46. निम्न में से कौन सी प्राकृतिक आपदाएं हैं ।
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) सुनामी लहरें
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
47. बाढ़ की चेतावनी मिलने पर सभी विद्युत उपकरण को …….. कर देना चाहिये ।
(a) बंद
(b) चालू
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (a) बंद
48. लोगो मे जागरूकता पैदा करने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किये जाते हैं ।
(a) राज्य स्तर
(b) जिला स्तर
(c) ग्राम स्तर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
49. SDRF का पूरा नाम लिखिये ।
(a) State Disaster Rescue Force
(b) State Disaster Reserve Force
(c) State District of Rescue Force
(d) State Disaster Response Force
उत्तर :- (d) State Disaster Response Force
50. बाढ़ का कारण बनने वाले मानवीय कारक हैं ।
(a) वनों की कटाई
(b) भारी वर्षा
(c) बादल का फटना
(d) बड़ा जल ग्रहण क्षेत्र
उत्तर :- (a) वनों की कटाई
51. भूकम्प तीव्रता मापने वाले यंत्र का नाम बताइये ।
(a) संशोधित मर्कल्ली स्केल
(b) मेट्रोलॉजिकल स्केल
(c) वेमियर स्केल
(d) बैरोमीटर
उत्तर :- (a) संशोधित मर्कल्ली स्केल
52. निम्न में से प्राकृतिक आपदा नही है ।
(a) बादल फटना
(b) युद्ध
(c) सुनामी आना
(d) बाढ़
उत्तर :- (b) युद्ध
53. आपदा प्रबंधन में शामिल है ।
(a) शमन ( Mitigation )
(b) पुनः निर्माण ( Reconstruction )
(c) पुनर्वास ( Rehabilition )
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
54. संयुक्त राष्ट्र आपदा प्रबंधन दल आपदा से उत्पन्न समस्या का समाधान के लिए जिम्मेदार है ।
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) सभी महाद्वीपों में
उत्तर :- (d) सभी महाद्वीपों में
55. शान्तिकाल में NCC Cadet सिविल प्रशासन को कैसे मदद कर सकतें हैं ?
(a) वृक्षारोपण करना
(b) साक्षरता अभियान चलाना
(c) रक्तदान करना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
56. बाढ़ के प्रमुख प्रभाव हैं ।
(a) शारीरिक क्षति
(b) जैव विविधता के नुकसान
(c) जल आपूर्ति की कमी
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
57. भूकम्प किससे मापा जाता है ?
(a) थर्मामीटर से
(b) रिक्टर स्केल से
(c) स्केल से
(d) सर्विस प्रोटेक्टर से
उत्तर :- (b) रिक्टर स्केल से
58. मानवकृत आपदाएं है :-
(a) कोहरा
(b) अतिवृष्टि
(c) युद्ध, बम विस्फोट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) युद्ध, बम विस्फोट
59. INSAT का पूरा नाम लिखिये ।
(a) Indian National Satellite
(b) Indian National Satellite System
(c) Indian National Sensor Set
(d) Indian National Sensing System
उत्तर :- (b) Indian National Satellite System
60. औद्योगिक खतरे किस श्रेणी में आते हैं ।
(a) प्राकृतिक खतरे
(b) मानव प्रेरित खतरे
(c) मौसम संबंधी खतरे
(d) जंगली आग के खतरे
उत्तर :- (b) मानव प्रेरित खतरे
61. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान …….. में स्थित है ।
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) हैदराबाद
(d) न्यू दिल्ली
उत्तर :- (d) न्यू दिल्ली
62. निम्न में मानवरहित आपदा का उदाहरण नही है ।
(a) कोयला खानों की आग
(b) भूस्खलन
(c) परमाणु युद्ध
(d) यातायात दुर्घटना
उत्तर :- (b) भूस्खलन
63. भूकम्प कौन सी आपदा है ?
(a) मानव निर्मित
(b) प्राकृतिक
(c) ए और बी दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :- (b) प्राकृतिक
64. आपदा शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से लिया गया है ?
(a) ग्रीक
(b) लैटिन
(c) फ्रेंच
(d) अरबी
उत्तर :- (c) फ्रेंच
65. बाढ़ के प्रमुख मानव निर्मित कारण हैं ?
(a) वनों की कटाई
(b) गाद ( Siltation )
(c) बांध का टूटना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) वनों की कटाई
66. निम्न में से सुनामी किसके किनारे आती है ?
(a) पहाड़ों के किनारे
(b) झीलों के किनारे
(c) तालाबों के किनारे
(d) समुद्र के किनारे
उत्तर :- (d) समुद्र के किनारे
67. बाढ़ एक आपदा है ।
(a) मानव निर्मित
(b) प्राकृतिक
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) प्राकृतिक
68. अमेटियोर रेडियो को …….. रेडियो भी कहते हैं ।
(a) Telephone
(b) HAM
(c) Wireless
(d) None of these
उत्तर :- (b) HAM
69. भूकम्प एक …….. है ।
(a) भौगोलिक आपदा
(b) जल वैज्ञानिक आपदा
(c) मौसम संबंधी आपदा
(d) यौगिक आपदा
उत्तर :- (a) भौगोलिक आपदा ( Geographical Disaster )
70. NIDM का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) National Institute Disaster Management
(b) National Institute Of District Management
(c) National Institution Of Disaster Management
(d) National Institute Of Disaster Management
उत्तर :- (d) National Institute Of Disaster Management
71. भारी बारिस आना कौन सी आपदा का उदाहरण है ?
(a) औद्योगिक आपदा
(b) मानव निर्मित
(c) प्राकृतिक
(d) यातायात आपदा
उत्तर :- (c) प्राकृतिक
72. वॉकी टॉकी का प्रयोग ……….. से ……….. किलोमीटर दूरी तक के संचार में किया जाता है ?
(a) 5 से 10 किलोमीटर तक
(b) 10 से 20 किलोमीटर तक
(c) 20 से 30 किलोमीटर तक
(d) 5 से 50 किलोमीटर तक
उत्तर :- (d) 5 से 50 किलोमीटर तक
73. 2001 में अमेरिका में हुई आतंकवादी हमला को कहा जाता था ।
(a) 9 / 11
(b) 11 / 9
(c) 10 / 11
(d) 11 / 1
उत्तर :- (a) 9 / 11
74. आतंकवादी गतिविधियाँ किस आपदा का उदाहरण है ?
(a) भौगोलिक
(b) औद्योगिक
(c) प्राकृतिक
(d) मानव निर्मित
उत्तर :- (d) मानव निर्मित
75. आपदा निवारण में किस एजेन्सी की भूमिका महत्वपूर्ण है ।
(a) मीडिया
(b) पुलिस
(c) सरकारी अधिकारी
(d) जनता
उत्तर :- (a) मीडिया
76. निम्न में से घबराहट पर काबू पाने का तरीका नही है ।
(a) अफवाहों को रोकें
(b) बचाव सेवा का प्रबंध करें
(c) लोगों से मारपीट करें
(d) विश्वास उत्पन्न करने के लिए जनता को प्रशिक्षित करें
उत्तर :- (c) लोगों से मारपीट करें
77. T का अर्थ है ?
(a) नो पार्किंग
(b) रास्ता समाप्त
(c) एक रास्ता
(d) बस स्टॉप
उत्तर :- (b) रास्ता समाप्त
78. निम्न से आग बुझाने वाली पार्टी का नाम है ।
(a) कल्याण सेवा
(b) निस्तारण सेवा
(c) आपूर्ति सेवा
(d) फायर पीकेटिंग पार्टी
उत्तर :- (d) फायर पीकेटिंग पार्टी
79. ……. में आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय नीति को यूनियन कैबिनेट के द्वारा स्वीकृति दी गई।
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2007
(d) 2010
उत्तर :- (b) 2009
80. NDMA का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) National District Management Authority
(b) National Disaster Manager Authority
(c) National Disaster Management Authority
(d) National Disaster of Management Authority
उत्तर :- (c) National Disaster Management Authority
81. NCC Cadet आपदा में कैसे मदद कर सकते हैं ?
(a) यातायात नियंत्रण देना
(b) प्राथमिक चिकित्सा देना
(c) जनता का मनोबल बढ़ाना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
82. प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन अधिनियम को कब लागू किया गया ।
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
उत्तर :- (a) 2005
83. जिला स्तर पर आपदा प्रबन्ध की जिम्मेदारी किसकी होती है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) जिलाधिकारी
उत्तर :- (d) जिलाधिकारी
84. भूकम्प की घटनाओं का रिकार्ड करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
(a) रिक्टर स्केल
(b) भूकंप विज्ञान
(c) सीस्मोग्राफ ( भूकंप सूचना यंत्र )
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) सीस्मोग्राफ ( भूकंप सूचना यंत्र )
85. बाढ़ आने के दौरान NCC Cadet की भूमिका बताओ ।
(a) जानवरों को सुरक्षित जगह पर ले जाना
(b) घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देना
(c) बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी