Map Reading NCC Objective Questions and Answers A, B & C Certificate Exam 2022-2023

1. मानचित्र कितने प्रकार का होता है ?

(a) पांच प्रकार का

(b) छह प्रकार का

(c) सात प्रकार का

(d) आठ प्रकार का 

उत्तर :- (c) सात प्रकार का 

2. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) हरा

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला 

उत्तर :- (c) नीला 

3. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (b) 3

4. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है ? 

(a) Lead Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d) Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर :- (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

5. ———- चीन्ह का क्या अर्थ है ?

(a) बिजली का तार     

(b) तेल का कुआं      

(c) खान     

(d) ईट-भट्ठा 

उत्तर :-  (a) बिजली का तार     

6. मानचित्र में RF का अर्थ क्या होता है ?

(a) Railway Forest

(b) Roof Forest

(c) Reserve Forest

(d) Railway Force

उत्तर :- (c) Reserve Forest

7. कंपास से कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?

(a) 0 डिग्री से 90 डिग्री

(b) 0 डिग्री से 170 डिग्री

(c) 0 डिग्री से 360 डिग्री

(d) 0 डिग्री से 180 डिग्री

उत्तर :- (c) 0 डिग्री से 360 डिग्री

8. ⬜ CH चीन्ह का अर्थ क्या है ?

(a) Common House

(b) Circuit House

(c) Chhatri House

(d) Cold House

उत्तर :- (b) Circuit House

9. मानचित्र पर रोड को किस रंग से दर्शाया जाता है ?

(a) लाल

(b) पिला

(c) हरा

(d) नीला

उत्तर :- (a) लाल

10. PO का अर्थ क्या है ?

(a) पुलिस स्टेशन

(b) पोस्ट ऑफिस

(c) प्राइवेट ऑफिस

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (b) पोस्ट ऑफिस

11. मानचित्र में खड़ी लाइन को क्या कहते हैं ?

(a) इस्टिंग लाइन

(b) नौर्दिंग लाइन

(c) वेस्टिंग लाइन

(d) साउदिंग लाइन 

उत्तर :- (a) इस्टिंग लाइन   ( Easting Line )

12. PS का क्या अर्थ है ?

(a) पुलिस स्टेशन

(b) पोस्ट ऑफिस

(c) प्राइवेट ऑफिस

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (a) पुलिस स्टेशन

13. X चीन्ह का अर्थ क्या है ?

(a) Division

(b) Brigade

(c) Core

(d) Platoon 

उत्तर :- (b) Brigade

14. ……….. लाइन नीचे से ऊपर बढ़ते क्रम में होते हैं ?

(a) इस्टिंग लाइन

(b) नौर्दिंग लाइन

(c) वेस्टिंग लाइन

(d) साउदिंग लाइन 

उत्तर :- (b) नौर्दिंग लाइन   ( Northing Line )

15. मानचित्र भूमि पर अपनी तथा ………. की स्थिति को बताता है ? 

(a) दोस्त की

(b) परिवार की

(c) शत्रु की

(d) सेना की 

उत्तर :- (c) शत्रु की 

16. मानचित्र पर मापक ( Scale ) कितने प्रकार से प्रदर्शित किया जाता है ? 

(a) 2 प्रकार से

(b) 3 प्रकार से

(c) 4 प्रकार से

(d) 5 प्रकार से 

उत्तर :- (b) 3 प्रकार से  

17. सर्विस प्रोट्रैक्टर ……..… इंच लंबा एवं ……….. इंच चौड़ा होता है ?

(a) 6 इंच एवं 3 इंच

(b) 5 इंच एवं 2 इंच

(c) 6 इंच एवं 4 इंच

(d) 6 इंच एवं 2 इंच

उत्तर :- (d) 6 इंच एवं 2 इंच

18. XXX चीन्ह का अर्थ क्या है ? 

(a) ब्रिगेड

(b) डिवीजन

(c) कोर

(d) आर्मी ग्रुप 

उत्तर :- (c) कोर

19. उत्तर के विभिन्न प्रकार क्या है ? 

(a) True North

(b) Magnetic North

(c) Grid North

(d) All of these 

उत्तर :- (d) All of these 

20. दो स्परों के बीच की दबी हुई जगह को को क्या कहते हैं ?

(a) रिएंट्रेट

(b) पठार

(c) चोटी

(d) पहाड़ 

उत्तर :- (a) रिएंट्रेट

21. कंपास की सुई द्वारा हम ………… उत्तर ज्ञात कर सकते हैं ? 

(a) वास्तविक उत्तर

(b) चुंबकीय उत्तर

(c) मानचित्र का उत्तर

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :-  (b) चुंबकीय उत्तर 

22. उत्तर पूर्वी दिशा कितने डिग्री पर होती है ? 

(a) 45 डिग्री

(b) 75 डिग्री

(c) 90 डिग्री

(d) 120 डिग्री

उत्तर – (a) 45 डिग्री

23. सर्वे मैप पर पूर्वी और उत्तरी रेखाओं के जाल को क्या कहते हैं ? 

(a) कंटूर रेखा

(b) इस्टिंग लाइन

(c) नौर्दिंग लाइन

(d) ग्रीड रेखा 

उत्तर – (d) ग्रीड रेखा

24. एक अकेली छोटी पहाड़ी को क्या कहते हैं ?

 (a) पहाड़

(b) नॉल

(c) चोटी

(d) पठार 

उत्तर – (b) नॉल

25. वास्तविक और चुंबकीय उत्तर के बीच के कोण को क्या कहते हैं ? 

(a) Magnetic Variation

(b) Back Bearing

(c) Forward Bearing

(d) None of these 

उत्तर –  (a) Magnetic Variation

26. LG का अर्थ क्या है ?

(a) Light Ground

(b) Lower Ground

(c) Landing Ground

(d) None of these

उत्तर :- (c) Landing Ground

27. कंपास का एरो किस उत्तर को दर्शाता है ? 

(a) वास्तविक उत्तर को

(b) चुंबकीय उत्तर को

(c) मानचित्र के उत्तर को

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :-  (b) चुंबकीय उत्तर को

28. जी. पी. एस. का पूरा नाम क्या है ? 

(a) Global Positioning Satellite

(b) Global Poisoning System

(c) Global Positioning System

(d) Great Positioning System 

उत्तर :- (c) Global Positioning System

29. ध्रुव तारा ……….. को इंगित करता है ? 

(a) उत्तर दिशा को

(b) दक्षिण दिशा को

(c) पूरब दिशा को

(d) पश्चिम दिशा को 

उत्तर :- (a) उतर दिशा को 

30. कंपास के ऊपर ……….. से ……….. डिग्री मार्क होती है ? 

(a) 90° से 360° तक

(b) 180° से 360° तक

(c) 0° से 180° तक

(d) 0° से 360° तक 

उत्तर :- (d) 0° से 360° तक 

31. 190 डिग्री का बैक बेयरिंग ……….. डिग्री है ? 

(a) 30 डिग्री

(b) 10 डिग्री

(c) 90 डिग्री

(d) 60 डिग्री  

उत्तर :- (b) 10 डिग्री 

32. ढलान मुख्यत: कितने प्रकार की होती है ?  ( Gradients )

(a) 2 प्रकार की

(b) 3 प्रकार की

(c) 4 प्रकार की

(d) 5 प्रकार की 

उत्तर :- (a) 2 प्रकार की 

33. उत्तर के आधार पर वियरिंग कितने प्रकार का होता है ? 

(a) 2 प्रकार की

(b) 3 प्रकार की

(c) 4 प्रकार की

(d) 5 प्रकार की

उत्तर :- (b) 3 प्रकार का

34. मैग्नेटिक बेयरिंग ………… से मापी जाती है ?

(a) सर्विस प्रोटेक्टर से

(b) स्केल से

(c) हाथ से

(d) कम्पास से

उत्तर :- (d) कम्पास से

35. उत्तर दिशा कितने डिग्री पर होती है ?

(a) 90 डिग्री पर

(b) 0 डिग्री पर

(c) 180 डिग्री पर

(d) 120 डिग्री पर

उत्तर :- (b) 0 डिग्री पर

36. मुख्य दिशाएं कितनी होती है ?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 8

उत्तर :- (b) 4

37. मानचित्र पर हरा रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?

(a) वनस्पति के लिए

(b) मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए

(c) जलीय आकृतियों के लिए

(d) धरातलीय आकृतियों के लिए

– (a) वनस्पति के लिए

38. उपयोग किए गए मीटर के नक्शे का R.F ………….. है ?

(a) 1/5,000

(b) 50,000

(c) 1/50,000

(d) 5,000

उत्तर :- (c) 1/50,000

39. मानचित्र पर काला/लाल रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?

(a) वनस्पति के लिए

(b) मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए

(c) जलीय आकृतियों के लिए

(d) धरातलीय आकृतियों के लिए

– (b) मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए

40. नक्शे पर लंबवत और क्षैतिज चलने वाली गुलाबी लाल रेखाएं कौन सी रेखाएं है ?

(a) ग्रिड

(b) कंटूर

(c) नौर्दिंग

(d) ईस्टिंग

उत्तर :- (a) ग्रिड रेखाएं

41. रात में कंपास के बिना सही उत्तर किसके माध्यम से पाया जा सकता है ?

(a) मंदिर के द्वारा

(b) ईदगाह के द्वारा

(c) ध्रुव तारा के द्वारा

(d) पेड़ के पत्तों द्वारा

उत्तर :- (c) ध्रुव तारा के द्वारा

42. यदि Bearing 40 डिग्री है, तो Back Bearing कितना होगा ?

(a) 210 डिग्री

(b) 220 डिग्री

(c) 120 डिग्री

(d) 110 डिग्री

उत्तर :- (b) 220 डिग्री

43. नक्शे पर हाइट्स भूरे रंग की रेखाओं के माध्यम से दिखाया जाता है, जिसे …….

      कहते हैं ?

(a) ग्रिड

(b) ईस्टिंग

(c) नौर्दिंग

(d) कंटूर

उत्तर :- (d) कंटूर

44. मानचित्र पर दूरी किसके के माध्यम से मापा जाता है ?

(a) कंपास के द्वारा

(b) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

(c) स्केल के द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) सर्विस प्रोट्रैक्टर के द्वारा

45. पहाड़ी का सबसे ऊपर हिस्सा क्या कहलाता है ?

(a) चोटी

(b) क्रेस्ट

(c) टीला

(d) पठार

उत्तर :- (a) चोटी

46. स्केल कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 5 प्रकार का

(b) 2 प्रकार का

(c) 6 प्रकार का

(d) 3 प्रकार का

– (d) 3 प्रकार का

47. 255 डिग्री का बैक बेयरिंग कितना होता है ?\

(a) 75 डिग्री

(b) 453 डिग्री

(c) 177 डिग्री

(d) 55 डिग्री

– (a) 75 डिग्री 

48. मानचित्र पर भूरा रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?

(a) वनस्पति के लिए

(b) मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए

(c) जलीय आकृतियों के लिए

(d) धरातलीय आकृतियों के लिए

– (d) धरातलीय आकृतियों के लिए

49. सर्विस प्रोटेक्टर का पूरा नाम क्या है ?

(a) Service Protector Mark A

(b) Service Protector Mark-lll A

(c) Service Protect Mark-lll A

(d) Service Protection Mark-lll A

– (b) Service Protector Mark-lll A

50. ग्रिड बियरिंग किसके द्वारा नापा जाता है ?

(a) कंपास के द्वारा

(b) स्केल के द्वारा

(c) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

– (c) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा 

51. मानचित्र पर नीला रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?

(a) जलीय आकृतियों के लिए

(b) मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए

(c) वनस्पति के लिए

(d) धरातलीय आकृतियों के लिए

– (a) जलीय आकृतियों के लिए

52. GPS का पूरा नाम क्या है ?

(a) Global Position of System

(b) Global Positioning Systematic

(c) Globe Positioning System

(d) Global Positioning System

– (d) Global Positioning System

53. GR निकालते समय कौन से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?

(a) Contour Line का

(b) Northing Line का

(c) Easting Line का

(d) Grid Line का

उत्तर :- (c) Easting Line का

54. हाथ से हम कितने डिग्री तक माफ सकते हैं ?

(a) 12° तक

(b) 8° तक

(c) 1° तक

(d) 19° तक

उत्तर :- (d) 19° तक

55. टारगेट और देखने वाले के बीच दबी हुई जमीन को क्या कहते हैं ?

(a) Low Ground

(b) Dead Ground

(c) Broken Ground

(d) Plane Ground

उत्तर :- (b) Dead Ground

56. रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?

(a) Night March Chart

(b) Control Chart

(c) Growth Chart

(d) Day March Chart

उत्तर :- (a) Night March Chart

Share to your friends:

Leave a Comment