Disaster Management – NCC A, B, C Certificate Exam Questions and Answers Notes in Hindi 2022-2023

Total no of Questions : 34

1. आपदा क्या है ? उदाहरण के साथ दो प्रकार की आपदा लिखिए ?  ( 5 )

उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है जिसका परिणाम व्यापक मानव छती है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है ।

प्राकृतिक आपदा –

बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन

भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट, बवंडर

मानव निर्मित आपदा –

दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग

आतंकवादी गतिविधियां

2. रिक्त स्थानों को भरें :-    ( 3 )

(a) भूकंप ………….. में मापा जाता है ।

उत्तर :- रिक्टर स्केल

(b) आपदा ……….. प्रकार के होते हैं, …………. और ……….. ।

उत्तर :- 2, मानव निर्मित और प्राकृतिक

(c) NDRF का मतलब ………….. है l

उत्तर :- National Disaster Response Force

3. प्राकृतिक आपदा के समय एनसीसी कैडेट के कोई पांच योगदान लिखिए ? ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी               

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था 

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना          

(iv) प्राथमिक उपचार देना 

(v) मनोबल बढ़ाना                                                         

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना 

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना                             

(viii) दवा वितरण

(ix) भोजन, पानी की व्यवस्था करना

(x) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

4. आपदाओं के वर्गीकरण का आधार लिखें :-   (10)

उत्तर :-

(i) प्राकृतिक आपदाएं –

भूकंप, चक्रवात, सुनामी लहरें

बाढ़, सुखा

(ii) मानव कृत आपदाएं –

– बम, विस्फोट, अग्निकांड, ट्रैफिक दुर्घटनाएं

आतंकवाद, युद्ध 

5. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?  ( 5 M )

उत्तर :- चार भागों में :-

(a) Fire Fighting Party 

(b) Fire Picketing Party

(c) Fire Solvage Party

(d) Reserve Party

6. आग बुझाने के कौन-कौन से उपकरण है ? ( 5 M )

उत्तर :-

(a)  पानी            (b) CO2

(c) कुल्हाड़ी       (d) बेलचा

(e) फायर बीटर  (f) बाल्टी

(g) रेत               (h) फायर हुक

(i) सोडा अम्ल का उपकरण 

(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

7. रिक्त स्थान भरें :-

(i) आपदाएं ……… प्रकार की होती है ?

उत्तर :- दो 

(ii) आपदा प्रबंधन में ……… बातें मुख्य है ?

उत्तर :- 3 

(iii) अमैटियोर रेडियो को ……… रेडियो भी कहते हैं ?

उत्तर :- HAM 

(iv) वॉकी टॉकी का प्रयोग ……… से ……… किलोमीटर दूरी तक के संचार में किया जाता है ?

उत्तर :- 5 किलोमीटर से 50 किलोमीटर 

8. पांच सिविल अधिकारियों के नाम लिखो जो कि सशस्त्र सेना से मदद ले सकते हैं ?  ( 5 M )

उत्तर :-  

(a) राज्यपाल , लेफ्टिनेंट गवर्नर और पुलिस आयुक्त

(b) कानून और व्यवस्था के प्रभारी मंत्री

(c) मंडल आयुक्त

(d) जिला मजिस्ट्रेट

(e) सिविल सर्जन इत्यादि।

9. मनुष्य द्वारा बनाई विपत्तियां क्या है ? किसी भी पांच के नाम दें :- (5)

उत्तर :-   

(i) एक्सीडेंट   

(ii) आग लगना  

(iii) आतंकवाद

(iv) जातिवाद   

(v) बम ब्लास्ट

(vi) युद्ध

(vii) चोरी-डकैती

10. प्राकृतिक आपदाओं के प्रमुख प्रभाव क्या है ?    (8)

उत्तर :-   

(i) जल क्षति

(ii) सार्वजनिक स्वास्थ्य 

(iii) बिजली की समस्या

(iv) पर्यावरण की समस्या 

(v) माननीय मुद्दे

(vi) बुनियादी ढांचे की समस्या 

11. आपदा प्रबंधन में किसी भी पांच सेवाओं को लिखें :-  (5)

उत्तर :-  

(i) पूर्व चेतावनी               

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था 

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना          

(iv) प्राथमिक उपचार देना 

(v) मनोबल बढ़ाना                                                         

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना 

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना                             

(viii) दवा वितरण

(ix) भोजन, पानी की व्यवस्था करना

(x) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

12. पूरा रूप लिखें :-     ( 2 )

(i) NEC – National electric code 

(ii) NDMA – National Disaster Management Authority 

(iii) NDRF – National Disaster Response Force 

(iv) NIDM – National Institute Of Disaster Management 

13. सही और गलत लिखें :-

(i) भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है :-

उत्तर :- सही 

(ii) सुनामी समुद्र के किनारे आते हैं ?

उत्तर :- सही 

(iii) बाढ़ एक मानव कृत आपदा है ?

उत्तर :- गलत 

(iv) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं ? 

उत्तर :- गलत 

(v) प्राकृतिक आपदा का सामना करने का उत्तरदायित्व मुख्यत: केंद्र सरकार का होता है ?

उत्तर :- गलत

14. नागरिक रक्षा परिभाषित करें ? देश में किसी भी पांच नागरिक रक्षा सेवाओं का नाम दे ? ( 5 ) 

उत्तर :- नागरिक रक्षा राज्य के उपायों के नागरिकों की रक्षा करने का प्रयास है, जो किसी भी व्यक्ति, संपत्ति, शत्रुतापूर्ण हमलों के खिलाफ जगह और आंतरिक गड़बड़ी के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए वास्तविक मुकाबले की राशि नहीं है। सिविल डिफेंस “सिविल डिफेंस एक्ट, 1968” के तहत फॉरेड किया गया है। 

सामाजिक जन कल्याणकारी कार्य जैसे – पल्स पोलियो व महामारी की

रोकथाम के लिए टीकाकरण आदि में सहयोग प्रदान करना।

15. शांति के समय, कैडेट द्वारा सिविल अथॉरिटी को सहायता करने वाली कोई भी पांच तरीके लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- 

(i) आपदा के समय राहत कार्य

(ii) ट्रैफिक कंट्रोल

(iii) युद्ध के समय प्रशासनिक व्यवस्था संभालकर

(iv) बाढ़ भूकंप इत्यादि में राहत कार्य 

(v) अफवाहों को फैलने से रोक कर शांति व्यवस्था स्थापित करना

(vi) परिस्थिति विशेष में स्थानीय प्रशासन की मदद करना

(vii)  सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करना

16. भूकंप के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?  ( 5 M )

उत्तर :-

(i) जब तक भूकंप के झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें

(ii) भूकंप के झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

(iii) भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

(iv) भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें।

(v) भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

(vi) किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। 

(vii) घर के किसी कोने में चले जाएं। 

17. एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय आपदाओं के दौरान स्थानीय अधिकारियों की मदद करता है ? भूकंप, बाढ़ आदि के समय ?  ( 5 M )

उत्तर :-

 (i) एक टेलीफोन एक्सचेंज में ऑपरेटरों के रूप में

(ii) अस्पतालों में नर्सों के रूप में या डॉक्टरों, नर्सों, मरीजों और अस्पताल तकनीशियनों के बीच लिंक के रूप में। वे अस्पताल के अनुशासन और सुरक्षा को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं।

 (iii) प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना और संचालन में सहायता करना।

 (iv) अपने कर्तव्यों को पूरा करने में नागरिक सुरक्षा वार्डन की सहायता करना।

 (v) लोगों को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित करके पड़ोस के अभियान चलाना।

 (vi) लोगों के मनोबल को बहाल करने के लिए गपशप और अफवाहों का प्रतिकार करें।

(vii) फंसे हुए लोगों की तलाश करना और उन्हें बचाना

(viii) नष्ट हुए ढांचे और संपत्ति को बचाना 

(ix) राहत सामग्री का वितरण

18. डिजास्टर मैनेजमेंट व राष्ट्रीय आपदा में एनसीसी कैडेट की योगदान के बारे में लिखो ?  ( 5 Marks )

उत्तर :-

(i) पर्यवेक्षण के तहत यातायात प्रबंधन

(ii) खोज और बचाव

(iii) प्राथमिक चिकित्सा और बचाए गए लोगों की निकासी

(iv) राहत परिसर की स्थापना और प्रशासन में मदद

(v) चिकित्सा सहायता

(vi) भोजन सामग्री वितरण

(vii) बाद में पीड़ितों के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक तथा मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करना

19. भूकंप आने पर क्या बचाव करना चाहिए ?      ( 5 ) 

उत्तर :-

(i) जब तक भूकंप के झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें

(ii) भूकंप के झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें

(iii) भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें

(iv) भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें

(v) भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं

(vi) किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें

(vii) घर के किसी कोने में चले जाएं

20. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :-  ( 10 ) 

(a) मानव निर्मित आपदाएं – 

(i) बम विस्फोट                           

(ii) अग्निकांड

(iii) ट्रैफिक दुर्घटनाएं                

(iv) आतंकवाद

(v) युद्ध 

(b) भूकंप :- पृथ्वी की सतह को हिलने को ही भूकंप कहते हैं । यह पृथ्वी के स्थल मंडल में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकंपीय तरंगों की वजह से होता है ।

21. अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है एवं उनके कार्य ?   (5)

उत्तर :-  4 भागों में –

(i) Fire Picketing Party – आग लगे अस्थान को चारों तरफ से घेर कर सुरक्षा करना 

(ii)  Fire Fighting Party – आग को बुझाने का काम करती है 

(iii) Fire Solvage Party – आग लगे स्थान से सामान तथा लोगों को बाहर निकालती है 

(iv) Reserve Party – जरूरत के मुताबिक तीनों पार्टियों की मदद करती है

22. प्राकृतिक आपदा कितने प्रकार की होती है ?  ( 5 M )

उत्तर :-   

(i) सुनामी    

(ii) जंगल में आग     

(iii) बाढ़

(iv) ज्वालामुखी फटना  

(v) भूकंप

(vi) सूखा 

23. कोरोनावायरस से बचने के तरीके क्या है ?    ( 5 M ) 

उत्तर :-

(i) बाजार से आने के बाद स्नान करें  

(ii) दूसरों से सामाजिक दूरी रखें

(iii) अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचे

(iv) खांसी या छींक आने पर अपने हाथ या रुमाल का इस्तेमाल करें

(v) कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साफ करें

(vi) अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं        

(vii) दिन में दो बार नहाएं   

(viii) गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें               

(ix) हल्दी वाला दूध पिए

(x) मास्क का इस्तेमाल करें

24. एनसीसी आपदा के समय प्रशासन की कैसे मदद कर सकती है ? ( 5 ) 

उत्तर –

(i) एक टेलीफोन एक्सचेंज में ऑपरेटरों के रूप में

(ii) अस्पतालों में नर्सों के रूप में या डॉक्टरों, नर्सों, मरीजों और अस्पताल तकनीशियनों के बीच लिंक के रूप में। वे अस्पताल के अनुशासन और सुरक्षा को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं।

(iii) प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना और संचालन में सहायता करना।

(iv) अपने कर्तव्यों को पूरा करने में नागरिक सुरक्षा वार्डन की सहायता करना।

(v) लोगों को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित करके पड़ोस के अभियान चलाना।

(vi) लोगों के मनोबल को बहाल करने के लिए गपशप और अफवाहों का प्रतिकार करें।

(vii) फंसे हुए लोगों की तलाश करना और उन्हें बचाना

(viii) नष्ट हुए ढांचे और संपत्ति को बचाना 

(ix) राहत सामग्री का वितरण

25. किन्ही तीन प्राकृतिक और तीन मानव निर्मित आपदाओं के नाम लिखिए ?  ( 5 )

उत्तर – 

प्राकृतिक आपदाएं – 

(i) भूकंप   (ii) चक्रवात   (iii) बाढ़

(iv) सुनामी   (v) सुखा                                                

मानव निर्मित आपदाएं –

(i) एक्सीडेंट   (ii) युद्ध  (iii) बम विस्फोट

(iv) आतंकवाद  (v) जातिवाद 

26. आग बुझाने के कौनकौन से तरीके हैं ?   ( 5 M )

उत्तर :-

(i) आग लगे हुए पदार्थ को छोटे-छोटे ढेर में बांट कर अलग-अलग कर दें

(ii) आग लगे ढेर पर रेत, सुखा मिट्टी, पानी डालें

(iii) यदि संभव हो तो आग लगे भाग को काटकर शेष भाग से अलग कर दे

(iv) आग के ऊपर कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़े

27. आपदा से आप क्या समझते हैं ?     ( 5 )

उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है जिसका परिणाम व्यापक मानव छती है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है ।

28. एनडीआरएफ का पूरा नाम क्या है ? इसे समझाओ ?    ( 5 ) 

उत्तर :-  

NDRF – National Disaster Response Force

National Disaster Response Force ( NDRF ) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत ‘खतरनाक आपदा’ स्थिति या आपदा के लिए विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य के लिए गठित एक भारतीय विशेष बल है । प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार में नोडल मंत्रालय गृह मंत्रालय है ।

29. भूकंप के दौरान की जाने वाली सावधानियां क्या है ?   ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब तक भूकंप के झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें

(ii) भूकंप के झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

(iii) भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

(iv) भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें।

(v) भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

(vi) किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। 

(vii) घर के किसी कोने में चले जाएं। 

(viii) कांच, खिड़की, बाहरी दरवाजे और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज से दूर रहें। 

(ix) अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें।

30. आग फैलने के कौनकौन से तरीके हैं ?   ( 5 M )

उत्तर :- आग फैलने के निम्न तरीके हैं –

(i) संबारण विधि :- मध्यस्थ वस्तु द्वारा ऊष्मा का परिवर्तन संबारण कहलाता है । जैसे धातुएं जलती नहीं है लेकिन अपनी उस्मा से आने वाली वस्तुओं को जला देती है ।

(ii) संवहन विधि – गैस या धुएं से होने वाले ताप के परिवर्तन को संवहन कहते हैं । इसी के द्वारा आग ऊपरी मंजिल गर्म हुए पहुंचने के कारण लगती है

(iii) विकिरण – विकिरण का अर्थ है मध्यस्थ साधन अर्थात वायु को तृप्त किए बिना अग्नि के स्रोत से उस्मा को परिवर्तन करती है । आग का प्रभाव बचाई जाने वाली वस्तु के बीच विकिरण पर्दा डालकर कम किया जा सकता है ।

(iv) प्रत्यक्ष ज्वलन – प्रत्यक्ष ज्वलन उपरोक्त दो या तीन घटको अर्थात संवरण विकिरण के सहयोग से होता है ।

31. प्राकृतिक आपदाएं क्या है ? ( 5 ) 

उत्तर :-  भूकंप, चक्रवात, सुनामी लहरें, बाढ़, सुखा

32. मानव निर्मित आपदाएं क्या है ? ( 5 ) 

उत्तर :-  बम विस्फोट, अग्निकांड, ट्रैफिक दुर्घटनाएं, आतंकवाद, युद्ध 

33. आग क्या है और अग्निशमन के उपकरणों के नाम लिखिए ?     (5)

उत्तर :- आग दहन सील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है जिससे उष्मा,प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पन्न होते हैं ।

Equipment / उपकरण

(a)  पानी            (b) CO2

(c) कुल्हाड़ी       (d) बेलचा

(e) फायर बीटर  (f) बाल्टी

(g) रेत               (h) फायर हुक

(i) सोडा अम्ल का उपकरण 

(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

&

(i) Fire Extinguisher    

(ii) Fire Hydrant      

(iii) Fire Blanket

(iv) Deluge Gun 

(v) Check Value       

(vi) Portable Water Tank

(vii) Skid Unit

(viii) Fog Nozzle  

(ix) Hard Suction

34. मिलान करें :-

(i) बचाव सेवा           (a) आग का पता लगाना और बुझाना 

(ii) हताहत सेवा       (b) आवश्यक साज-सामान का प्रबंध करना 

(iii) कल्याण सेवा      (c) मलवे में दबे हताहतों को निकालना 

(iv) पूर्ति सेवा           (d) हताहतों के उपचार हेतु प्रबंध करना 

(v) अग्निशमन सेवा   (e) आवास खाद्य सामग्री आदि का प्रबंध करना 

उत्तर :-

(i) — (c) , (ii) – (d) ,

(iii) — (e), (iv) — (b)

(v) — (a)

Share to your friends:

Leave a Comment