NCC New Bharti Objective Model Paper with Questions and Answers in Hindi-5

    NCC न्यू भर्ती Exam

Objective Model Paper – 5

1. एनसीसी का Headquarter कहां है ?

(a) लखनऊ में 

(b) पटना में 

(c) शिमला में 

(d) दिल्ली में 

    – (d) दिल्ली में 

2. एनसीसी के डीजी कौन है ?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल तरूण कुमार ऐच

(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(c) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिर पाल सिंह

(d) श्री राजनाथ सिंह 

 – (c) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिर पाल सिंह      ( Search on Google )

3. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?

(a) कैप्टन

(b) सिपाही

(c) फील्ड मार्शल

(d) जनरल

उत्तर :- (d) जनरल    

4. Water का फार्मूला लिखो :-

(a) HO

(b) H3O

(c) O2H

(d) H2O 

    – (d) H2O

5. पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई थी ?

(a) 14 जनवरी 1761 को

(b) 21 अप्रैल 1526 को

(c) 5 नवंबर 1556 को

(d) 22 अक्टूबर 1764 को 

    – (b) 21 April 1526 को

6. मच्छरों द्वारा ………. और ………. रोग फैलते हैं ?

(a) डेंगू, मलेरिया

(b) डेंगू, रेबीज

(c) प्लेग, मलेरिया

(d) प्लेग, रेबीज 

    – (a) डेंगू ,मलेरिया

7. RTI का Full Form लिखें :-

(a) Right to infrastructure

(b) Raid To Information

(c) Right To Uniform

(d) Right To Information

उत्तर – (d) Right To Information

8. ………. को मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं ?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद को

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल को

(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद को

(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 

    – (d) डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को 

9. विश्व में कितने महासागर है

(a) चार महासागर

(b) पांच महासागर

(c) छ: महासागर

(d) सात महासागर 

– (b) पांच महासागर

10. न्यूट्रॉन की खोज किसने किया था ?

(a) न्यूटन ने

(b) रदरफोर्ड ने

(c) जेम्स चैडविक ने

(d) आइंस्टीन ने 

    – (c) जेम्स चैडविक ने

11. सुनील गावस्कर ……… खेल के खिलाड़ी थे ?

(a) क्रिकेट के

(b) फुटबॉल के

(c) हॉकी के

(d) बैडमिंटन के 

    – (a) क्रिकेट 

12. किसी आयत को आधा करके फिर दोगुना किया जाए तो उसमें क्या परिवर्तन होगा ?

(a) दोगुना ही रहेगा

(b) 3 गुना हो जाएगा

(c) 4 गुना हो जाएगा

(d) कोई परिवर्तन नहीं होगा

– (d) कोई परिवर्तन नहीं होगा

13. श्रीलंका का पुराना नाम लिखो :-

(a) श्रीलंका

(b) लंका

(c) सिलिकॉन

(d) सीलोन 

    – (d) सीलोन 

14. भारत के युद्ध कालीन सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ………. है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) शौर्य चक्र

(d) अशोक चक्र 

    – (a) परमवीर चक्र 

15. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ?

(a) ह्रदय

(b) फेफड़ा

(c) यकृत

(d) रीढ़

  – (c) यकृत     ( लीवर )

16. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक कौन था ?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) मोहम्मद बिन कासिम

(c) सिकंदर

(d) नेपोलियन 

  – (b) मोहम्मद बिन कासिम

17. विश्व का सबसे प्राचीन धर्म कौनसा है ?

(a) हिंदू

(b) मुस्लिम

(c) सिख

(d) ईसाई 

  – (a) हिंदू 

18. विश्व का सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है ?

(a) भूटान

(b) बांग्लादेश

(c) वेटिकन सिटी

(d) पाकिस्तान 

  – (c) वेटिकन सिटी 

19. सरदार बल्लभ भाई पटेल को ………. कहते हैं ?

(a) शांति पुरुष

(b) भारत का नेपोलियन

(c) बापू

(d) लौह पुरुष 

   – (d) लौह पुरुष 

20. सबसे विषैली मछली कौन सी है ?

(a) स्टोन फिश

(b) सार्क

(c) डॉल्फिन

(d) टाइगर शार्क 

  – (a) स्टोन फिश 

21. भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है ?

(a) जवाहर सुरंग

(b) T-49 सुरंग

(c) नैशारी सुरंग

(d) देबारी सुरंग 

  – (b) T-49 सुरंग

22. महात्मा बुध का जन्म कब हुआ था ?

(a) 565 ईसवी पूर्व

(b) 567 ईसवी पूर्व

(c) 563 ईसवी पूर्व

(d) 568 ईसवी पूर्व 

  – (c) 563 ईसवी पूर्व 

23. गांधी जी को किसने मारा था ?

(a) चंद्रशेखर आजाद ने

(b) नाथूराम गोडसे ने

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) भगत सिंह ने  

   – (b) नाथूराम गोडसे ने 

24. महात्मा बुध का जन्म कहां हुआ था ?

(a) लुंबिनी, नेपाल में

(b) बोधगया, बिहार में

(c) रांची, झारखंड में

(d) जयपुर, राजस्थान में 

– (a) लुंबिनी, नेपाल में

25. Air Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1948 में

(b) 1950 में

(c) 1952 में

(d) 1954 में 

  – (b) 1950 में 

26. जम्मू कश्मीर से धारा 370 कब हटाई गई ?

(a) 5 अगस्त 2019 को

(b) 7 अगस्त 2019 को

(c) 5 अगस्त 2020 को

(d) 7 अगस्त 2020 को 

   – (a) 5 अगस्त 2019 को 

27. गांधी जी का समाधि स्थल कहां है ?

(a) आगरा, उत्तर प्रदेश

(b) राजघाट, दिल्ली

(c) जयपुर, राजस्थान

(d) पटना, बिहार 

    – (b) राजघाट, दिल्ली 

28. राम मंदिर कहां स्थित है ?

(a) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(c) अयोध्या, उत्तर प्रदेश

(d) आगरा, उत्तर प्रदेश  

    – (c) अयोध्या , उत्तर प्रदेश में 

29. हरियाणा की राजधानी लिखो ?

(a) जयपुर

(b) पटना

(c) देहरादून

(d) चंडीगढ़ 

   – (d) चंडीगढ़ 

30. मैक मोहन लाइन किन दो देशों के बीच स्थित है ?

(a) भारत और चीन के बीच

(b) भारत और पाकिस्तान के बीच

(c) भारत और नेपाल के बीच

(d) भारत और श्रीलंका के बीच 

  – (a) भारत और चीन के बीच 

31. काकोरी कांड कब हुआ था ?

(a) 8 मई 1933 को

(b) 1 अगस्त 1920 को

(c) 9 अगस्त 1925 को

(d) 9 अगस्त 1942 को 

  – (c) 9 अगस्त 1925 को 

32. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल कितने पदक जीते ?

(a) 7 पदक

(b) 19 पदक

(c) 7 पदक

(d) 10 पदक 

  – (b) 19 पदक 

33. उत्तराखंड की राजधानी कहां है ?

(a) लखनऊ

(b) रांची

(c) देहरादून

(d) शिमला 

  – (c) देहरादून 

34. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह पर कौनसा जानवर है ?

(a) शेर

(b) बाघ

(c) चिता

(d) कंगारू 

  – (b) बाघ 

35. भारत में सर्वप्रथम कंप्यूटर कहां लगाया गया था ?

(a) कोलकाता में

(b) दार्जिलिंग में

(c) दिल्ली में

(d) जयपुर में 

    – (a) कोलकाता में 

36. कोरोनावायरस का टीका लगाने वाली पहली महिला का नाम लिखो ?

(a) श्रीमती इंदिरा गांधी

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) श्रीमती सरोजनी नायडू

(d) मार्गेट कीनन 

    – (d) मार्गेट कीनन

37.  32 : 8 :: 36 : ……… ?

(a) 12

(b) 8

(c) 9

(d) 18

    – (c) 9

38. C माता है A और B कि, यदि D पति है B का तो C कौन है D कि ?

(a) सास

(b) मौसी

(c) पत्नी

(d) बहन 

    – (a) सास 

39. एक मेज जिसकी कीमत ₹150 है, 10% हानि पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य कितना होगा ?

(a) ₹235

(b) ₹135

(c) ₹125

(d) ₹225 

    – (b) ₹135 

40. दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन है

(a) शीला दीक्षित

(b) सुषमा स्वराज

(c) मदन लाल खुराना

(d) अरविंद केजरीवाल 

    – (d) अरविंद केजरीवाल     ( Search on Google )

Contact me  :-     On Instagram

Best Of Luck

Jai Hind

Share to your friends:

Leave a Comment