1. आप NCC क्यों लेना चाहते हैं ?
उत्तर :-
(i) हमें देश की सेवा करने का मौका मिलता है
(ii) सेना भर्ती प्रक्रिया में छूट मिलती है
(iii) हमें अनुशासन में रहना सिखाया जाता है
(iv) समय के पाबंद रहना सिखाया जाता है
(v) कठिन परिस्थितियों का सामना करना सिखाया जाता है
(vi) सेना की बेसिक ट्रेनिंग सिखने को मिलती है
2. NCC का फुल फॉर्म लिखें :-
उत्तर :- National Cadet Corps
3. NCC की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर :- 16 July 1948 को
4. NCC के प्रथम निदेशक कौन थे ?
उत्तर :- कर्नल जी. जी. बैबूर
5. एनसीसी का Moto क्या है ?
उत्तर :- एकता और अनुशासन
6. NCC में कौन-कौन सी रैंक होती है ?
उत्तर :-
(i) लांस कारपोरल – L.Cpl
(ii) कारपोरल – Cpl.
(iii) सार्जेंट – Sgt.
(iv) अंडर ऑफिसर – U.O
(v) सीनियर अंडर ऑफिसर – S.U.O
7. एनसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर :- नई दिल्ली
8. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?
उत्तर :- जनरल
9. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं ?
उत्तर :- सिपाही
10. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं और कौन-कौन ?
उत्तर :- तीन रंग
(i) लाल रंग – Army को
(ii) गहरा नीला – Navy को
(iii) हल्का नीला – Air Force को
11. एनसीसी में कितनी विंग होती है और कौन-कौन ?
उत्तर :- 3 विंग
(i) आर्मी विंग
(ii) नवल विंग
(iii) एयर विंग
12. एनसीसी में कितने निदेशालय हैं ?
13. एनसीसी के D.G कौन है ?
उत्तर :- लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिर पाल सिंह
14. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?
15. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?
उत्तर :- डिफेंस
16. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- Cadets
17. एनसीसी का यूनिफॉर्म क्या है ?
उत्तर :- khaki uniform
18. भारत में एनसीसी के कुल कितने बटालियन है ?
उत्तर :- 837 बटालियन ( Search on Google )
19. कॉलेज में एनसीसी में जाने की उम्र कितनी होती है ?
उत्तर :- 16 से 24 वर्ष
20. एनसीसी के क्या-क्या फायदे हैं ?
उत्तर :-
(i) IMA में 64 सीट आरक्षित है, जो एसएसबी के Through होता है
(ii) OTA चेन्नई में 100 सीट आरक्षित है
(ii) Special Entry में Written Test नहीं होता, डायरेक्ट SSB Interview में शामिल होने का मौका मिलता है
(iv) 10% सीटें आरक्षित है एयर फोर्स में बोनस अंक मिलते हैं
(v) राज्य सरकार की स्टेट गवर्नमेंट की बहुत सारी नौकरियों में छूट मिलती है
(vi) बहुत सारी इंडस्ट्री में छूट मिलती है
(vii) Army और Para Military Forces में छूट मिलती है
(viii) GCI vacancy for Girl Cadets
21. एनसीसी में एक्टिविटीज के लिए कौन जिम्मेदार है ?
उत्तर :- ANO ( Associate NCC Officer )
22. डीजी एनसीसी का रैंक क्या है?
उत्तर :- लेफ्टिनेंट जनरल
23. वर्तमान में एनसीसी कैडेटों की स्वीकृत संख्या कितनी है?
उत्तर :- 13 लाख
24. एनसीसी का उद्देश्य लिखो ?
उत्तर :-
(i) देश के युवाओं के का चरित्र विकास करना
(ii) भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता के दृष्टिकोण का विकास करना
(iii) साहसिक अभियानों में रुचि पैदा करना
(iv) खेल भावना और नि:स्वार्थ सेवा भाव का विकास करना
(v) देश सेवा के लिए एक युवा बल तैयार करना
25. एनसीसी का आदर्श वाक्य क्या है?
उत्तर :- एकता एवं अनुशासन
26. एनसीसी का एयर विंग किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
उत्तर :- 1950
27. एनसीसी की नौसेना विंग किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर :- 1952
28. एनसीसी का गर्ल्स डिवीजन किस वर्ष स्थापित हुआ?
उत्तर :- 1949
29. एनसीसी के जनक कौन हैं?
उत्तर :- पं. हृदयनाथ कुंजरू
30. हर साल आरडीसी कैंप आयोजित किया जाता है
उत्तर :- नई दिल्ली
31. एनसीसी कंपनी के एक वरिष्ठ प्रभाग में कैडेट कैसे हो सकते हैं?
उत्तर :- 160
32. एक JW ट्रूप्स में कितने कैडेट होते हैं?
उत्तर :- 100
33. जूनियर विंग में शामिल होने के लिए आयु वर्ग क्या है?
उत्तर :- 13 से 15
34. Who is the head of NCC Battalion ?
उत्तर :- Commanding Officer