
19. साइमन कमीशन भारत कब आया था ? ( 2 )
उत्तर :- 3 फरवरी 1928 को
20. भारत छोड़ो आंदोलन पर संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 3 )
उत्तर :- भारत छोड़ो आंदोलन द्वितीय विश्व युद्ध के समय 8 अगस्त 1942 को
आरंभ किया गया था यह एक ऐसा आंदोलन था जिसका लक्ष्य भारत से
ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करना था या भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के
दौरान विश्व विख्यात काकोरी कांड के ठीक 17 साल बाद 8 अगस्त
1942 को गांधीजी के आवाहन पर समूचे देश में एक साथ आरंभ हुआ
21. राष्ट्रीय एकता के मूल तत्व क्या है ? ( 3 )
उत्तर :- (i) नागरिको में राष्ट्र के प्रति अपार देशभक्ति
(ii) आदर्श नागरिकता की भावना
(iii) राष्ट्रभाषा का महत्व
(iv) राष्ट्रीय त्योहार का ज्ञान
(v) सामाजिक समानता
(vi) व्यापार,शिक्षा का प्रसार
22. खाली स्थान को भरे :- ( 5 )
(a) ……….. राष्ट्रीय फूल के रूप में घोषित किया गया है ? – कमल
(b) सिक्किम की राजधानी ………… है ? – गंगतोक
(c) ………… राष्ट्रीय पक्षी है ? – मोर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश ………… है ? – श्री नाथूलपंति वेंकटरमन ( 2022 में )
(e) नीति आयोग के अध्यक्ष ………… हैं ? – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ( 2022 में )
Personality Development & Leadership ( 65 Marks )
23. सही या गलत लिखें :- ( 10 )
(a) एक अच्छे नेता में सीखने का व्यवहार होना चाहिए ? – ( सही )
(b) अभ्यास से मजबूत नेतृत्व के गुणों का निर्माण किया जा सकता है ? – ( सही )
(c) एक अच्छे नेता को उनकी टीम के बारे में परवाह नहीं करनी चाहिए ? – ( गलत )
(d) एक अच्छा नेता अपने जूनियर द्वारा किया गया गलती पर ध्यान नहीं देता ? – ( गलत )
(e) दांत से नाखून काटना एक अच्छी आदत है ? – ( गलत )
(f) गर्दन स्क्रैचिंग एक व्यक्ति के हताशा को दर्शाता है ? – ( सही )
(g) सीधे आंख से संपर्क बनाने का मतलब है वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है ? – ( गलत )
(h) साक्षात्कार के लिए आरामदायक कपड़े पहनना चाहिए ? – ( सही )
(i) सीवि ( CV – Curriculum vitae ) आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं होना
चाहिए ? – ( सही )
(j) पसीने से तर हथेलियां तनाव का एक लक्षण है ? – ( सही )
24. खाली स्थान भरें :- ( 10 )
(a) सामाजिक शिष्टाचार ………… में व्यवहार करने के लिए हमें सिखाता है ?
– समाज में
(b) हथेलियां नीचे करके हाथ मिलाना ………… इंगित करता है ?
– डर को
(c) ………… प्रभाव के कानून है ?
– 21
(d) मैत्री ………… का एक प्रकार है ?
– संबंध
(e) दो से अधिक दलों से जुड़े संघर्ष ………… संघर्ष कहा जाता है ?
– आपसी ( Internecine )
(f) इंटरव्यू के लिए हमेशा कम से कम ………… से ………. मिनट पहले आना चाहिए ?
– 10 से 15 मिनट
(g) सीवी ( CV ) का मतलब ……….. है ?
– शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव ( Curriculum vitae )
(h) सीवी ( CV ) के लिए एक और नाम ……….. है ?
– रिज्यूमे ( Resume )
(i) टेलीविजन ……….. की बर्बादी है ?
– समय की
(j) डेमोक्रेटिक शैली ……….. का एक प्रकार है ?
– नेतृत्व
25. संचार के पांच बाधाओं को लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) शारीरिक बाधा (ii) भाषा संबंधी बाधाएं
(iii) संचार की अनिच्छा (iv) रूढ़ीवादी या पारंपरिक कट्टरता
(vi) द्वी मूल्य आधारित सोच (vii) संचार साधनों की स्थिति
26. किसी भी पांच नेतृत्व के गुणों की सूची दे ? ( 5 )
उत्तर :- (a) निर्णायकता (b) निर्भरता (c) पहल
(d) अखंडता (e) निर्णय (f) न्याय
(g) ज्ञान (h) वफादारी
27. व्यवहार के किसी भी पांच प्रकार लिखे ? ( 5 )
उत्तर :- (i) संगठनात्मक व्यवहार (ii) सामाजिक व्यवहार
(iii) आर्थिक व्यवहार (iv) क्रियात्मक व्यवहार
(v) प्रतिक्रियात्मक प्रभार
28. समय प्रबंधन का महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) अपने समय का सदुपयोग करें (ii) समय की दैनिक ही रखें
(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें (iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं
(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें (vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं
(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें
(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें
(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें
(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो
29. आपके सीवी ( CV ) में क्या जानकारी शामिल है ? ( 5 )
उत्तर :- (i) कांटेक्ट इनफार्मेशन
(ii) प्रोफेशनल टाइटल
(iii) वर्क एक्सपीरियंस
(iv) स्किल्स समरी
(v) एजुकेशन
(vi) एडिशनल सेक्शन
30. टीमवर्क का महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- टीम वर्क किसी भी तरीके में मौजूद है जहां एक समूह के लोग एक समान
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं उसे ही हम टीम वर्क
कहते है।
महत्व :- अगर आप अकेले कितना भी काम कर ले मगर उतनी सफलता आपको
उस काम में नहीं मिलेगी जितना आप अपनी टीम के साथ काम कर के कर
सकते हैं। अकेले आप ज्यादा दूर नहीं जा सकते है। अकेले आप कुछ दूर
तक तो दौड़ सकते हो मगर ज्यादा दूर जाने के लिए टीम की जरूरत होती
है।
31. शरीर की भाषा को परिभाषित करें ? ( 5 )
उत्तर :- शारीरिक भाषा अमौखिक संचार, का एक रूप है जिसे शरीर की मुद्रा,
चेहरे की अभिव्यक्ति, इशारों और आँखों की गति के द्वारा व्यक्त किया
जाता है। मनुष्य अनजाने में ही इस तरह के संकेत भेजता भी है और
समझता भी है।
शरीर की भाषा किसी के रवैये और उसकी मनःस्थिति के
बारे में संकेत दे सकती है। उदाहरण के लिए, यह आक्रामकता,
मनोयोग, ऊब, आराम की स्थिति, सुख, मनोरंजन सहित अन्य कई भावों
के संकेत दे सकती है।
32. व्यक्तित्व विकास के महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आपमें आत्मविश्वास Self Confidence बढ़ाता है।
(ii) इससे आपको भीड़ में एक अलग ही पहचान मिलती है।
(iii) व्यक्तित्व विकास, आपको एक मज़बूत personal relationship बनाने में
सहयोग करता है।
(iv) पर्सनालिटी डेवलपमेंट आपके करियर ग्रोथ ( Career Growth ) में सफल
बनाता है।
(v) यह आपके स्वभाव में विनम्रता लाता है।
(vi) इससे आपके बोलने की कला यानि Speaking Skills में एक नया निखार
आता है।
(vii) इसके द्वारा आप अपने बॉडी लैंग्वेज (Body Language ) में अपेक्षित सुधार
ला सकते है।
(viii) यह आपमें साकारात्मक सोच Positive Attitude का विकास करता है।
(ix) व्यक्तित्व विकास आपमें आत्मसम्मान की भावना जागृत करता है।
(x) इससे आपके मन के डर को ख़त्म करने में मदद मिलती है।
33. वे तीन कारक कौन-से हैं जो किसी भी व्यक्ति को प्रेरित करने में मदद करते हैं ? ( 3 )
उत्तर :- (i) शौक (ii) लक्ष्य (iii) अस्तित्व की दशा (iv) आदर्श
34. प्रेरणा से आप क्या समझते हैं ? ( 2 )
उत्तर :- प्रेरणा व्यवहार की व्याख्या करने के लिए इस्तेमाल एक सैद्धांतिक
निर्माण है। यह लोगों कि कार्वाई, इच्छाओं और ज़रूरतों के लिए कारणों
का प्रतिनिधित्व करता है। प्रेरणा भी व्यवहार करने की दिशा के रूप मे
परिभाषित किया जा सकता है।
Disaster Management : ( 15 Marks )
35. आपदा से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है जिसका परिणाम
व्यापक मानव छती है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका
तथा संपत्ति की हानि होती है ।
36. एनडीआरएफ का पूरा नाम क्या है ? इसे समझाओ ? ( 5 )
उत्तर :- NDRF – National Disaster Response Force
National Disaster Response Force ( NDRF ) आपदा प्रबंधन अधिनियम
2005 के तहत ‘खतरनाक आपदा’ स्थिति या आपदा के लिए विशेष प्रतिक्रिया के
उद्देश्य के लिए गठित एक भारतीय विशेष बल है । प्राकृतिक आपदाओं के
प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार में नोडल मंत्रालय गृह मंत्रालय है ।
37. भूकंप के दौरान की जाने वाली सावधानियां क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) जब तक भूकंप के झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें
(ii) भूकंप के झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
(iii) भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के
खंभों आदि से दूर रहें।
(iv) भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो
सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें।
(v) भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
(vi) किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास
टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें।
(vii) घर के किसी कोने में चले जाएं।
(viii) कांच, खिड़की, बाहरी दरवाजे और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी
गिरने वाली चीज से दूर रहें।
(ix) अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें।
Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )
38. सामाजिक सेवा गतिविधियों के प्रकार लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- (i) रक्तदान (ii) वृक्षारोपण (iii) स्वच्छता अभियान
(iv) प्रौढ़ शिक्षा (v) जागरूकता रैली
( कुरीतियों के खिलाफ, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि )
39. समाज सेवा का उद्देश्य क्या है ? ( 3 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम
भलाई करना होता है। … अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की
अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं,
व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता
है कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो।
40. समाज के कमजोर वर्गों के जरूरत क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- (i) रोजगार (ii) पोस्टिक भोजन (iii) मनोरंजन
(iv) सामाजिक परिवर्तन (v) प्राथमिक चिकित्सा (vi) स्वच्छता
41. प्रधानमंत्री आवास योजना पर एक संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 3 )
उत्तर :- प्रधान मंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले
कार्यकाल में शुरू की गई थी यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली
एक योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा
परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है ।
42. निम्नलिखित का Full Form लिखें :- ( 6 )
(a) WHO – World Health Organization
(b) INGO – International Non Governmental Organization
(c) BINGO – Business-friendly International Non-Governmental Organization
(d) NCTC – National Counter Terrorism Centre
43. गैर सरकारी संगठन के कोई भी दो उदाहरण को लिखें ? ( 4 )
उत्तर :- (i) इंटरनेशनल रेड क्रॉस (ii) चाइल्ड रिलीफ एंड यूथ
(iii) रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट (iv) हेल्प एज इंडिया
(v) प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन
44. परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले कोई भी दो कारकों को लिखें ? ( 4 )
उत्तर :- (i) बाल-विवाह
(ii) अधिक बच्चे पैदा करने वालों के खिलाफ कड़े कानून ना बनाना
Health and Hygiene : ( 25 Marks )
45. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )
(a) हमारे शरीर में हड्डियों की संख्या ……….. है ?
– 206
(b) दिल ……….. के माध्यम से रक्त प्राप्त करते हैं ?
– Dhamani
(c) ………… रोग कुत्ते के काटने के माध्यम से होता है ?
– रेबीज
(d) 1 दिन में नींद की औसत आवश्यकता ……….. से ……….. घंटे है ?
– 6 से 8 घंटे
(e) ……….. शरीर के मल त्यागने का अंग है ?
– यकृत, त्वचा, वृक्क तथा फुफ्फुस
46. मूत्र प्रणाली के मुख्य अंगो के नाम दे ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) the Kidneys (ii) Ureters
(iii) Urinary bladder (iv) Urethra
46. लंबी हड्डियां क्या है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) जांग की हड्डी (ii) पैर की हड्डी
(iii) हाथ की हड्डी (iv) बांह की कलाई की हड्डी
47. रक्त वर्गों का नाम लिखें ? ( 4 )
उत्तर :- A , B , AB & O
48. स्वच्छता को परिभाषित करें ? ( 5 )
उत्तर :- स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर दिमाग कपड़े घर आसपास
और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते हैं । हमारे मानसिक और शारीरिक
स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है अपने आसपास के क्षेत्रों
और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत
जरूरी है ।
49. सही या गलत लिखें :- ( 5 )
(a) शरीर की मांसपेशियों को तीन प्रकार में वर्गीकृत किया जाता है ? – ( सही )
(b) जिगर ( Liver ) रक्त संचालन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है ? – ( गलत )
(c) त्वचा शरीर की बाहरी सतह को कवर करते हैं ? – ( सही )
(d) तंत्रिका तंत्र को 4 तरीकों में वर्गीकृत किया जाता है ? – ( गलत )
(e) रेबीज एक पागल कुत्ते द्वारा प्रेषित बहुत ही खतरनाक बीमारी है ? – ( सही )
Adventure Training : ( 15 Marks )
50. साहसिक गतिविधियों का उद्देश्य क्या है ? ( 8 )
उत्तर :-
(i) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास करना
(ii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(iii) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(iv) कैडेट में टीम भावना का विकास करना
(v) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना
(vi) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना
51. ट्रैकिंग में इस्तेमाल 5 उपकरणों का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) एंबुलेंस (ii) वाटर Camper / ग्लास (iii) रुट चार्ट
(iv) मेगा फोन (v) रेड फ्लैग (vi) बैनर
(vii) सिटी
Environment Awareness and Conservation : ( 10 Marks )
52. प्राकृतिक संसाधनों के प्रकार क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- विभिन्न प्रकार है :- (i) वायु (ii) जल (iii) मृदा
(iv) नदियां (v) खनिज (vi) कुआं
(vii) जीवाश्म ईंधन (viii) जंगल
53. सही या गलत लिखें :- ( 5 )
(a) उद्योगों द्वारा जारी किया रसायन ठोस कचरा है ? – ( सही )
(b) सूरज की रोशनी एक अक्षय ( Renewable ) संसाधन है ? – ( सही )
(c) पानी एक नवीकरणीय ( Renewable ) संसाधन नहीं है ? – ( गलत )
(d) जैविक संसाधन बायोस्फीयर ( Biosphere ) से प्राप्त होते हैं ? – ( सही )
(e) वन और जानवर जैविक संसाधनों के उदाहरण है ? – ( सही )
Obstacle Training : ( 5 Marks )
54. कितने प्रकार की बाधाओं का बाधा प्रशिक्षण में इस्तेमाल करते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- (i) Straight Balance (ii) High Jump
(iii) Gate Vault (iv) Double Stride Jump
(v) Zig-Zag Balance (vi) Right Hand Vault
(vii) Left Hand Vault (viii) Ramp
(ix) Clear Jump (x) Straight Balance
Part-IV : Specialised Subjects ( 105 Marks )
Armed Forces : ( 10 Marks )
55. भारतीय सेना के किन्ही पांच रेजीमेंट के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- (i) गोरखा रेजिमेंट (ii) असम रेजिमेंट (iii) नागा रेजिमेंट
(iv) माहर रेजिमेंट (v) डोगरा रेजिमेंट (vi) पंजाब रेजिमेंट्स
(vi) मद्रास रेजिमेंट (vii) राजपूत रेजिमेंट (viii) जाट रेजिमेंट
(ix) सिख रेजिमेंट (x) बिहार रेजिमेंट
56. रिक्त स्थान भरे :- ( 10 )
(a) नौसेना दिवस ………. तारीख को मनाया जाता है ? – 4 दिसंबर को
(b) भारतीय सेना में ……….. कमांड है ? – सात कमांड
(c) भारतीय सेना के प्रमुख ……….. है ? – जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ( 2022 में )
(d) कोर , डिवीजन और ब्रिगेड को ………. फोर्स कहते हैं ? – मिलिट्री
(e) नौसेना में सेलर रैंक , सेना के ……….. रैंक के बराबर होते हैं ? – लेफ्टिनेंट
(f) नौसेना का दक्षिणी कमांड ……….. में है ? – कोच्चिन
(g) AMC का पूरा नाम ……….. है ? – आर्मी मेडिकल कोर
(h) पहला P.V.C ……….. में दिया गया ? – 1947 में
(i) IAF का पूरा नाम ……….. है ? – इंडियन एयर फोर्स
Map Reading : ( 25 Marks )
57. किन्ही पांच प्रकार के मानचित्रों के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- 7 प्रकार का :-
(i) भू-आकृति मानचित्र (ii) भौगोलिक मानचित्र (iii) राजनैतिक मानचित्र
(iv) ऐतिहासिक मानचित्र (v) सांख्यिकी मानचित्र (vi) आर्थिक मानचित्र
(vii) सैनिक मानचित्र
58. प्रिजमेटिक कंपास के 5 हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- (i) टंग (ii) टंग नॉच (iii) ग्लास विंडो
(iv) ग्लास प्रोटेक्टर (v) हेयर लाइन (vi) लीड
(vii) लूबर लाइन (viii) Prizm (ix) Prizm Case
(x) एरो हेड (xi) डायल (xii) रोटरी ग्लास
(xiii) आई होल (xiv) थम्ब रिंग
59. बिना कंपास की मदद से आप दिन में उत्तर दिशा का पता कैसे लगा सकते हैं ? ( 10 )
उत्तर :- (i) सूर्य विधि u (ii) ईदगाह
u (iii) मस्जिद u (iv) जीपीएस द्वारा
(v) घड़ी विधि (vi) पेड़ के पत्तों द्वारा
60. कार्डिनल बिंदु क्या होते हैं ? और उत्तर के कितने प्रकार होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- चार दिशाएं पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण प्रमुख दिशाएं कहलाती है इन्हें
ही कार्डिनल बिंदु कहते हैं
उत्तर तीन प्रकार का होते है :- (i) वास्तविक उत्तर
(ii) चुंबकीय उत्तर
(iii) ग्रिड उत्तर
Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )
61. आड़ के कितने प्रकार हैं ? ( 5 )
उत्तर :- दो प्रकार का :-
(i) नजरी आड़ – Cover From View (ii) फायर से आड़ – Cover From Fire
(i) नजरी आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के नजर से बचाती है,जहां छिपकर दुश्मन के
ऊपर निगरानी रखा जा सके और उसकी नजरों से बचा जा सके ।
जवान को कवर का प्रयोग सोच समझकर सावधानीपूर्वक
करनी चाहिए,जैसे :- झाड़ी,वनस्पति या टूटी फूटी जमीन की आड़ ।
(ii) फायर से आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के फायर और नजर से बचाती है,जैसे :-
दीवार,बड़ा पेड़ आदि ।
62. 5 हाथ के संकेत लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- हाथ के संकेत निम्नलिखित है :-
(i) तेज चल (ii) लेट जा (iii) जैसे थे (iv) आगे बढ़
(v) फैल जाओ (vi) थम (vii) मेरे पीछे चल (viii) दौड़ कर चल
(ix) पीछे घूम (x) शत्रु पीछे लौट रहा है
63. स्काउट के क्या कार्य होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- (i) यह दुश्मन के मुमकिन आने वाले रास्तो पर लगाए जाते है
(ii) पूर्व सुचना देना
(iii) पहल करना
(iv) जमीन का सही इस्तेमाल करना
(v) अच्छी फायरिंग पोजीशन चुनना
(vi) फील्ड सिग्नल के बारे में जानकारी रखना
(vii) अच्छा निशाना होना
(viii) अच्छी याददास्त होना
64. फायर कंट्रोल ऑर्डर की तरतीब लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- इस तरतीब को याद रखने के लिए GRIT शब्द का इस्तेमाल करते हैं –
(i) G – Group
(ii) R – Range
(iii) I – Indication Of Target
(iv) T – Type Of Fire
65. फील्ड क्राफ्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) दूरी का अनुमान लगाना – Judging Distance
(ii) आड़ लेना – Taking Covers
(iii) छलावरण एवं छिपाव – Camouflage & Concealment
(iv) लक्ष्य को पहचानना तथा संकेत देना – Recognition & Indication Of Target
(v) गोलीबारी और चालें – Fire & Movement
(vi) क्षेत्र संकेत – Field Signals
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )
66. इन्फेंट्री प्लाटून और कंपनी के सपोर्ट के हथियार कौन-कौन से होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle (ii) C.M.G (iii) L.M.G
(iv) M.M.G (v) R.L (vi) 9 mm Pistol
(vii) D.S.R ( Dragunov Sniper Rifle ) (viii) 13 mm Mini Filiar
67. एनसीसी में की जाने वाली फायरिंग प्रतियोगिता लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- चार प्रकार की – (a) ग्रुपिंग फायर (b) स्नैप शूटिंग
(c) एप्लीकेशन फायर (d) एडवांस शूटिंग
68. जीपीएस के बारे में लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और
uuuuuuउपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध
uu करवाती है सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का
uuuuuuप्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।
Military History : ( 15 Marks )
69. हल्दीघाटी की लड़ाई के बारे में लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून 1576 को मेवाड़ के महाराणा प्रताप का समर्थन
करने वाले घुड़सवारों और धनुर्धारियों और मुगल सम्राट अकबर की सेना के
बीच लडा गया था जिसका नेतृत्व आमेर के राजा मान सिंह प्रथम ने किया था।
इस युद्ध में महाराणा प्रताप को मुख्य रूप से भील जनजाति का सहयोग मिला
70. आर्मी ऑफिसर का रैंक स्ट्रक्चर लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) Lieutenant
(ii) Captaion
(iii) Major
(iv) Lt. Col.
(v) Col.
(vi) Brig.
(vii) Maj. Grn.
(viii) Lt. Gen.
(ix) General
71. पाकिस्तान के साथ किन राज्यों की सीमाएं लगती है लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- पंगुराज – पंजाब , गुजरात , राजस्थान और जम्मू-कश्मीर
Communication : ( 10 Marks )
72. रेडियो संवाद ( संचार ) पर संक्षिप्त में लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- यह गतिमान और ठहरे हुए सैन्य बलों के बीच संचार का माध्यम है यह
बेतार संचरण है तरंगों वायु एवं निर्यात के माध्यम से संकेत पहुंचाती है
रेडियो संचार के दो प्रकार हैं :- (i) नेट रेडियो (ii) रेडियो रिले
73. विभिन्न संचार के तरीके लिखे ? ( 5 )
उत्तर :- (i) Telex (ii) Fax (iii) E-mail
(iv) Video Conferencing (v) Computer (vi) Troposcatter
(vii) Modem (viii) Internet (ix) Satelite
(x) Cellphone (xi) Fibre Optic Communication
Best PDF Available on :- tejasnccarmy.in ( In Hindi & English )
Follow me on Instagram & Facebook Page
Subscribe Telegram Channel
Best Of Luck
Jai Hind