Adventure Activities NCC Objective Questions and Answers A, B & C Certificate Exam 2022-2023

1. पैरासेलिंग में कितनी रस्सियों की जरूरत है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 3

उत्तर :- (c) 2 

2. पैरा जंप में किस डिवीजन के कैडेट हिस्सा लेते हैं ?

(a) जुनियर डिवीजन के 

(b) सीनियर डिवीजन के

(c) दोनों डिवीजन के

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) सीनियर डिवीजन के 

3. ……… दार्जिलिंग में कैडेटों के लिए पर्वतारोहण हेतु पाठ्यक्रम चलता है ?

(a) HMI

(b) NIM

(c) MAS

(d) All of these

उत्तर :- (a) HMI

4. स्लीदरिंग में कैडेट ……… से रस्सी द्वारा सरकने का प्रदर्शन करते हैं ?

(a) पहाड़ से

(b) छत से

(c) लिफ्ट से

(d) हेलीकॉप्टर से

उत्तर :- (d) हेलीकॉप्टर से

5. मोटरसाइकिल अभियान में कैडेट रोज कितना से कितना Km. चलते हैं ?

(a) 50 से 100 Km.

(b) 100 से 200 Km.

(c) 200 से 300 Km.

(d) 100 से 300 Km.

उत्तर :- (b) 100 से 200 Km.

6. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट कहां स्थित है ?

(a) उत्तराखंड में

(b) मनाली में

(c) दार्जिलिंग में

(d) शिमला में

उत्तर :- (c) दार्जिलिंग में 

7. ट्रैकिंग कैंप में क्या करना होता है ?

(a) पैदल चलना होता है

(b) रस्सी से कूदना होता है

(c) पानी में तैरना होता है

(d) ग्राउंड में दौड़ना होता है

उत्तर :- (a) पैदल चलना होता है 

8. पैरा जंपिंग की सुविधाएं किस शहर में है ?

(a) दिल्ली में

(b) लखनऊ में

(c) कोलकाता में

(d) आगरा में

उत्तर :- (d) आगरा में 

9. स्लीदरिंग में कैडेट्स को किसके द्वारा सरकने का अभ्यास कराया जाता है ?

(a) पाराशूट के द्वारा

(b) रस्सी के द्वारा

(c) तार के द्वारा

(d) पाइप के द्वारा

उत्तर :- (b) रस्सी के द्वारा

Leave a Comment