Model Paper 1 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. NCC का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) National Credit Corps

(b) National Cadet Core

(c) National Cadet Corps

(d) Non Cadet Corps

उत्तर :- (c) National Cadet Corps

2. Olympic 2024 में पहला मेडल किसने जीता ?

(a) नीरज चोपड़ा ने

(b) मनु भाकर ने

(c) सरबजोत सिंह ने

(d) पीवी सिंधु ने

उत्तर :- (b) मनु भाकर ने

3. स्वच्छ भारत दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 7 अप्रैल को

(c) 26 जनवरी को

(d) 2 अक्टूबर को 

उत्तर :- (d) 2 अक्टूबर को 

4. RTI का Full Form लिखें :-

(a) Right to infrastructure 4

(b) Raid To Information

(c) Right To Uniform

(d) Right To Information

उत्तर :- (d) Right To Information

5. एनसीसी का मोटो क्या है ?

(a) ड्रिल और अनुशासन

(b) एकता और अनुशासन

(c) एकता और देशभक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :-  (b) एकता और अनुशासन 

6. मनु भाकर ने ओलंपिक में किस प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता ?

(a) जैवलिन थ्रो में

(b) बैडमिंटन में

(c) कुश्ती में

(d) 10 मीटर एयर पिस्टल में

उत्तर :- (d) 10 मीटर एयर पिस्टल में

7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?

(a) 13 April 1919 को 

(b) 16 April 1919 को 

(c) 13 April 1920 को 

(d) 16 April 1920 को  

उत्तर :- (a) 13 April 1919 को

8. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) श्री रामनाथ कोविंद

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद 

उत्तर :- (d) डॉ राजेंद्र प्रसाद 

9. प्रोजेक्ट टाइगर भारत में कब शुरू किया गया ? 

(a) 1 अप्रैल 1973 को

(b) 1 जुलाई 1973 को

(c) 7 अप्रैल 1973 को

(d) 7 जुलाई 1973 को 

उत्तर :- (b) 1 अप्रैल 1973 को 

10. मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक में कौन सा मेडल जीता है ?

(a) गोल्ड मेडल

(b) ब्रॉन्ज मेडल

(c) सिल्वर मेडल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) Bronze Medal ( कांस्य पदक )

11. स्पेस में जाने वाली पहली भारतीय महिला का नाम बताएं :-

(a) बचेंद्री पाल

(b) कल्पना चावला

(c) सानिया मिर्जा

(d) पीवी सिंधु 

उत्तर :- (b) कल्पना चावला 

12. राजपथ का नया नाम क्या है ?

(a) धर्म पथ

(b) राजपथ

(c) कर्तव्य पथ

(d) विजय पथ

उत्तर :- (c) कर्तव्य पथ

13. 2024 का ओलंपिक प्रतियोगिता किस देश में हो रही है ?

(a) जापान में

(b) भारत में

(c) फ्रांस में

(d) अमेरिका में

उत्तर :- (c) फ्रांस में

14. CBI का Full Form लिखें :-

(a) Central Board of India

(b) Core Bank of India

(c) Central Bank of India

(d) Central Board of India

उत्तर :- (c) Central Bank of India / Central Bureau Of Investigation

15. कोरोना वायरस चीन के किस शहर से पूरे विश्व में फैला ?

(a) बीजिंग

(b) शंघाई

(c) नैनजिंग

(d) वूहान

उत्तर :- (d) वूहान

16. मनु भाकर कहां की रहने वाली है ?

(a) अमृतसर, पंजाब की

(b) पटना, बिहार की

(c) कोलकाता, पश्चिम बंगाल की

(d) झज्जर, हरियाणा की

उत्तर :- (d) झज्जर, हरियाणा की

17. 1 से 100 के बीच में कितनी बार 3 आता है ?

(a) 20 बार

(b) 18 बार

(c) 21 बार

(d) 19 बार

उत्तर :- (a) 20 बार

18. संविधान में मूल अधिकारों की संख्या कितनी है ?

(a) 8

(b) 6

(c) 5

(d) 10

उत्तर :- (b) 6 

19. भारत की पहली महिला एथलीट का नाम बताओ जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते ?

(a) नीरज चोपड़ा ने

(b) मनु भाकर ने

(c) सरबजोत सिंह ने

(d) पीवी सिंधु ने

उत्तर :- (b) मनु भाकर ने

उत्तर :- मनु भाकर ने ( 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में )

20. कोरोना से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(a) यकृत

(b) ह्रदय

(c) फेफड़ा

(d) मस्तिष्क

उत्तर :- (c) फेफड़ा 

21. अयोध्या में राम मंदिर की ऊंचाई कितनी है ?

(a) 161 फीट

(b) 160 फीट

(c) 181 फीट

(d) 165 फीट 

उत्तर :- (a) 161 फीट 

22. एनसीसी के ग्रुप कमांडर का कौन सा Rank का होता है ?

(a) जनरल

(b) ब्रिगेडियर

(c) कर्नल

(d) लेफ्टिनेंट जनरल

उत्तर :- (b) ब्रिगेडियर

23. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?

(a) फीमर

(b) स्टेपिस

(c) रीढ़ की हड्डी

(d) स्पाइन

उत्तर :- (b) स्टेपिस   ( Stapes )

24. किस भारतीय एथलीट ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते ?

(a) नीरज चोपड़ा ने

(b) पीवी सिंधु ने

(c) सरबजोत सिंह ने

(d) मनु भाकर ने

उत्तर :- (d) मनु भाकर ने

उत्तर :- मनु भाकर ने ( 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में )

25. अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?

(a) कल्पना चावला

(b) राकेश शर्मा

(c) यूरी गागरिन

(d) नील आर्म स्ट्रांग 

उत्तर :- (b) राकेश शर्मा 

26. 256 का Square Root कितना होगा ?

(a) 13

(b) 16

(c) 19

(d) 17

उत्तर :- (b) 16

27. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?

(a) कोलकाता में 

(b) मुंबई में 

(c) नई दिल्ली में 

(d) अमृतसर में 

उत्तर :- (d) अमृतसर में 

28. JCO का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Junior Commissioned Officer

(b) Junior Commaned Officer

(c) Junior Commissioner Office

(d) Junior Compramised Officer

उत्तर :- (a) Junior Commissioned Officer

29. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 15 अगस्त को

(b) 26 जनवरी को

(c) 28 अगस्त को

(d) 29 अगस्त को

उत्तर :- (d) 29 अगस्त को 

30. 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में भारत के किन खिलाड़ियों ने पदक जीता ?

(a) मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने

(b) नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में

(c) सरबजोत सिंह और नीरज चोपड़ा ने

(d) मनु भाकर और पीवी सिंधु ने

उत्तर :- (a) मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने

31. तिरंगे झंडे की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है ?

(a) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 3 फीट

(b) लंबाई 4 फीट चौड़ाई 2 फीट

(c) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 2 फीट

(d) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 4 फीट

उत्तर :- (c) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 2 फीट

32. करो या मरो का नारा किसने दिया था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू ने

(b) सुभाष चंद्र बोस ने

(c) महात्मा गांधी ने

(d) भगत सिंह ने 

उत्तर :- (c) महात्मा गांधी ने 

33. मस्तिष्क का कितना वजन होता है ?

(a) लगभग 2 पौंड

(b) लगभग 5 पौंड

(c) लगभग 2.8 पौंड

(d) लगभग 3 पौंड

उत्तर :- (d) लगभग 3 पौंड ( लगभग 1400 ग्राम )

34. पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर कौन बनी ?

(a) आश्रिता वी ओलेटी

(b) फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल

(c) किरण बेदी

(d) पद्मावती बंदोपाध्याय

उत्तर :- (b) फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल

35. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी ?

(a) स्वामी श्रद्धानंद ने

(b) रविंद्र नाथ टैगोर ने

(c) सुभाष चंद्र बोस ने

(d) स्वामी विवेकानंद ने

उत्तर :- (b) रविंद्र नाथ टैगोर ने

36. ऐसा कौन सा तत्व है जो द्रव अवस्था में पाया जाता है ?

(a) हीरा

(b) सोना

(c) पारा

(d) चांदी

उत्तर :- (c) पारा / Mercury

37. 2024 ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कौन सा पदक जीता ?

(a) गोल्ड मेडल

(b) ब्रॉन्ज मेडल

(c) सिल्वर मेडल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) कांस्य पदक ( Bronze Medal )

38. दिल्ली के लाल किला का निर्माण किसने करवाया था ?

(a) अकबर ने

(b) शाहजहां ने

(c) बाबर ने सम्राट

(d) अशोक ने 

उत्तर :- (b) शाहजहां ने 

39. लाल और सफेद रंग को मिलाने से कौन-सा रंग बनता है ?

(a) हल्का गुलाबी रंग

(b) गहरा लालरंग

(c) हल्का हरा रंग

(d) गहरा पीला रंग

उत्तर :- (a) हल्का गुलाबी रंग

40. भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है ?

(a) बेंगलुरु को

(b) कोलकाता को

(c) देहरादून को

(d) जयपुर को

उत्तर :- (d) जयपुर को 

Share to your friends:

Leave a Comment