Map Reading – NCC A, B, C Certificate Exam Questions and Answers Notes in Hindi 2022-2023

Total no. of Questions : 61

1. मानचित्र किसे कहते हैं ?

उत्तर :- कागज, कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया हो, मानचित्र कहलाता है ।

2. किन्ही पांच प्रकार के मानचित्रो के नाम लिखिए ?    ( 5 ) 

उत्तर :- 7 प्रकार का :-

(i) भू-आकृति मानचित्र 

(ii) भौगोलिक मानचित्र 

(iii) राजनैतिक मानचित्र  

(iv) ऐतिहासिक मानचित्र 

(v) सांख्यिकी मानचित्र 

(vi) आर्थिक मानचित्र 

(vii) सैनिक मानचित्र

3. रिक्त स्थानों को भरें :-  ( 5 )

(i) मानचित्र में खड़ी लाइन ( Vertical Line ) को ………. कहते हैं ?

उत्तर :- इस्टिंग लाइन ( Easting Line )

(ii) ………. लाइन नीचे से ऊपर बढ़ते क्रम में होते हैं ?

उत्तर :- नौर्दिंग लाइन ( Northing Line )

(iii) मानचित्र भूमि पर अपनी तथा ………. की स्थिति को बताता है ? 

उत्तर :- शत्रु की 

(iv) मानचित्र पर मापक ( Scale ) ………. प्रकार से प्रदर्शित किया जाता है ? 

उत्तर :- 3 

(v) सर्विस प्रोट्रैक्टर ………. इंच लंबा एवं ………. इंच चौड़ा होता है ?

उत्तर :- 6 इंच लंबा एवं 2 इंच चौड़ा

4. मानचित्र से आप क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ?   (4)

उत्तर:-

(i) अपनी पोजीशन मालूम करना   

(ii) दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना

(iii) बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक स्थिति का पता लगाना

(iv) किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना

(v) किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री मालूम करना 

(vi) भूमि के विभिन्न स्वरुप को ज्ञात कर सकते हैं

(vii) March करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव

(viii) दो स्थानों की परस्पर दृष्टिगोचरता

(ix) विशेष रुप से युद्ध के समय गतिविधियों की योजना बना सकते हैं

5. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो :-   ( 2 )

उत्तर :-  

3 प्रकार के –

(i) वास्तविक उत्तर – True North

(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnetic North

(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North  

6. खाली स्थानों की पूर्ति करो :- ( 10 ) 

(a) मानचित्र में पानी का स्थान ……….. रंग का दिखता है ?

उत्तर :- Blue

(b) सर्विस प्रोटेक्टर ……….. इंच लंबा और ………. इंच चौड़ा होता है ? 

उत्तर :- 6 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा

(c) ढलान ( Gradients ) मुख्यत: ……….. प्रकार की होती है ? 

उत्तर :- 2 प्रकार की 

(d) उत्तर के आधार पर वियरिंग ……….. प्रकार का होता है ? 

उत्तर :- 3 प्रकार का

(e) मैग्नेटिक बेयरिंग ………… से मापी जाती है ? 

उत्तर :- Compass से

7. खाली जगह भरें :-      ( 5 )

(i) नक्शे पर असर ………….. के माध्यम से मापा जाता है ? 

उत्तर :- सर्विस प्रोटेक्टर 

(ii) उपयोग किए गए मीटर के नक्शे का R.F ………….. है ? 

उत्तर :- 1/50,000

(iii) नक्शे पर लंबवत और क्षैतिज चलने वाली गुलाबी लाल रेखाएं ………….. रेखाएं है ?

उत्तर :- ग्रिड रेखाएं

(iv) रात में कंपास के बिना सही उत्तर ………….. के माध्यम से पाया जा सकता है ?

उत्तर :- पोल स्टार / ध्रुव तारा 

(v) मानचित्र पर खेती योग्य भूमि ………….. में दिखाई जाती है ?

उत्तर :- पीले रंग में 

8. कंपास के किन्ही 10 हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ?  ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) टंग                (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो  (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन   (vi) लूबर लाइन

(vii) Prizm     (viii) Prizm Case

(ix) रिंग नॉच      (x) थम्ब रिंग

(xi) डायल       (xii) एरो हेड

(xiii) लीड      (xiv) आई होल

(xv) डायरेक्शन मार्क   

9. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम क्या है ?     (3)   

उत्तर :- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है, सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।

10. खाली जगह भरें :-    ( 5 )

(i) यदि असर ( Bearing ) 30 डिग्री है तो बैक असर ( Back Bearing ) ………….. होगा ?

उत्तर :- 210 डिग्री

(ii) एक पृथक पहाड़ी को ………….. कहा जाता है ?

उत्तर :- टीला / Knoll

(iii) नक्शे पर हाइट्स भूरे रंग की रेखाओं के माध्यम से दिखाया जाता है,जिसे ………….. कहते हैं ?

उत्तर :- कंटूर 

(iv) मानचित्र पर दूरी ………….. के माध्यम से मापा जाता है ? 

उत्तर :- सर्विस प्रोट्रैक्टर 

(v) पहाड़ी का सबसे ऊपर हिस्सा ………….. है ?

उत्तर :- चोटी / Peak

(vi) सही उत्तर और चुंबकीय उत्तर के बीच का ………….. अंतर है ? 

उत्तर :- M.V ( मैग्नेटिक वेरिएशन )

11. कंपास का क्या उपयोग है ?    ( 5 ) 

उत्तर :- 

(i) डिग्री मापने मे

(ii) रूट मार्च में 

(iii) मैप सेट करने में 

(iv) Own Position निकालने में 

(v) दिशा ज्ञात करने में

(vi) यह चुंबकीय उत्तर ( Magnetic North ) को दिखाता है 

12. सर्विस प्रोटेक्टर का क्या उपयोग है ?    ( 3 )

उत्तर :- 

(i) Own Position निकालने में 

(ii) GR निकालने में 

(iii) मैप पर दूरी निकालने में 

(iv) स्केल का काम

13. सही और गलत लिखें :-     ( 5 )

(i) मानचित्र पर पीला रंग कृषि भूमि को दर्शाने के लिए किया जाता है ?

उत्तर :- सही 

(ii) कोई भी मानचित्र अपडेट होता है ?

उत्तर :- गलत 

(iii) मानचित्र में जमीन की सभी आकृतियों को दर्शाना संभव है ? 

उत्तर :- गलत 

(iv) मानचित्र में सांकेतिक चिन्हों का प्रयोग होता है ?

उत्तर :- सही 

(v) मानचित्र में जलीय आकृतियों को लाल रंग से दर्शाते हैं ? 

उत्तर :- गलत 

14. मानचित्र की कमियां बताएं :-

उत्तर :- 

(i) कोई भी मानचित्र Up to Date नहीं हो सकता

(ii) मानचित्र कागज पर पैमाना मानकर बनाया जाता है अतः जमीन की सभी अतिथियों को दर्शन असंभव नहीं है ।

15. रिक्त स्थान भरिए :-    ( 5 ) 

(a) कंपास की सुई ……….. दिशा को दर्शाती है ?

उत्तर :- Magnetic North

(b) जी. पी. एस. का पूरा नाम ……….. है ? 

उत्तर :- Global Positioning System

(c) ध्रुव तारा ……….. को इंगित करता है ? 

उत्तर :- उतर दिशा को 

(d) कंपास के ऊपर ……….. से ……….. डिग्री मार्क होती है ? 

उत्तर :- 0° से 360° तक 

(e) 190 डिग्री का बैक बेयरिंग ……….. डिग्री है ? 

उत्तर :- 10°

16. नेविगेशन पार्टी क्या है ?  ( 3 )

उत्तर :- नेविगेशन पार्टी एक छोटी-सी टोली होती है,जीनमें मुख्य रूप से तीन व्यक्ति होते हैं । यह पार्टी बड़ी से बड़ी पार्टियों को रास्ता दिखाती हुई एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है और वापस लाती है । यह लक्ष्य ( Objective ) पर पहुंचाने के लिए कई सीमा में होकर गुजरती है ।

17. नेविगेशन पार्टी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान लिखें ?   ( 5 )

उत्तर :-

(i) सेट किए अलग-अलग Compass                                                                           

(ii) चमकने वाली छड़ी                                                                                         

(iii) सफेद कपड़ा या चमकने वाला Plywood                                                                  

(iv) अलग-अलग मार्चिंग चार्ट

(v) कंकड़-पत्थर या रस्सी                                                                                                                                                

(vi) ब्लैक आउट की हुई टॉर्च

(vii) काला कंबल                                                                                                                                                                                                                                  

(viii) गड्ढा नापने के लिए डंडा

18. सही गलत लिखो :-      ( 5 )

(a) उत्तर दिशा 180 डिग्री पर होती है ?

–  ( गलत )

(b) सर्वे मैप पर खड़ी लाइन को नॉर्दिंग लाइन कहते हैं ?

–  ( गलत )

(c) मुख्य दिशाएं 8 होती है ?

–  ( गलत )

(d) कंपास का एरो वास्तविक नॉर्थ को दर्शाता है ?

–  ( गलत  )

(e) कंपास से 0 डिग्री से 360 डिग्री तक पढ़ सकते हैं ?

–  ( सही  )

(f) स्केल दो प्रकार की होती है ?

–  ( गलत )

19. कंपास के बिना उत्तर दिशा ज्ञात करने के तरीके लिखो ?   ( 5 )

उत्तर :-  

(i) सूर्य विधि     (ii) कब्रिस्तान द्वारा

(iii) मंदिर द्वारा  (iv) मस्जिद द्वारा

(v) पेड़ विधि    (vi) तारों द्वारा 

(vii) जीपीएस द्वारा   

20. रिक्त स्थान भरो :-    ( 5 ) 

(a) ग्रिड बियरिंग ………… नापा जाता है ? 

– सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा  

(b) स्केल ………… प्रकार के होते हैं ? 

– तीन प्रकार का  

(c) 27 डिग्री का बैक बेयरिंग ………… होता है ? 

– 207 डिग्री  

(d) उत्तर ………… , ………… और ………… होते हैं ? 

– वास्तविक उत्तर, चुंबकीय उत्तर और मानचित्र का उत्तर 

(e) जी. पी. एस. का पूरा नाम ………… होता है ? 

– ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम  

21. नेविगेशन पार्टी की संरचना क्या है ?     (5)                      

उत्तर :- संरचना इस प्रकार होती है –

(i) गाइड – यह एक चमकीली छड़ी और सेट कंपास लेकर सबसे आगे चलता है

(ii) सहायक गाइड – यह पीठ पर सफेद कपड़ा बांधकरगड्ढे और नाले की गहराई मापने वाली छड़ी लेकर दूसरे स्थान पर चलता है

(iii) रिकॉर्डर – यह एक अन्य कंपास और जेब में कंकड़ लेकर चलता है, जिन्हें यह दूरी मापने में प्रयोग करता है

(iv) स्काउट्स – सबसे पीछे स्काउट चलते हैं जिनकी संख्या मार्ग में किए जाने वाले कार्यों के अनुसार 2 से लेकर 4 तक होती है

22. बिना कंपास की मदद से आप दिन में उत्तर दिशा का पता कैसे लगा सकते हैं ? ( 10 )

उत्तर :- 

(i) सूर्य विधि       (ii) ईदगाह

(iii) मस्जिद       (iv) जीपीएस द्वारा

(v) घड़ी विधि     (vi) पेड़ के पत्तों द्वारा

23. रात और दिन में उत्तर दिशा कैसे ज्ञात करेंगे ?    (6)

उत्तर :-    

    रात में                   दिन में    

(i) तारों द्वारा        (i) घड़ी विधि  

(ii) ईदगाह          (ii) सूर्य विधि

(iii) मस्जिद       (iii) पेड़ के पत्तों द्वारा  

(iv) कंपास द्वारा

(v) जीपीएस द्वारा    

24. Optional Questions –   ( 4 )

(i) कंपास में कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?

उत्तर :- 360° तक 

(ii) PO का अर्थ है ?

उत्तर :- Post Office   

(iii) LG का अर्थ है ?

उत्तर :- Landing Ground 

(iv) मानचित्र पर रोड को दर्शाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर :- लाल रंग का

25. मैप क्या है ? सेवा रक्षक ( सर्विस प्रोटेक्टर ) के क्या प्रयोग है ?  ( 5 M )

उत्तर :- कागज , कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया हो मानचित्र कहलाता है ।

सेवा रक्षक के प्रयोग –

(i) Own Position निकालने में 

(ii) GR निकालने में 

(iii) मैप पर दूरी निकालने में 

(iv) स्केल का काम

26. मानचित्र पर विभिन्न रंगों का प्रयोग :-  

(i) हरा रंग वनस्पति के लिए 

(ii) काला/लाल रंग मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए 

(iii) नीला रंग जलीय आकृतियों के लिए 

(iv) भूरा रंग धरातलीय आकृतियों के लिए 

(v) पीला रंग कृषि वाली भूमि के लिए

27. कंटूर क्या है ? वर्णन लिखो :-  ( 2 Marks )

उत्तर :- मानचित्र पर समोच्च रेखा, जो भूमि की सतह पर एक काल्पनिक रेखा को निरूपित करने वाली रेखा है, जिनमें से सभी बिंदु एक डेटम प्लेन से समान ऊंचाई पर होते हैं आमतौर पर इसका मतलब समुद्र तल से होता है

28. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखें :-    ( 3 )

(i) कम्पास :- Liquid Prismatic Compass Mark-lll A

(ii) सर्विस प्रोटेक्टर :- Service Protector Mark-lll A

(iii) GPS :- Global Positioning System

29. सर्विस प्रोटेक्टर की लंबाई और चौड़ाई बताएं ?   ( 2 )

उत्तर :-   

लंबाई = 6″

चौड़ाई = 2″

30. GR निकालते समय कौन से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?

 उत्तर :- Easting Line का 

31. हाथ से हम कितने डिग्री तक माफ सकते हैं ?

उत्तर :- 19° तक

32. रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?

उत्तर :- Night March Chart

33. डेड ग्राउंड किसे कहते हैं ?    ( 2 )

उत्तर :- टारगेट और देखने वाले के बीच दबी हुई जमीन को

34. परिभाषित करें :-    ( 3 )

Easting Line :- मानचित्र पर वह खड़ी रेखा ( Vertical Line ) जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाहिने की ओर हो ।

Northing Line :- मानचित्र पर वह पड़ी रेखा ( Horizontal line ) जिसकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर की तरफ हो ।

35. समोच्चताओ ( Relative Heights ) को प्राप्त करने की विधियां बताएं :-   (6) 

उत्तर :-

(i) अनुप्रस्थ काट विधि   ( Transverse cut method )

(ii) प्रत्यक्ष विधि   ( Direct Method )

(iii) वर्ग विधि   ( Square Method )

(iv) टैकोमेट्रिक विधि   ( Tachometric Method )

36. 4 Figure और 6 Figure कैसे निकालते हैं ?

उत्तर :-

(i) 4 Figure = no. of Column + no. of Row

(ii) 6 Figure = no. of Column & no. of line left to right  + 

                        no. of Row & no. of line down to up

37. मैप रीडिंग में उत्तर कितने प्रकार के होते हैं ?   ( 5 ) 

उत्तर :- तीन प्रकार का होता है –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii) चुंबकीय उत्तर

(iii) ग्रीड उत्तर 

38. नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ?     ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) अपनी पोजीशन मालूम करना

(ii) दुश्मन की पोजीशन मालूम करना

(iii) मार्च करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव

(iv) दो स्थानों के बीच की दूरी

(v) किसी भी स्थान की जानकारी हासिल करना 

39. मैप सेट करने की दो विधियां बताएं और संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए ? ( 5 M )

उत्तर :-

मैप सेट करने की विधि

(i) कंपास द्वारा  (ii) मैप द्वारा 

व्याख्या :- 

(i) सबसे पहले मैप को खोलें 

(ii) कंपास को खोल के मैप के ऊपर रखो 

(iii) मैप के देशांतर व अक्षांश रेखा पर कंपास के टंग नॉच और थंब रिंग नॉच को मिलाओ

(iv) अब मैप को दाहिने तरफ तब तक घूम आओ जब तक मानचित्र की काली रेखा, कंपास की हेयर लाइन और उत्तर दिशा को इंडिकेट करने वाली कंपास की नीडील एक सिध में आ जाए 

(v) अब आपका मैप सेट हो गया 

40. कार्डिनल बिंदु क्या होते हैं और उत्तर के कितने प्रकार होते हैं ?  ( 5 )

उत्तर :- चार दिशाएं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण प्रमुख दिशाएं कहलाती है, इन्हें ही कार्डिनल बिंदु कहते हैं

उत्तर तीन प्रकार का होते है –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii)  चुंबकीय उत्तर 

(iii) ग्रिड उत्तर 

41. निम्न को परिभाषित करो :-   ( 6 ) 

(a) नॉल पहाड़ियों की किसी श्रृंखला से अलग एक छोटी पहाड़ी जिसका आकार और ऊंचाई अपेक्षाकृत कम होते हैं, नॉल ( टीला ) लाती है ।

Or    एक पृथक पहाड़ी को नॉल कहा जाता है । 

(b) क्रेस्ट – किसी पहाड़ अथवा पर्वतमाला की चोटी को उसका क्रेस्ट ( शिखर ) कहते हैं । 

(c) ड्यून – हवा के वेग से रेत और मिट्टी आदि के एक बड़े ढेर अथवा टीले का रूप लेने पर ड्यून का निर्माण होता है ।

42. जीपीएस की विशेषताएं लिखो ?  ( 4 ) 

उत्तर :- 

(i) यह रक्षा विमानों, जहाज और विशेष वाहनों में प्रयोग किया जाता है 

(ii) यह युद्ध के मैदानों व आतंकवाद-ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग किया जाता है 

(iii) यह आम नागरिक वाहनों और अर्धसैनिक बलों को वाहनों द्वारा मार्ग ढूंढने में प्रयोग किया जाता है 

(iv) यह सैनिकों को घने जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तान में मार्ग ढूंढने में मदद करता है 

(v) यह मछुआरों और पैदल यात्रियों द्वारा भी मार्ग ढूंढने में मदद के लिए प्रयोग किया जाता है 

(vi) यह गाइडेड मिसाइल को भी पूर्व-निर्धारित लक्ष्य पर मार करने में मदद करता है  

43. ग्रिड किसे कहते हैं ?    ( 10 ) 

उत्तर :- नक्शे पर लंबा और 36 चलने वाली गुलाबी लाल रेखाओं का जाल बिछा होता है । इनमें से कुछ रेखाएं उत्तर और दक्षिण में और कुछ पूर्व और पश्चिम दिशा में जाती हुई प्रतीत होती है । यह रेखाएं संपूर्ण मानचित्र पर छोटे-छोटे वर्गों का आकार बनाती है । इन रेखाओं को ग्रिड कहते हैं । इनकी मदद से किसी भी स्थान विशेष को मानचित्र पर सरलता से दर्शाया जा सकता है ।

44. सर्विस प्रोटेक्टर किसे कहते हैं ? इसके कोई चार उपयोग बताओ ?   ( 10 ) 

उत्तर :- हाथी दांत,प्लास्टिक,लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता है, जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है । यह इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस

प्रोटैक्टर Mark-lll AMark-4 A का अधिक प्रचलन है ।

चार उपयोग –

(i) Own Position निकालने में

(ii) GR निकालने में 

(iii) मैप पर दूरी निकालने में 

(iv) स्केल का काम

45. परिभाषित करें :-    ( 6 )

(a) सर्विस प्रोटैक्टर :- हाथी दांत, प्लास्टिक, लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता है, जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है । यह इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस प्रोटैक्टर Mark-lll AMark-4 A का अधिक प्रचलन है ।

(b) रोमर :- रोमर प्लास्टिक/सेल्यूलाइट या दफ्ती का बना एक कार्ड होता है, जिसके समकोण वाले कोने की दोनों भुजाओं पर ग्रीड वर्ग की भुजा के बराबर लंबाई को 10 बराबर भागों में विभाजित करके चिन्ह लगा दिए जाते हैं । जिनकी संख्या समकोण वाले कोने से शुरू होती है, जहां तीर का सिरा अंकित होता है ।

(c) प्रिजमेटिक कंपास :- यह एक गोल बीबियानो माय अंतर होता है जिसकी सुई हमेशा चुंबकीय उत्तर की ओर संकेत करती है, दो प्रकार का होता है सूखा व तरल सेना में मुख्यता तरल प्रिजमेटिक कंपास का प्रयोग होता है जिसका पूरा नाम होता है

46. मानचित्र को कैसे सेट करते हैं,विस्तार से लिखें ?    ( 5 )

 उत्तर :- सबसे पहले मैप को नीचे रख दें कंपास को उठाएं और उसके हेयरलाइन को मैप के काले लाइन के सीध में रखें और मैप को धीरे-धीरे अपने दाएं और घूमाए तब तक जब तक मैप की काली लाइन हेयरलाइन और कंपास की सुई जो वास्तविक उत्तर को दर्शाती है, एक सीध में ना आ जाए जब यह तीनों एक सीध में आ जाए तो समझ ही आपका मैप सेट हो गया । सीधी बात TN,MN और GN को एक सीध में कर देना ही Map सेट कहलाता है ।

47. मानचित्र पर अपने ऑन पोजीशन कैसे निकाले ?  ( 5 )

उत्तर :- कंपास द्वारा अपनी स्थिति ज्ञात करने के लिए मानचित्र ( Map ) और जमीन पर दो या तीन प्रसिद्ध स्थल चुनिए ( जो पृथ्वी और मानचित्र दोनों पर हो) और उनकी चुंबकीय बेयरिंग ( Magnetic Bearing ) निकालिए तथा बैक बेयरिंग ( Back Bearing ) निकाले फिर उसे ग्रिड बेयरिंग ( Grid Bearing ) में बदले और इनके बैक बेयरिंग ( Back Bearing) ज्ञात करके, सर्विस प्रोटेक्टर की मदद से सरल रेखा ( Straight Line ) द्वारा उन्हें मिलाएं, ये जहां यह एक-दूसरे को काटे उसे अपनी ऑन पोजीशन समझे, वही आपका ऑन पोजीशन है । उसका Six Figure निकालें, इसे रीसेक्शन विधि कहते हैं ।

48. पारंपरिक संकेत / प्रतीकों को आकर्षित करें :-  (10)

(i) सर्वे ट्री – 

(ii) पुल – 

(iii) चर्च – 

(iv) मस्जिद – 

(v) इन्फेंट्री बटालियन हेड क्वार्टर – 

49. मिलिट्री संकेत बनाइए :-    (10)

(a) सर्वे ट्री 

(b) ब्रिज    

(c) बटालियन मुख्यालय 

(d) इन्फेंट्री प्लाटून         

(g) LMG  

50. रूढ़ी चीन्ह बनाओ :-

(i) मंदिर 

(ii) ईदगाह 

(iii) सर्किट हाउस 

(iv) पक्की सड़क 

(v) कच्ची सड़क 

51. निम्नलिखित पारंपरिक संकेत आकर्षित करें :-  ( 5 M )

(a) किला – 

(b) मस्जिद – 

(c) ट्यूबवेल – 

(d) मंदिर – 

(e) धाराएं – 

52. निम्नलिखित रूढ़ी चिन्हों के चित्र बनाइए :- ( 10 )

(a) मंदिर – 

(b) कब्रिस्तान – 

(c) किला – 

(d) चर्च – 

(e) युद्ध मैदान – 

53. निम्नलिखित के रूडिगत चिन्ह बनाइए ?   ( 5 ) 

(a) कंटूर – 

(b) गुरुद्वारा – 

(c) रेलवे स्टेशन – 

(d) किला – 

(e) ईदगाह – 

54. मिलिट्री चिन्ह बनाइए :-     ( 5 ) 

(a) एलएमजी – 

(b) 84 mm आर. एल. –  

(c) एटीजीएम – 

(d) मोर्टर – 

55. सांकेतिक चिन्ह बनाओ :-  ( 2×5 = 10 )

(a) समोच्च रेखाएं ( Contour ) – 

(b) किला – 

(c) पक्की सड़क – 

(d) लड़ाई का मैदान – 

(e) ईदगाह – 

56. निम्न के सांकेतिक चिन्ह बनाइए :-    ( 5 )

(a) मंदिर – 

(b) युद्ध का मैदान – 

(c) पुलिया – 

(d) मस्जिद – 

(e) गिरजाघर – 

57. निम्न के संकेतिक चिन्ह बनाओ ?    ( 5 )

(a) रोड मेटल किलोमीटर स्टोन के साथ – 

(b) Camping Ground / पड़ाव स्थान – 

(c) मंदिर – 

(d) कंटूर – 

(e) पक्का मकान – 

58. रूडी चीन बनाओ :-     ( 5 M ) 

(i) कब्र 

(ii) रेलवे ट्रैक 

(iii) पुल  

(iv) पुलिस स्टेशन 

(v) कंटूर्स 

59. निम्नलिखित के मिलिट्री सिंबल का चिन्ह बनाइए :-   ( 5 M )

(i) Infantry Section  

(ii) Infantry Battalion  

(iii) LMG

(iv) 51 mm Mortar  

(v) Anti Air Craft Gun

60. पारंपरिक संकेत / हथियार प्रतीक बनाएं :-  ( 5 ) 

(a) बांध – 

(b) हथियार – 

(c) मंदिर – 

(d) डाकघर – 

(e) कंपनी – 

61. पारंपरिक साइन / हथियार प्रतीक बनाएं :-  ( 5 ) 

(a) सर्किट हाउस – 

(b) चर्च – 

(c) एलएमजी – 

(d) गांव – 

(e) कंटूर – 

Leave a Comment