NCC Disaster Management 1 MCQ / Objective Questions Answers Hindi A, B, C Certificate Exam Pdf 2024-2025

1. आपदा किसे कहते हैं ?

(a) मानव जीवन की छती

(b) भारी जान माल की छती

(c) पस्थितिक व्यवधान

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

2. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) 2 भागों में

(b) 3 भागों में

(c) 4 भागों में

(d) 5 भागों में

उत्तर :- (c) 4 भागों में

3. NDRF का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Disaster Response Force

(b) National Disaster Rescue Force

(c) National District Response Force

(d) Non Disaster Response Force

उत्तर :- (a) National Disaster Response Force

4. आपदा कितने प्रकार की होती हैं ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

उत्तर :- (a) दो

5. प्राकृतिक आपदा प्राधिकरण का चेयरमैन कौन होता है ?

(a) मुख्यमंत्री

(b) जिलाधिकारी

(c) गृह मंत्री

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर :- (d) प्रधानमंत्री

6. नेशनल इन्सटीट्यूट औफ डिजास्टर मैनेजमेन्ट कहाँ स्थित है ?

(a) जयपुर

(b) लखनऊ

(c) मुंबई

(d) नई दिल्ली

उत्तर :- (d) नई दिल्ली

7. निम्न में से सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट किसे माना गया है ?

(a) पेड़ों का गिरना

(b) भूकंप

(c) भूस्खलन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) भूकंप

8. बम विस्फोट …….. आपदा का उदाहरण है ।

(a) प्राकृतिक

(b) मानव निर्मित

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) मानव निर्मित

9. आपदा के दौरान एन.सी.सी. कैडेट का क्या योगदान है ?

(a) टेलीफोन परिचालक

(b) चिकित्सा कार्य में योगदान

(c) यातायात नियंत्रण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

10. भारत में NDRF की कितनी बटालियन है ।

(a) 14

(b) 13

(c) 16

(d) 15

उत्तर :- (c) 16

11. जिला स्तर पर आपदा प्रबन्धन का अध्यक्ष …….. होता है ।

(a) मुख्यमंत्री

(b) उप प्रभागीय न्यायधीश

(c) नगर पालिका अध्यक्ष

(d) जिला अधिकारी

उत्तर :- (d) जिला अधिकारी

12. भारत में कितना प्रतिशत भूमि भूकम्प से प्रभावित है ?

(a) 52 %

(b) 54 %

(c) 59 %

(d) 60 %

उत्तर :- (c) 59 %

13. युद्ध एक …….. आपदा का उदाहरण है ।

(a) प्राकृतिक

(b) जल संबंधित

(c) मानवकृत

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (c) मानवकृत

14. NEC का पूरा नाम लिखिये ।

(a) National Electronic Code

(b) Non Electric Code

(c) National Element Code

(d) National Electric Code

उत्तर :- (d) National Electric Code

15. भारत में किस प्रकार की आपदा सबसे प्रमुख है ?

(a) बाढ़

(b) सुखा

(c) चक्रवात

(d) भूकंप

उत्तर :- (a) बाढ़

16. निम्न में से मानवकृत आपदायें कौन सी हैं ।

(a) आतंकवाद

(b) भीषण आग

(c) प्रदूषण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

17. सबसे आवश्यक वस्तु जो आपदाग्रस्त आबादी को प्रदान की जाती है ।

(a) आश्रय सामग्री

(b) पेयजल

(c) ईंधन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (b) पेयजल

18. निम्न में से कौन से अग्निसमन पार्टियों के प्रकार नही है ।

(a) फायर पिकेट पार्टी

(b) फायर सॉलवेज पार्टी

(c) फायर फाइटिंग पार्टी

(d) माईन लेइंग पार्टी

उत्तर :- (d) माईन लेइंग पार्टी

19. राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कॉलेज …….. स्थित है ।

(a) दिल्ली

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) नागपुर

उत्तर :- (a) दिल्ली

20. भारत में कितनी तटरेखा आपदाओं के से प्रभावित है ?

(a) 5340 किलोमीटर

(b) 5400 किलोमीटर

(c) 6200 किलोमीटर

(d) 5700 किलोमीटर

उत्तर :- (d) 5700 किलोमीटर

21. प्राकृतिक आपदा है :- 

(a) भूकंप

(b) चक्रवात

(c) बाढ़

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

22. समुद्र के भीतर भूकम्प द्वारा जनित विशाल लहरों को …….. कहते हैं ।

(a) बाढ़

(b) सुनामी

(c) भूकंप

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) सुनामी

23. भारत में बाढ़ की पूर्व सूचना जारी करने के लिए मुख्य संस्था …….. है ।

(a) भारत का पुलिस आयोग

(b) भारतीय पर्यावरण आयोग

(c) भारतीय निर्वाचन आयोग

(d) केंद्रीय जल आयोग

उत्तर :- (d) केंद्रीय जल आयोग

24. HAM क्या है ?

(a) टेलीविजन

(b) रेडियो

(c) टेलीफोन

(d) वॉकी-टॉकी सेट

उत्तर :- (b) रेडियो

25. भारत में सुनामी का चेतावनी केन्द्र कहाँ है ।

(a) कोलकाता

(b) हैदराबाद

(c) अहमदाबाद

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) हैदराबाद

26. निम्न में से किसकी अनुपस्थिति में आग नही जलती है ?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन

उत्तर :- (b) ऑक्सीजन

27. खतरे और आपदा को मुख्य रूप से वर्गीकृत किया गया है ।

(a) भौतिक और रासायनिक

(b) प्राकृतिक और मानव निर्मित

(c) शारीरिक और मानवीय

(d) सामाजिक और सांस्कृतिक

उत्तर :- (b) प्राकृतिक और मानव निर्मित

28. प्राथमिक चिकित्सा का मुख्य उद्देश्य ।

(a) जीवन को सुरक्षित रखने के लिए

(b) पीड़ित की हालत को बिगड़ने से बचाने के लिए

(c) पुनः प्राप्ति को बढ़ावा देना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

29. भूकंप किससे मापा जाता है ।

(a) थर्मामीटर से

(b) रिक्टर स्केल से

(c) स्केल से

(d) सर्विस प्रोडक्ट से 

उत्तर :- (b) रिक्टर स्केल से

30. अन्तराष्ट्रीय सुनामी सूचना केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(a) होनालूलू

(b) गोवा

(c) जकार्ता

(d) पांडिचेरी

उत्तर :- (a) होनालूलू

31. सुनीमी शब्द कहाँ से बना ?

(a) चीनी शब्द

(b) भारतीय शब्द

(c) जर्मन शब्द

(d) जापानी शब्द

उत्तर :- (d) जापानी शब्द

32. आपदाओं को किस आधार पर विभिन्न प्रकार में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(a) गति के आधार पर

(b) पिछला इतिहास के आधार पर

(c) संपत्ति की हानि के आधार पर

(d) मानव जीवन की हानि के आधार पर

उत्तर :- (d) मानव जीवन की हानि के आधार पर

33. बाढ़ को नियंत्रित किया जा सकता है ।

(a) वनरोपण

(b) बांध का निर्माण

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ए और बी दोनों

34. SDMA का पूरा नाम लिखिये ।

(a) State Disaster Management Authority

(b) State Disaster of Management Agency

(c) State District Management Authority

(d) State Development Management Authority

उत्तर :- (a) State Disaster Management Authority

35. लम्बी अवधि तक औसत से कम वर्षा कहलाती है ।

(a) आकाल

(b) सूखा

(c) बाढ़

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) सूखा

36. निम्न में से कौन सी मानवकृत आपदाएं हैं ।

(a) रेल दुर्घटना

(b) अग्नि दुर्घटना

(c) बम विस्फोट

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

37. आपदा प्रबन्धन में मुख्य कितनी बातें शामिल हैं ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) कोई नहीं

उत्तर :- (c) 3

38. जब 1 ही समुदाय में बड़ी संख्या में लोग आपदा से प्रभावित होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(a) आमाद ( Influx )

(b) काली मौत ( Black death )

(c) महामारी ( Epidemic )

(d) कीट ( Parasite )

उत्तर :- (c) महामारी ( Epidemic )

39. निम्न में से आग बुझाने के उपकरण हैं ।

(a) रेत

(b) बेलचा

(c) पानी

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

40. आपदा प्रबंधन की स्थिति में सबसे पहले प्रतिकिया देने वाले कौन होंगे ?

(a) केंद्र सरकार

(b) समुदाय

(c) स्थानीय सरकार

(d) राज्य सरकार

उत्तर :- (b) समुदाय

41. किसी समाज पर आपदा के क्या परिणाम होते हैं ?

(a) जान गवना

(b) संपत्ति का नुकसान

(c) पर्यावरण क्षती

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

42. क्षतिग्रस्त भवनो से सामान निकालना किस सेवा की जिम्मेदारी है ?

(a) प्रशिक्षण सेवा

(b) कल्याण सेवा

(c) आकस्मिक सेवा

(d) निस्तारण सेवा

उत्तर :- (b) कल्याण सेवा

43. भूकम्प का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ?

(a) सिस्मोग्राफ

(b) भूकंप विज्ञान

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) भूकंप विज्ञान

44. IRS का पूरा नाम लिखिये ।

(a) Indian Remote Sensing Satellite

(b) Indian Remote Satellite System

(c) Indian Remote Sensing System

(d) Indian Remote Sensing

उत्तर :- (a) Indian Remote Sensing Satellite

45. भोपाल गैस त्रासदी …….. का एक उदाहरण है ।

(a) औद्योगिक आपदाएं

(b) प्राकृतिक आपदाएं

(c) परमाणु आपदाएं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) औद्योगिक आपदाएं

Share to your friends:

Leave a Comment