Welcome to your Map Reading Quiz Test 5 Hindi
1. …….. कागज पर भूमि का भौगोलिक प्रतिनिधित्व है ।
2. अनुमान विधि का उपयोग …….. से वस्तुओं की पहचान करने के लिए किया जाता है ?
3. GR निकालते समय कौन से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?
4. 255 डिग्री का बैक बेयरिंग कितना होता है ?
5. मानचित्र के ऊपरी भाग पर क्या जानकारी है ?
6. स्केल कितने प्रकार के होते हैं ?
7. मानचित्र पर जमीन पर स्थित किसी वस्तु का पता लगाना …….. कहलाता है ?
8. मानचित्र पर भूरा रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?
9. चट्टान का ऊँचे, अत्यधिक ढाल वाला क्षेत्र कहलाता है ?
10. मानचित्र पर स्वयं की स्थिति ज्ञात करने के लिए …….. विधि का उपयोग किया जाता है ।
11. मानचित्र पर नीला रंग का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए करते हैं ?
12. …….. ग्रिड नॉर्थ और टू नॉर्थ के बीच कोणीय अंतर है ।
13. GPS का पूरा नाम क्या है ?
14. रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?
15. मुक्त रूप से लटकाए जाने पर परिशुद्ध दिक्सूचक की सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है ?
16. ग्रिड बियरिंग किसके द्वारा नापा जाता है ?
17. पहाड़ी का सबसे ऊपर हिस्सा क्या कहलाता है ?
18. वह रेखा जो पर्वत के उच्च बिन्दुओं से मिलती है कहलाती है ।
19. मानचित्र पर दूरी किसके के माध्यम से मापा जाता है ?
20. भूमि में उतार-चढ़ाव के कारण देखने वाले से छिपा हुआ मैदान का क्षेत्र कहलाता है ।
21. मानचित्र पर अपनी स्थिति निर्धारित करने का सबसे सटीक तरीका कौन सा है ?
22. कौन सा तरल प्रिज्मीय कंपास मार्क का हिस्सा नहीं है ?
23. सर्विस प्रोटेक्टर का पूरा नाम क्या है ?
24. हाथ से हम कितने डिग्री तक माप सकते हैं ?
25. …….. मानचित्र एक मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है ?
26. टारगेट और देखने वाले के बीच दबी हुई जमीन को क्या कहते हैं ?