1. संचार कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर :- (a) 2
2. मैसेज को आदान प्रदान करने के लिए जो प्रोसीजर इस्तेमाल किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) कॉल
(b) मैसेज
(c) संचार
(d) ग्रुप
उत्तर :- (c) संचार
3. 3 लेटर का वह गुप्त ग्रुप जो किसी फॉरमेशन या यूनिट की पहचान को छुपाता है, उसे ……….. कहते हैं ?
(a) Appartment Code
(b) Code Sign
(c) Phonetic Language
(d) Secret Code
उत्तर :- (b) Code Sign
4. R.T प्रोसीजर का अर्थ क्या होता है ?
(a) Radio Telephony
(b) Radio Telephone
(c) Red Telephone
(d) Radio Television
उत्तर :- (a) Radio Telephony
5. A.I का पूरा रूप क्या है ?
(a) Aircraft Intelligence
(b) Artificial Intelligent
(c) Artificial Intelligence
(d) Airforce Intelligence
– (c) Artificial Intelligence
6. कंप्यूटर कैसा यंत्र है ?
(a) Chargeable
(b) Electronic
(c) Alphabetic
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) Electronic
7. कॉल कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2 प्रकार का
(b) 5 प्रकार का
(c) 6 प्रकार का
(d) 3 प्रकार का
उत्तर :- (d) 3 प्रकार का
8. रेडियो संचार दो प्रकार से किया जाता है ……….. और ……….. ।
(a) ओपेन और क्लोज
(b) रेडियो और लाइन
(c) नेट रेडियो और रेडियो रिले
(d) चेतावनी और कार्यकारी
उत्तर :- (c) नेट रेडियो और रेडियो रिले
9. सेलफोन जिसे हम ……….. फोन के नाम से भी जानते हैं ?
(a) मोबाइल फोन
(b) टेलिफोन
(c) माइक्रोफोन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) मोबाइल फोन
10. किसी भी संगठन में मुख्य कितने प्रकार के सूचना तंत्र की आवश्यकता होती है ?
(a) 2 प्रकार की
(b) 3 प्रकार की
(c) 4 प्रकार की
(d) 5 प्रकार की
उत्तर :- (c) 4 प्रकार की
11. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीक का नया साधन नहीं है ?
(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) ईमेल
(d) टेलीफोन
उत्तर :- (d) टेलीफोन
12. आर. टी. प्रोसीजर के सिद्धांत BASS में B का क्या अर्थ है ?
(a) Brave
(b) Bravity
(c) Bravo
(d) Blood
उत्तर :- (b) Bravity
13. इंटरनेट में लगभग 100 देशों की कितनी नेटवर्क प्रणालियां जुड़ी है ?
(a) 31000 देशों की
(b) 30000 देशों की
(c) 35000 देशों की
(d) 3000 देशों की
उत्तर :- (a) 31000 देशों की
14. Motorola Set में और वॉकी-टॉकी में कितना चैनल होता है ?
(a) 6
(b) 16
(c) 5
(d) 20
उत्तर :- (b) 16