Q. 1) पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखो ।
उत्तर :-
- मेजर ह़ोसियार सिंह
- सुबेदार जोगिंदर सिंह
- लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल
- सुबेदार बाणा सिंह
- अब्दुल हमीद
- अल्बर्ट एक्का
- योगेंद्र सिंह यादव
Q. 2) भारतीय सेना के दो फील्ड मार्शल के नाम लिखों ।
उत्तर :-
- सैम मानेकशॉ
- के. एम. करिअप्पा
Q. 3) Optional Questions :-
(i) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 21 जून
(ii) फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?
उत्तर :- जनरल एस. एफ. जे. मानेकशॉ
(iii) परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- मेजर सोमनाथ शर्मा को
(iv) औरंगजेब के प्रधान सेनापति कौन थे ?
उत्तर :- Bairam Khan
(v) हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम किस वर्ष में गिराया गया था ?
उत्तर :- 1945 में
Q. 4) खाली जगह भरें :-
(i) पानीपत की तीसरी लड़ाई ______ में लड़ी गई ।
उत्तर :- 1761 में
(ii) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी _______ में है ।
उत्तर :- खड़कवासला ( पुणे में )
(iii) भारतीय सैन्य अकादमी _______ में है ।
उत्तर :- देहरादून में
(iv) पहली बार भारत ने परमाणु उपकरण को ________ A.D में विस्फोट किया ।
उत्तर :- Army Base Pokhran ( 18th May 1974 )
(v) सेना दिवस _______ को मनाया जाता है ।
उत्तर :- 15 जनवरी को
(vi) द्वितीय विश्व युद्ध _______ में समाप्त हुआ ।
उत्तर :- 1945 में
(vii) भारत में पहली बार लड़ाई में गन पाउडर ______ द्वारा उपयोग किया गया था ।
उत्तर :- बाबर के द्वारा
(viii) 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान ________भारतीय सेना के प्रमुख थे ।
उत्तर :- सैम मानेकशॉ
(ix) भारतीय सेना का वर्तमान प्रमुख _______ है ।
उत्तर :- जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(x) 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच _______समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था ।
उत्तर :- ताशकंद/Taskand
Q. 5) भारत के 5 पड़ोसी देशों के नाम लिखिए ?
उत्तर :-
- नेपाल
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- भूटान
- चीन
- पाकिस्तान
- म्यांमार
Q. 6) भारत-पाक के बीच 1971 की युद्ध का संक्षिप्त वर्णन करें ?
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Q. 7) 1999 के कारगिल युद्ध के संबंध में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ?
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Q. 8) फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर 10 लाइन लिखें ।
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳