1. इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों का नाम लिखें ।
उत्तर :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) CMG
(iii) LMG
(iv) MMG
(v) RL
(vi) 9 mm Pistol
(vii) DSR ( Dragunov Sniper Rifle )
(viii) 13 mm Mini Filiar
3. रिक्त स्थान को भरे :- ( 3 )
(a) 7.62 mm SLR की कुत्तर ……….. है ?
उत्तर – 7.62 mm
(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई ……….. है ?
उत्तर :- 1397 mm
(c) 7.62 mm SLR का वजन ……….. है ?
उत्तर :- 5.1 Kg.
2. इन्फेंट्री सेक्शन के हथियारों का नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) LMG
(iii) 84 mm RL
(iv) 9 mm Pistol
(v) 9 mm CMG
3. रिक्त स्थान को भरे :- ( 2 )
(a) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ……….. है ?
उत्तर :- 300 गज
(b) 7.62 mm SLR में ……….. खांचे होते हैं ?
उत्तर :- 6 खांचे
4. इन्फेंट्री कंपनी के चार सपोर्ट वेपन के नाम लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
(v) LMG
(vi) MMG
(vii) AGL
(viii) AGS
5. 7.62 mm SLR के किसी भी पांच सफाई सामग्री का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पुल थ्रू (ii) चिंदी
(iii) तेल (iv) दरी
(v) रॉड (vi) बॉडी ब्रश
(vii) चेंबर ब्रश
(viii) वायर गॉज
(ix) सूती कपड़ा
6. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 5 )
(i) 2 इंच मोर्टार का अधिकतम रेंज ……….. गज होता है ?
उत्तर :- 525 गज
(ii) एलएमजी की भरी मैगजीन का वजन ……….. किलो होता है ?
उत्तर :- 1.106 किलो
(iii) एलएमजी का Bipod पर कारगर रेंज ……….. होता है ?
उत्तर :- 1000 गज
(iv) 7.62 mm SLR का रेट ऑफ फायर ……….. राउंड पर मिनट होता है ?
उत्तर :- 20 से 60 राउंड
(v) 5.56 mm इंसास राइफल का रेट ऑफ फायर ……….. राउंड पर मिनट होता है ?
उत्तर :- 60 से 150 राउंड
7. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखें :- ( 5 )
(a) LMG – Light Machine Gun
(b) ATGM – Anti Tank Guided Missile
(c) AGL – Automatic Grenade Launcher
(d) SLR – Self Loading Rifle
(e) RL – Rocket Launcher
8. NCC Cadets को कितने Position से फायरिंग कराई जाती है ?
उत्तर :- 3 Position से –
(i) लेटकर – Laying Position
(ii) खड़े होकर – Standing Position
(iii) घुटने के बल – Kneeling Position
9. इंसास राइफल से कितने प्रकार का एम्युनेशन फायर किया जाता है, नाम लिखिए ? ( 4 )
उत्तर :- चार प्रकार से –
(i) Ball Round
(ii) Tracer Round
(iii) Black Round
(iv) Balastic Round
10. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )
(a) 7.62 mm SLR की मैगजीन में ……….. राउंड आते हैं ?
उत्तर :- 20 राउंड
(b) 7.62 mm SLR का साधारण फायर रेट ……….. राउंड प्रति मिनट है ?
उत्तर :- 20 राउंड प्रति मिनट
(c) 5.56 mm INSAS राइफल का कैलीबर ……….. है ?
उत्तर :- 5.56 mm
(d) 7.62 mm LMG राइफल का साधारण फायर रेट ………. राउंड प्रति मिनट है ?
उत्तर :- 150 राउंड प्रति मिनट
(e) 84 RL का साधारण फायर रेट ……….. राउंड प्रति मिनट है ?
उत्तर :- 6 राउंड प्रति मिनट
11. 5.56 mm इंसास राइफल की पांच विशेषताएं लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) वजन में हल्का
(ii) कैरी करने में आसान
(iii) छोटी लंबाई
(iv) स्वदेश निर्मित है
(v) इसमें तीन पोजीशन होती है
(vi) ग्रेनेड Fire करने में सक्षम है
(vii) 10 सफाई का सामान बट में रखा जा सकता है
(viii) बाकी राइफल्स की अपेक्षा कारगर रेंज ज्यादा है
(ix) मैगजीन ट्रांसपेरेंट होता है Round ऊपर से दिखता है
(x) यह गैस के सिद्धांत पर काम करता है,एक बार कॉक करने पर 20 राउंड फायर किया जा सकता है
12. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ? उनके पास कौन-कौन से हथियार होते हैं ? ( 10 )
उत्तर :- 10 जवान होते हैं :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) LMG
(iii) 84 mm RL
(iv) 9 mm Pistol
13. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )
(a) 7.62 mm LMG का भार ……….. ।
उत्तर :- 9 Kg. 200 gm
(b) इंसास राइफल का साइट रेडियस ……….. होता है ?
उत्तर :- 235 mm ( Diameter = 470 mm )
(c) थल सेना की सबसे छोटी इकाई ……….. है ?
उत्तर :- Section
(d) एक इन्फेंट्री प्लाटून में ……….. सेक्शन और एक सेक्शन में ……….. जवान होते हैं ?
उत्तर :- 3 सेक्शन और 10 जवान
(e) इंसास के ……….. भाग में तेल नहीं लगाया जाता है ?
उत्तर :-
14. एलएमजी खोलने का क्रम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- क्रम इस प्रकार है :-
(a) पिस्टन ग्रुप (b) बैरल ग्रुप
(c) बट ग्रुप (d) बॉडी ग्रुप
(e) बाईपॉड ग्रुप
15. निम्न का पूरा नाम लिखिए :- ( 6 )
(a) RL – Rocket Launcher
(b) AGL – Automatic Grenade Launcher
(c) RCL – Real Combat League
16. एनसीसी में की जाने वाली फायरिंग प्रतियोगिता लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- चार प्रकार की –
(a) ग्रुपिंग फायर
(b) स्नैप शूटिंग
(c) एप्लीकेशन फायर
(d) एडवांस शूटिंग
17. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) 7.62 mm SLR का मजल वेलोसिटी ………….. प्रति सेकंड है ?
– 2700 फीट
(b) .22 राइफल का कारगर रेंज …………. गज है ?
– 25 गज
(c) 7.62 mm LMG ………… बड़े भागों में खोला जाता है ?
– पांच बड़े भागों में
(d) एक सेक्शन में राइफल ग्रेनेड …………. होते हैं ?
– 4
(e) 9 mm कार्बाइन मशीन गन …………. किस्म तरीके से फायर कर सकती है ?
– दो किस्म से
18. 7.62 mm SLR के Parts का नाम लिखें ।
उत्तर :-
(i) बैरल
(ii) मैगजीन
(iii) फोर हैंड गार्ड
(iv) पिस्टन ग्रीप
(v) पिस्टन
(vi) ट्रिगर
(vii) ट्रिगर गार्ड
(viii) गैस प्लग
(ix) कैरींग हैंडल
(x) बॉडी कवर
19. 5.56 mm इंसास राइफल के पांच मुख्य ग्रुप का नाम लिखें :-
उत्तर :-
(i) बॉडी हाउसिंग एसेंबली
(ii) वायरल एसेंबली
(iii) हैंडल कॉकिंग एसेंबली
(iv) पिस्टन ग्रुप
(v) बट एसेंबली
20. राइफल कंपनी के सपोर्ट हथियारों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
(v) LMG
(vi) MMG
(vii) AGL
(viii) AGS
21. खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) 7.62 mm SLR की प्रभावी रेंज …………. है ?
उत्तर :- 300 गज या 275 मीटर
(ii) .22″ Rifle के मैगजीन में भरने वाले अधिकतम …………. राउंड है ?
उत्तर :- 10 राउंड
(iii) .22″ राइफल की फायर की सामान्य दर …………. राउंड प्रति मिनट है ?
उत्तर :- 5 राउंड प्रति मिनट
(iv) 5.56 mm INSAS Rifle की फायर की स्थिति ………. और ………. है ?
उत्तर :- 60 राउंड और 150 राउंड
(v) 7.62 mm LMG की अधिकतम सीमा बाइपॉड पर …………. गज और ट्राइपॉड पर …………. गज है ?
उत्तर :- 1000 गज और 2000 गज
22. इंसास राइफल के चार तेल लगाने वाले पुर्जों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) Barrel
(ii) Firing Pin
(iii) Extractor
(iv) Body Cover
(v) Gas Regulator
(vi) Gas Plug
23. हथियार निकालने और सफाई करने के लिए किसी भी पांच स्टोर का नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पुल थ्रू (ii) चिंदी
(iii) तेल (iv) दरी
(v) रॉड (vi) बॉडी ब्रश
(vii) चेंबर ब्रश
(viii) वायर गॉज
24. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 4 )
(a) 7.62 mm SLR की मारक छमता ………… है ।
उत्तर :- 1000 मीटर
(b) 7.62 mm SLR की मैगजीन में राउंड ………… भरे जाते हैं ।
उत्तर :- 20 राउंड
(c) 7.62 mm SLR की ( Caliber ) कुत्तर ………… है ।
उत्तर :- 7.62 mm
(d) .22″ Rifle मैगज़ीन में भरने वाले अधिकतम राउंड ………… हैं ।
उत्तर :- 10 Rounds
25. एक इन्फेंट्री बटालियन के एक प्लाटून में कितने सेक्शन होते हैं और उनकी बनावट क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- 3 सेक्शन
26. 5.56 mm इंसास राइफल के हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) Flash Eliminator
(ii) Barrel
(iii) Magazine
(iv) Magazine Catch
(v) Trigger
(vi) Trigger Guard
(vii) Change Leaver
(viii) But
(ix) But Plate
27. सही और गलत लिखें :- ( 5 )
(i) 5.56 mm इंसास राइफल को भरना,खाली करना और मेकसेफ की कार्यवाही 7.62 mm SLR की तरह है ?
उत्तर :- सही
(ii) एलएमजी का बैरल 5 मैगजीन फायर के बाद बदलना पड़ता है ?
उत्तर :- गलत
(iii) स्टेनगन की मैगजीन की छमता 30 राउंड होती है ?
उत्तर :- सही
(iv) H.E ग्रेनेड एक हल्का हथियार है ?
उत्तर :- सही
(v) 51 mm मोर्टर का वजन 12 पाउंड होता है ?
उत्तर :- सही
28. एक इन्फेंट्री प्लाटून और सेक्शन की नफरी क्या होती है ? ( 5 )
उत्तर :- 1 JCO, 32 OR और 3 Section
29. 84 mm RL की पांच विशेषताएं लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) यह स्वीडन का बना हुआ हथियार है
(ii) यह दिन के समय दुआ करने का काम आता है
(iii) यह रात के समय रोशनी देने के काम आता है
(iv) यह ब्रिज लोडेड है इस पर बाहर से धक्का नहीं लगता
(v) इसमें फायरिंग मैकेनिज्म में दाहिने की तरफ और शिस्त लेने के सभी साइट बैरल के बाएं तरफ है है
(vi) इससे छह प्रकार से राउंड फायर किए जाता है
(vii) इसका नॉर्मल रेट ऑफ फायर 6 राउंड प्रति मिनट है
30. 5.56 mm INSAS राइफल को खोलने का क्रम लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) यकीन करें कि चेंज लीवर का पोजिशन S पर हो
(ii) मैगजीन उतारे
(iii) राइफल को दो बार कॉक करें
(iv) बॉडी कवर खोलें
(v) रोटेटिंग बोल्ट निकाले
(vi) गैस रेगुलेटर निकाले
31. 7.62 mm LMG का कारगर रेंज कितना होता है ?
उत्तर :- 500 मीटर
32. फायर करते समय टारगेट कितने भागों में बांटा जाता है ?
उत्तर :- 4 भागों में
33. प्लाटून हेड क्वार्टर में कोथ में कौन सा मोटर होता है
उत्तर :- 51 इंच मोटर
34. 9 mm कार्बाइन के Magazine में कितने राउंड आता है ?
उत्तर :- 32 से 34 राउंड
35. स्टेनगन का अधिकतम रेंज कितना होता है ?
उत्तर :- 100 मीटर
36. 1 इन्फैंट्री सेक्शन के पास कितनी स्टैंड कौन होती है
उत्तर :- 2
37. 7.62 mm LMG कितने बड़े भागों में खोला जाता है
उत्तर :- 5 बड़े भागों मे
38. .22 डीलक्स राइफल का वजन कितना होता है ?
उत्तर :- 6 Pound 2 Ounce
39. .22 Mark-IV राइफल का वजन कितना होता है ?
उत्तर :- 8 Pound 10 Ounce
40. इन्फेंट्री प्लाटून और कंपनी के सपोर्ट के हथियार कौन-कौन से होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
(v) LMG
(vi) MMG
(vii) AGL
(viii) AGS
41. जीपीएस के बारे में लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।
42. स्नैप शूटिंग और रैपिड फायर को परिभाषित करें ? ( 5 )
उत्तर :-
स्नैप शूटिंग – इसमें कैडेट्स पांच शॉट फिगर टारगेट पर 25 गज से फायर करते हैं । प्रत्येक हिट के लिए 10 अंक दिया जाता है । इस प्रकार अधिकतम 50 अंक होते हैं । इसमें गति के बच्चा सटीक निशाना लगाने का अधिक महत्व होता है ।
रैपिड फायर :- इसमें लगातार फायरिंग होता है, बिना ब्रेक के ।
43. इन्फेंट्री बटालियन की विशेषता लिखें ?
उत्तर :-
(i) आत्मनिर्भरता
(ii) जमीन कब्जा करने की
(iii) चलना फिरना ( Mobility )
(iv) क्षमता इलाके के मुताबिक डालना
( हर प्रकार के जलवायु और जमीन के अनुसार )
44. इन्फेंट्री बटालियन की कमजोरियां लिखें ?
उत्तर :-
(i) हवाई हमला से खतरा
(ii) जमीनी कारवार्ई
(iii) एंटी पर्सनल माइंस से खतरा
45. इन्फेंट्री राइफल कंपनी की आउटलाइन बनावट बनाओ ? ( 5 )
उत्तर –