Armed Forces NCC Objective Questions and Answers A, B & C Certificate Exam 2022-2023

1. भारतीय सेना के प्रमुख कौन होते है ? 

(a) रक्षा मंत्री

(b) जनरल

(c) सी. डी. एस.

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर :- (b) जनरल

2. सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं ? 

(a) प्रधानमंत्री

(b) सी. डी. एस.

(c) जनरल

(d) राष्ट्रपति

उत्तर :- (d) राष्ट्रपति

3. सेना मुख्यालय किस जगह स्थित है ? 

(a) दिल्ली में

(b) कोलकाता में

(c) जयपुर में

(d) लखनऊ में

उत्तर :- (a) दिल्ली में

4. भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ……….. है ? 

(a) रक्षा मंत्री

(b) जनरल

(c) सी. डी. एस.

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर :- (b) जनरल

5. भारतीय सैन्य अकादमी किस जगह स्थित है ? 

(a) पुणे में

(b) दिल्ली में

(c) देहरादून में

(d) पटना में

उत्तर :- (c) देहरादून में

6. भारतीय सेना के कितने अंग हैं ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 4

उत्तर :- (a) 3

7. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) सी. डी. एस.

(c) जनरल

(d) राष्ट्रपति

उत्तर :- (d) राष्ट्रपति

8. नेशनल डिफेंस एकेडमी किस जगह स्थित में है ?

(a) पुणे में

(b) दिल्ली में

(c) देहरादून में

(d) पटना में

उत्तर :- (a) पुणे

9. सेना में वरिष्ठ जे. सी. ओ. किस Rank के होते हैं ?

(a) जनरल

(b) मेजर

(c) सूबेदार मेजर

(d) कर्नल

उत्तर :- (c) सूबेदार मेजर

10. भारतीय सेना में कितने कमांड है ?

(a) 7

(b) 15

(c) 8

(d) 12

 उत्तर :- (a) 7

11. सेना में बटालियन कमांडर किस रैंक के होते हैं ?

(a) जनरल

(b) मेजर

(c) सूबेदार मेजर

(d) कर्नल

 उत्तर :- (d) कर्नल

12. AMC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Army Medical Core

(b) Army Medical Corps

(c) Armed Medical Corps

(d) Army Medical Crops

– (b) Army Medical Corps

13. RVC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Remount Veterinary Corps

(b) Remount and Veterinarian Corps

(c) Remount and Veterinary Core

(d) Remount and Veterinary Corps

– (d) Remount and Veterinary Corps

14. EME का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Electrical & Mechanical Engineer

(b) Electrical Mechanical Engineer

(c) Electrical & Mechanical Engineering

(d) Electric & Mechanical Engineer

– (a) Electrical & Mechanical Engineer

15. AEC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Army Education Crops

(b) Army Educational Corps

(c) Army Education Corps

(d) Army Education Core

– (c) Army Education Corps

16. ASC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Army Service Core

(b) Army Service Corps

(c) Army Service Crops

(d) Army Selection Corps

– (b) Army Service Corps

17. युद्ध के दौरान सर्वोच्च बहादुर पुरस्कार कौन सा है ?

(a) महावीर चक्र

(b) अशोक चक्र

(c) शौर्य चक्र

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (d) परमवीर चक्र

18. शांति के समय उच्चतम बलिदान पुरस्कार कौन सा है ? 

(a) महावीर चक्र

(b) अशोक चक्र

(c) शौर्य चक्र

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (b) अशोक चक्र

19. भारतीय सेना को कितने कमांड में विभाजित किया गया है ?

(a) 7 कमांड में

(b) 2 कमांड में

(c) 6 कमांड में

(d) 3 कमांड में

उत्तर :- (a) 7 कमांड में 

20. ASC, AMC, AOC, AEC आदि कैसी सेनाएं है ?

(a) Fighting

(b) Supporting

(c) Both A and B

(d) None of these

उत्तर :- (b) Supporting 

21. ADC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Aide-de-campus

(b) Aide-de-camp

(c) Aid-de-camp

(d) Add-device-camp

– (b) Aide-de-camp

22. GR का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Ground Reference

(b) Grid Referred

(c) Group Reference

(d) Grid Reference

– (d) Grid Reference

23. RR का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Rastriya Rifle

(b) Rastra Rifle

(c) Rastriya Rifleman

(d) Rastrawadi Rifle

– (a) Rastriya Rifle

24. शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक कौन सा है ।    

(a) महावीर चक्र

(b) अशोक चक्र

(c) शौर्य चक्र

(d) परमवीर चक्र

– (b) अशोक चक्र

25. ANO का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Associate NCC Office

(b) Associate NCC Officer

(c) Association NCC Officer

(d) Associate NCC Official

– (b) Associate NCC Officer

26. GCI का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Girl’s Cadet Instrument

(b) Girl’s Cadet’s Instructor

(c) Girl’s Cadet Inspector

(d) Girl’s Cadet Instructor

– (d) Girl’s Cadet Instructor

27. NDA का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Defence Academy

(b) Nation Defence Academy

(c) National Defend Academy

(d) National Defence Academic

– (a) National Defence Academy

28. सेंट्रल कमांड का मुख्यालय किस जगह स्थित है ?

(a) शिमला में

(b) जयपुर में

(c) लखनऊ में

(d) उधमपुर में

उत्तर :- (c) लखनऊ में 

29. आर्मी हेड क्वार्टर किस जगह स्थित में है ?

(a) कोलकाता में

(b) दिल्ली में

(c) पटना में

(d) रांची में

उत्तर :- (b) दिल्ली में 

30. पैदल सेना की सबसे छोटी इकाई क्या है ?

(a) प्लाटून

(b) नेविगेशन पार्टी

(c) सेक्शन

(d) बटालियन

उत्तर :- (c) सेक्सन 

31.  भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय किस जगह में स्थित है ? 

(a) कोलकाता में

(b) दिल्ली में

(c) पटना में

(d) रांची में

उत्तर – (a) कोलकाता में

32. भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय किस जगह में स्थित है ? 

(a) कोचीन में

(b) दिल्ली में

(c) मुंबई में

(d) गुजरात में

उत्तर – (c) मुंबई में

33. पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस क्या-क्या होती है ? 

(a) Fire & Move

(b) Fire & Attack

(c) Attack & Move

(d) All of these

उत्तर – (a) Fire & Move

34. भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम क्या है ? 

(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(b) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

(c) श्री राजनाथ सिंह

(d) जनरल मनोज पांडे

उत्तर – (d) जनरल मनोज पांडे

35. भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में कौन सी पद होता है ?

(a) एयर मार्शल

(b) ग्रुप कैप्टन

(c) विंग कमांडर

(d) एयर कमोडोर

उत्तर – (b) ग्रुप कैप्टन 

36. दुश्मन से लड़ते हुए साहस के प्रदर्शन के लिए कौन-सा उच्चतम पुरस्कार दिया जाता है ? 

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) शौर्य चक्र

– (a) परमवीर चक्र  

37. बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत पाक युद्ध कब सन् में हुआ था ? 

(a) 1947 में

(b) 1965 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

– (c) 1971 में

38. पैदल सेना की एक सेक्शन को ………… और ………… ग्रुप में बांटा जाता है ? 

(a) असाल्ट और सपोर्ट

(b) ओपन और क्लोज

(c) मौके का और तैयारी का

(d) इनमें से सभी

– (a) असाल्ट और सपोर्ट ग्रुप में

39. भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे ? 

(a) जनरल के. एम. करिअप्पा

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) जनरल सैम मानेकशॉ

(d) जनरल बिपिन रावत

– (c) जनरल सैम मानेकशॉ

40. आर्मी का मेजर जनरल नौसेना के किस अधिकारी के बराबर होता है ? 

(a) एडमिरल के

(b) कमोडोर के

(c) लेफ्टिनेंट कमांडर के

(d) रीयर एडमिरल के

– (d) रीयर एडमिरल के

41. इन्फेंट्री सेक्शन को कितने ग्रुपों में बांटा गया है ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 8

– (b) 2 ( असाल्ट ग्रुप और सपोर्ट ग्रुप ) 

42. एलएमजी ग्रुप में कितने जवान होते हैं ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 8

– (b) 2

43. भारतीय सेना का उत्तरी कमान किस जगह में स्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) कोलकाता में

(c) जयपुर में

(d) उधमपुर में

– (d) उधमपुर में 

44. नौसेना दिवस कितने तारीख को मनाया जाता है ?   

(a) 15 जनवरी को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 26 जनवरी को

– (b) 4 दिसंबर को 

45. कोर, डिवीजन और ब्रिगेड को कौन सा फोर्स कहते हैं ? 

(a) आर्मी

(b) नेवी

(c) मिलिट्री

(d) एयरफोर्स

– (c) मिलिट्री

46. नौसेना में सेलर रैंक, सेना के ……….. रैंक के बराबर होते हैं ? 

(a) नायक

(b) कर्नल

(c) सूबेदार नायक

(d) मेजर

– (a) नायक

47. नौसेना का दक्षिणी कमांड किस जगह में स्थित है ?   

(a) मुंबई में

(b) गुजरात में

(c) ओडिशा में

(d) कोचीन में

– (d) कोचीन में

48. पहला PVC किस वर्ष में दिया गया ?   

(a) 1977 में

(b) 1949 में

(c) 1947 में

(d) 1988 में

– (c) 1947 में 

49. IAF का पूरा नाम ……….. है ?   

(a) India Air Force

(b) Indian Air Force

(c) Indian Air Form

(d) Indian Airlines Force

– (b) Indian Air Force

50. DSC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Defence Service Core

(b) Defence Service Crops

(c) Defend Service Corps

(d) Defence Service Corps

– (d) Defence Service Corps

51. हमारे रक्षा मंत्री का नाम ……….. है ? 

(a) श्री राजनाथ सिंह

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) नरेंद्र मोदी

(d) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

उत्तर :- (a) श्री राजनाथ सिंह  ( Search )

52. NCC ने कब अशोक चक्र हासिल किया था ?     

(a) 1857 में

(b) 1947 में

(c) 1965 में

(d) 1988 में

उत्तर :- (c) 1965 में   

53. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1947 में

(b) 1965 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

उत्तर :- (d) 1999 में

54. लड़ाई के दौरान का उच्च पदक है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) शौर्य चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र

55. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?

(a) 2 जवान

(b) 120 जवान

(c) 10 जवान

(d) 70 जवान

उत्तर :- (c) 10 जवान

56. INS कावेरी क्या है ?

(a) पनडु्बी

(b) हेलीकॉप्टर

(c) जहाज

(d) फाइटर जेट

उत्तर :- (a) पनडु्बी 

57. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना के रैंक क्या है ?

(a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

(b) सी. डी. एस.

(c) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

(d) जनरल

उत्तर :- (a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

58. फील्ड मार्शल के समतुल्य वायु सेना के रैंक क्या है ?

(a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

(b) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

(c) जनरल

(d) सी. डी. एस.

उत्तर :- (b) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

59. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ? 

(a) भारत चीन युद्ध 1962 में

(b) भारत पाक युद्ध 1965 में

(c) भारत पाक युद्ध 1999 में

(d) भारत पाक युद्ध 1971 में

उत्तर :- (d) भारत-पाक युद्ध 1971 में

60. M & C ब्रांच क्या होता है ?

(a) Miscellaneous

(b) Sports

(c) Rifle

(d) Ammunition

उत्तर :- (a) Miscellaneous

61. भारतीय सेना के ऑपरेशनल कमांड कितने है ?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 2

उत्तर :- (b) 5

62. सेना का प्रशिक्षण कमांड मुख्यालय कहां है ?

(a) शिमला में

(b) लखनऊ में

(c) दिल्ली में

(d) जयपुर में

उत्तर :- (a) शिमला में

63. पृथ्वी क्या है ?

(a) टैंक फाइटर

(b) जेट

(c) बम

(d) मिसाइल

उत्तर :- (d) मिसाइल 

64. भारतीय सेना में युद्ध सेवा मेडल कब शुरू किया गया था ?

(a) 1947 में

(b) 1977 में

(c) 1980 में

(d) 1988 में

उत्तर :- (c) 1980 में 

65. महावीर चक्र वीरता का कौन-सा पदक है ?

(a) चौथा

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) पहला

उत्तर :- (b) द्वितीय

66. त्रिशूल कहां मार करने वाली मिसाइल है ?

(a) हवा में

(b) पानी में

(c) जमीन में

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) हवा में

67. सेक्शन में ब्रेन वन के पास भरी एलजी की कितनी मैगजीन होती है ?

(a) 2

(b) 10

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (d) 5

68. इन्फेंट्री बटालियन में कितनी राइफल कंपनी होती है ?

(a) 2

(b) 10

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (c) 4

69. इन्फेंट्री में प्लाटून कमांडर किस रैंक का होता है ?

(a) JCO

(b) Colonel

(c) Major

(d) General

उत्तर :- (a) JCO

Leave a Comment